पुस्तकों का महाकुंभ कल से, जावडे़कर करेंगे शुभारंभ
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली : पुस्तकों का महाकुंभ विश्व पुस्तक मेला प्रगति मैदान में शनिवार से शुरू होगा
By JagranEdited By: Updated: Thu, 04 Jan 2018 07:48 PM (IST)
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली : पुस्तकों का महाकुंभ विश्व पुस्तक मेला प्रगति मैदान में शनिवार से शुरू होगा। नौ दिवसीय मेला 14 जनवरी तक चलेगा। मेले का शुभारंभ केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावडे़कर करेंगे। पर्यावरणविद सुनीता नारायण और यूरोपीय संघ के राजदूत टोमाश कोज्लोवस्की विशिष्ट अतिथि रहेंगे। ये जानकारी बृहस्पतिवार को कांस्टीट्यूशन क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में राष्ट्रीय पुस्तक न्यास के अध्यक्ष बलदेव भाई शर्मा ने दी। उनके साथ न्यास की निदेशक डॉ. रीता चौधरी और भारतीय व्यापार संवर्द्धन परिषद (आइटीपीओ) के महाप्रबंधक जयंत दास भी मौजूद थे।
उन्होंने बताया कि प्रगति मैदान के पुनर्विकास कार्य के चलते इस बार पुस्तक मेला का आकार 37 हजार वर्ग मीटर से घटकर 30 हजार वर्ग मीटर रह गया है। बावजूद इसके मेले की विशेषताओं में कोई कमी नहीं रहेगी। उन्होंने बताया कि मेले में यूरोपियन यूनियन (ईयू) बतौर अतिथि देश शामिल होगा। ईयू का मंडप समृद्ध एवं गतिशील यूरोपीय संस्कृति व साहित्य को प्रदर्शित करेगा। ईयू के सदस्य देश अंग्रेजी तथा अन्य यूरोपीय भाषाओं में चुनिंदा पुस्तकें प्रदर्शित करेंगे। इसके अलावा थीम संबंधित पैनल चर्चाएं, कार्यशालाएं, बच्चों के कार्यक्रम, लघु फिल्मों की स्क्रीनिंग तथा विशेष चित्र प्रदर्शनी के साथ-साथ सांस्कृतिक एवं संगीतमय कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। शर्मा के मुताबिक मेले के विदेशी मंडप में बेल्जियम, चीन, कनाडा, डेनमार्क, मिस्त्र, फ्रांस, जर्मनी, हंगरी, ईरान, इटली, मैक्सिको, नेपाल, पाकिस्तान, पोलैंड, स्लोवेनिया, स्पेन, श्रीलंका, स्वीडन, संयुक्त अरब अमीरात, यूनाइटेड किंगडम आदि देशों के प्रकाशक अपनी पुस्तकें प्रदर्शित करेंगे। इसके अलावा यूनेस्को आदि अंतरराष्ट्रीय एजेंसियां भी मेले में शिरकत करेंगी। विदेशी प्रतिभागियों की प्रदर्शनी हॉल नं. 7 ए, बी और सी में लगेगी।
उन्होंने बताया कि हॉल नं. 7 में थीम मंडप रहेगा जबकि हॉल नं. 7 के समीप बने हैंगर में बाल मंडप बनाया जाएगा। बाल मंडप में तमाम गतिविधियों के साथ-साथ साहित्य अकादमी पुरस्कार विजेता दिनेश चमोला, आर जे और टीवी प्रस्तोता अजहर हाजिनी, थियेटर कलाकार नवदीप कौर, मंजरी शुक्ला इत्यादि बच्चों के संग बातचीत करेंगे। मेले में स्टालों पर विभिन्न भाषाओं असमिया, बांग्ला, अंग्रेजी, गुजराती, ¨हदी, मैथिली, मलयालम, मराठी, पंजाबी, ओडिया, संस्कृत, सिंधी, तमिल, तेलुगु तथा उर्दू की पुस्तकें प्रदर्शित होंगी।
ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं मेले का टिकट म ले का समय प्रात: 11 से रात आठ बजे तक है। बच्चों के लिए टिकट का मूल्य 20 रुपये और वयस्कों के लिए 30 रुपये होगा। टिकट ऑनलाइन भी मिलेंगे तथा 50 से अधिक मेट्रो स्टेशनों पर भी उपलब्ध होंगे। मेले में प्रवेश प्रगति मैदान के गेट नं. एक, आठ और 10 से होगा। हॉल नं. 7 के पास एटीएम वैन उपलब्ध रहेगी। सबरंग जागरण सिटी पर देखें
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।