Kisan Mahapanchayat Live: दिल्ली के रामलीला मैदान में किसानों ने केंद्र के खिलाफ लगाए नारे, डीएनडी पर बढ़ा ट्रैफिक का दबाव
संयुक्त किसान मोर्चा आज गुरुवार को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर कानून सहित किसानों की कई मांगों को लेकर केंद्र सरकार पर दबाव बनाने के लिए नई दिल्ली के Ramlila Maidan में Kisan Mahapanchayat का आयोजन कर रहा है। इसके चलते आज दिल्ली-एनसीआर में कई सड़कों पर जाम की स्थिति बन सकती है।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली के रामलीला मैदान में गुरुवार को किसानों की महापंचायत होने जा रही है, तो दूसरी तरफ जेएलएन स्टेडियम में पीएनबी के कार्यक्रम में 60,000 लोगों के शामिल होने की संभावना है। यातायात की व्यवस्था ना चरमराए, इसलिए दिल्ली यातायात पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। कई रास्तों को डायवर्ट किया है।
Kisan Mahapanchayat Live: किसानों ने केंद्र के खिलाफ लगाए नारे
दिल्ली के रामलीला मैदान में आज अपनी मांगों लेकर जुटे किसानों ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारे लगाकर विरोध दर्ज कराया है। साथ ही सरकार से एमएसपी पर जल्द से जल्द कानून लाने की मांग की है।
Farmers Protest Live: दिल्ली और नोएडा पुलिस कर रही वाहनों की जांच
बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस एवं नोएडा पुलिस द्वारा सिर्फ कार के जरिए दिल्ली जाने वालों को अनुमति मिली। जिस कारण नोएडा से दिल्ली बॉर्डर लगने वाले मार्ग पर यातायात दबाव बढ़ा रहा। नोएडा से दिल्ली जाने वाले वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि ट्रैफिक का डाई वर्जन करने की जरूरत नहीं पड़ी।
Farmers Protest Live: डीएनडी पर ट्रैफिक का दबाव
दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित महा पंचायत में नोएडा से भी बड़ी संख्या किसान दिल्ली पहुंची। इस कारण नोएडा, ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के अलावा चिल्ला बॉर्डर, डीएनडी पर यातायात का दबाव रहा। सुबह सात बजे से लेकर 11 बजे के बीच ट्रैफिक का दबाव रहा।
Farmers Protest Live: किसान क्यों विरोध कर रहे हैं?
किसान अपनी फसलों के लिए एमएसपी को कानूनी दर्जा सुनिश्चित करने वाले कानून की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके अतिरिक्त, वे एमएसपी, किसानों और कृषि श्रमिकों के लिए पेंशन और कृषि ऋणों की माफी के लिए स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू करने की मांग कर रहे हैं।
Farmers Protest Live: वाहनों की 3 किमी लंबी लाइन
दिल्ली के ताजपुर मोड़ से लेकर सोनीपत के जाटी मोड़ कुंडली तक वाहनों की 3 किमी लंबी लाइन, रेंग रेंग कर निकल रहे है वाहन। एनएच 44 की केवल एक ही लेन खुली हुई है।
Farmers Protest Live: कुंडली बॉर्डर पर भीषण जाम
किसानों की आज रामलीला मैदान में महापंचायत है। इसे लेकर कुंडली बॉर्डर पर किसानों के वाहनों की जांच के बाद दिल्ली में प्रवेश दिया जा रहा है। इससे कुंडली बॉर्डर पर भीषण जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई है।
Kisan Mahapanchayat Live: किसानों के वाहन की डिटेल दर्ज करने के बाद दिल्ली में प्रवेश
