Move to Jagran APP

रेलवे के लाखों यात्रियों के लिए जरूरी खबर, दर्जनों ट्रेनों के रूट और समय में हुआ बदलाव, यहां देखें लिस्ट

यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे लगातार प्रयासरत है। हालांकि कुछ रास्तों पर गाड़ियों को रद किया गया है तो कुछ पर आशिंक रूप से मार्ग परिवर्तित कर चलाया जा रहा है। रेलवे के मुख्‍य जनसम्‍पर्क अधिकारी दीपक कुमार ने यह सूचना दी है।

By Prateek KumarEdited By: Published: Thu, 02 Jun 2022 07:25 PM (IST)Updated: Thu, 02 Jun 2022 07:25 PM (IST)
रेलवे के लाखों यात्रियों के लिए जरूरी खबर, दर्जनों ट्रेनों के रूट और समय में हुआ बदलाव, यहां देखें लिस्ट
रेलवे ने कई ट्रेनों के समय में बदलाव किया है।

नई दिल्ली [संतोष कुमार सिंह]। यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे लगातार प्रयासरत है। हालांकि कुछ रास्तों पर गाड़ियों को रद किया गया है तो कुछ पर आशिंक रूप से मार्ग परिवर्तित कर चलाया जा रहा है। रेलवे के मुख्‍य जनसम्‍पर्क अधिकारी दीपक कुमार ने यह सूचना दी है। मिली जानकारी के अनुसार रेलवे द्वारा यह सूचना जारी कि गई है कि रेलवे इन्‍फ्रास्‍ट्रैक्‍चर को सुदृढ़ करने हेतु रेलवे द्वारा विभिन्‍न स्‍थानों पर ट्रैफिक ब्‍लॉक लिये जायेंगें । परिणामस्‍वरूप निम्‍नलिखित रेलगाड़ियां निम्‍नानुसार अस्‍थाई रूप से प्रभावित रहेंगी

loksabha election banner

रेलगाड़ियां रदद्

दिनांक 02.06.2022 एवं 03.06.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 04449 नई दिल्‍ली-कुरूक्षेत्र ईएमयू स्‍पेशल तथा 04452 कुरूक्षेत्र-दिल्‍ली जं0 ईएमयू स्‍पेशल रदद् रहेगी ।

दिनांक 02.06.2022 एवं 03.06.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 12460/12459 अमृतसर- नई दिल्‍ली –अमृतसर इंटरसिटी एक्‍सप्रेस रदद् रहेंगी ।

दिनांक 02.06.2022 से 10.06.2022 तक यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 15708 अमृतसर-कटिहार एक्‍सप्रेस रदद् रहेगी।

रेलगाड़ियां आंशिक रूप से रद 

दिनांक 02.06.2022 एवं 03.06.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 14508 फाजिल्‍का-दिल्‍ली एक्‍सप्रेस अपनी यात्रा अम्‍बाला छावनी पर समाप्‍त करेगी । परिणामस्‍वरूप दिनांक 02.06.2022 एवं 03.06.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 14507 दिल्‍ली जं0 –फाजिल्‍का एक्‍सप्रेस अपनी यात्रा अम्‍बाला छावनी से प्रारम्‍भ करेगी ।

रेलगाड़ी का मार्ग परिवर्तन

दिनांक 01.06.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 22685 यशवंतपुर-चंडीगढ़ एक्‍सप्रेस को नई दिल्‍ली-दिल्‍ली जं0-गाजियाबाद-मेरठ सिटी-सहारनपुर-अम्‍बाला होकर चलाया जायेगा ।

दिनांक 01.06.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 12449 मडगांव-चंडीगढ एक्‍सप्रेस को नई दिल्‍ली–दिल्‍ली जं0-ग़ाजियाबाद-मेरठ सिटी-सहारनपुर-अम्‍बाला होकर चलाया जायेगा ।

दिनांक 02.06.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 12550 जम्‍मूतवी-दुर्ग एक्‍सप्रेस को अम्‍बाला-सहारनपुर-मेरठ सिटी-ग़ाजियाबाद-दिल्‍ली शाहदरा-दिल्‍ली जं0-दिल्‍ली सफदरजंग-तुगलकाबाद-पलवल होकर चलाया जायेगा ।

दिनांक 02.06.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 12203 सहरसा-अमृतसर एक्‍सप्रेस को मुरादबाद-सहारनपुर-अम्‍बाला होकर चलाया जायेगा ।

दिनांक 03.06.2022,04.06.2022,05.06.2022,06.06.2022,08.06.2022, और 10.06.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 12649 यशवंतपुर-हज़रत निजामुद्दीन एक्‍सप्रेस को आरिसकेरे-चिकजाजूर-रायदुर्ग-बेल्‍लारी होकर चलाया जायेगा । यह रेलगाड़ी देवनगेरे, श्री महादेवप्‍या, मइलारा, हुबली, गडग, कोप्‍पल तथा हासपेट स्‍टेशनों पर नहीं ठहरेगी ।

दिनांक 02.06.2022,04.06.2022,05.06.2022,06.06.2022,07.06.2022, और 09.06.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 12650 हज़रत निजामुद्दीन-यशवंतपुर एक्‍सप्रेस को आरिसकेरे-चिकजाजूर-रायदुर्ग-बेल्‍लारी होकर चलाया जायेगा । यह रेलगाड़ी देवनगेरे, श्री महादेवप्‍या, मइलारा, हुबली, गडग, कोप्‍पल तथा हासपेट स्‍टेशनों पर नहीं ठहरेगी ।

रेलगाड़ी का समय पुर्ननिर्धारित

दिनांक 02.06.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 14218 चंडीगढ़-प्रयागराज एक्‍सप्रेस को चंडीगढ से सांय 05.15 बजे चलाया जायेगा ।

रेलगाडि़यों को मार्ग में रोककर चलाना

दिनांक 02.06.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 12926 अमृतसर-बांद्रा टर्मिनस पश्चिम एक्‍सप्रेस को मार्ग में 60 मिनट रोक कर चलाया जायेगा ।

दिनांक 02.06.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 22430 पठानकोट-दिल्‍ली जं0 एक्‍सप्रेस को मार्ग में 20 मिनट रोक कर चलाया जायेगा ।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.