रामलीला मैदान में बृहस्पतिवार को प्रस्तावित महापंचायत में शामिल होने के लिए पंजाब और हरियाणा से आ रहे किसानों को दिल्ली में वाहनों की जांच के बाद प्रवेश दिया जा रहा है। वहीं, सिंघु बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस किसानों के वाहनों की डिटेल अपने रजिस्टर में दर्ज कर रही है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुबह आठ बजे से किसानों के लगभग 400 छोटे-बड़े वाहनों को दिल्ली में प्रवेश दिया गया है। सिंघु बॉर्डर पर हालात सामान्य हैं और वाहनों की आवाजाही सुचारू रूप से चल रही है। बॉर्डर पर आम दिनों की अपेक्षा आज पुलिस बल की संख्या ज्यादा नजर आ रही है।
Farmers Protest Live: गाड़ियों की जांच के बाद मिल रही दिल्ली में एंट्री
यूपी गेट पर दिल्ली जाने वाले किसानों की गाड़ियों को जांच करने के बाद ही दिल्ली में प्रवेश करने दिया जा रहा है।
Kisan Mahapanchayat Live: महापंचायत को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम
दिल्ली में किसान महापंचायत को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कड़े इंतजाम किए गए हैं। इस संबंध में पुलिस उपायुक्त देवेश कुमार ने बताया कि किसानों ने कल से (दिल्ली आना) शुरू कर दिया था। हमने उन्हें व्यवस्थित आवाजाही और सहायता के लिए बसें उपलब्ध कराईं। साथ ही हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है।
#WATCH | On security arrangements for the Kisan Mahapanchayat, Deputy Commissioner of Police, Devesh Kumar Mahla says, "They (farmers) had started coming (to Delhi) from yesterday. We provided them buses for orderly movement & assistance..." pic.twitter.com/0MmfqdZRsX
— ANI (@ANI) March 14, 2024
Farmers Protest Live: यूपी गेट पर रुके किसानों को पुलिस ने भेजा दिल्ली
यूपी गेट पर दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर रुके किसानों को पुलिस ने दिल्ली भेज दिया है। अब दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे एवं राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 9 के ऊपर किसी भी किसान की गाड़ी को रुकने नहीं दिया जा रहा है।
Farmers Protest Live: हापुड़ से महापंचायत में शामिल होने आ रहे किसानों को पुलिस ने रोका
भारतीय किसान यूनियन संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर बृहस्पतिवार को दिन निकलते ही किसान ट्रैक्टर ट्रॉली व निजी वाहनों से दिल्ली जाने के लिए रवाना होने लगे। किसान दिल्ली रामलीला मैदान में आयोजित हो रही महापंचायत में शामिल होने जा रहे थे। इतना ही नहीं बुधवार रात पुलिस ने कई किसान नेताओं को अलग-अलग स्थान पर नजर बंद कर दिया। किसानों को रोकने के लिए हाईवे से लेकर टोल प्लाजा समेत अन्य स्थानों पर पुलिस बल तैनात है। शांतिपूर्ण ढंग से पुलिस किसानों को रोककर वापस लौटा रही है।
Farmers Protest Live: दिल्ली पुलिस ने किए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम
महापंचायत के लिए दिल्ली पुलिस ने व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की है। दिल्ली पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को कहा कि इससे 14 मार्च को ट्रैफिक जाम हो सकता है। पुलिस ने किसानों को 14 मार्च को रामलीला मैदान में महापंचायत आयोजित करने और नगर निगम में प्रशासन के सहयोग से पार्किंग स्थान और पानी, शौचालय और एम्बुलेंस जैसी अन्य बुनियादी सुविधाओं की व्यवस्था करने के लिए एनओसी दे दी है।
Kisan Mahapanchayat Live: नोएडा में लागू रहेगा डायवर्जन
नोएडा में किसानों द्वारा अपनी मांग को लेकर गुरुवार को धरना प्रदर्शन किया जाना प्रस्तावित है। इस कारण गौतमबुद्धनगर से दिल्ली सीमा लगने वाले सभी बॉर्डर पर बैरियर लगाकर दिल्ली पुलिस एवं नोएडा पुलिस द्वारा सघन चेकिंग की जा रही है। जिस कारण नोएडा से दिल्ली बॉर्डर लगने वाले मार्ग पर यातायात दबाव बढ़ने की स्थिति में आवश्यकतानुसार यातायात का डायवर्जन किया जा सकता है। असुविधा होने पर यातायात हेल्प लाइन नम्बर 9971009001 पर सम्पर्क कर सकते है।
Farmers Protest Live: यूपी गेट पर इकट्ठा नहीं हो सकते लोग, धारा-144 लागू
संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर 14 मार्च को रामलीला मैदान में एक दिवसीय किसान मजदूर महापंचायत में भाकियू ने दिल्ली जाने का एलान किया था। इसको लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। पुलिस उपायुक्त ट्रांस हिंडन निमिष पाटिल ने बताया कि धारा 144 लागू है। यूपी गेट पर बिना अनुमति के एकत्र नहीं होने दिया जाएगा। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। खुफिया विभाग सक्रिय है।
Kisan Mahapanchayat Live: गाजियाबाद में यूपी गेट समेत सभी बॉर्डर पर सुरक्षा सख्त
किसानों के बृहस्पतिवार को दिल्ली कूच के एलान के बाद यूपी गेट समेत सभी बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है। पीएसी समेत ट्रांस हिंडन जोन का पुलिस बल तैनात किया गया है। ड्रोन से निगरानी कराई जाएगी। खुफिया विभाग की सक्रिय है। पल पल की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। वाहन चालकों को जाम से जूझना पड़ सकता है।
Kisan Mahapanchayat Live: 5000 किसानों की महापंचायत की अनुमति
दिल्ली पुलिस ने किसान मजदूर महापंचायत आयोजित करने की सशर्त अनुमति दे दी है। दिल्ली पुलिस ने किसानों को 5,000 से अधिक संख्या में एकत्र नहीं होने, कोई ट्रैक्टर-ट्रॉली नहीं लाने, रामलीला मैदान में कोई मार्च नहीं करने की शर्त के साथ आयोजन की अनुमति दी है।
Farmers Protest Live: यहां रहेगा डायवर्जन
- दिल्ली गेट
- मीर दर्द चौक
- अजमेरी गेट चौक
- गुरु नानक चौक
- कमला मार्केट
- पहाड़गंज चौक और झंडेवालान
- महाराजा रणजीत सिंह फ्लाईओवर
- बाराखंभा रोड से गुरु नानक चौक तक
- बाराखंभा रोड/टाल्स्टाय रोड क्रासिंग
- जनपथ रोड/टाल्स्टाय मार्ग क्रासिंग।
Kisan Mahapanchayat Live: विभिन्न मुद्दों को लेकर सांझा किसान मोर्चा की हुई बैठक
सांझा किसान मोर्चा की बैठक रायसीना रोड स्थित जवाहर भवन में हुई, जिसमें किसान व मजदूरों के विभिन्न मुद्दों को लेकर सांझा मोर्चा द्वारा देशभर के संगठनों को जोड़ने पर जोर दिया गया है। इसी तरह सभी मोर्चों से समन्वय स्थापित करने के लिए आवश्यक कदम उठाने तथा राष्ट्रव्यापी आंदोलन की कार्ययोजना तैयार करने पर जोर दिया गया।
Farmers Protest Live: इन प्रमुख मार्गों पर रहेगा डायवर्जन
राष्ट्रीय राजधानी के प्रमुख मार्गों में जवाहर लाल नेहरू मार्ग, बाराखंभा रोड, बहादुर शाह जफर मार्ग, टालस्टाय मार्ग, आसफ अली रोड, जय सिंह रोड, स्वामी विवेकानन्द मार्ग, संसद मार्ग, नेता जी सुभाष मार्ग, बाबा खड़क सिंह मार्ग, मिंटो रोड, अशोक रोड, महाराजा रणजीत सिंह फ्लाईओवर, कनाट सर्कल, भवभूति मार्ग, डीडीयू मार्ग और चमन लाल मार्ग पर डायवर्जन रहेगा। इसके अलावा हालातों को देखते हुए डायवर्जन में बदलाव किया जा सकता है।
Kisan Mahapanchayat Live: सार्वजनिक वाहनों का इस्तेमाल करने की अपील
वाहन चालकों से सड़क पर निकलने से पहले यातायात की जानकारी के लिए ट्रैफिक पुलिस की वेबसाइट व सोशल मीडिया पेज देखने की अपील की है। सार्वजनिक वाहनों का प्रयोग करने की अपील की है। किसान महापंचायत के चलते सुबह छह बजे से शाम चार बजे तक सामान्य यातायात की आवाजाही नियंत्रित रहेगी।