Move to Jagran APP

Delhi: जल्द बदला नजर आएगा प्रगति मैदान के आसपास का इलाका, योजना पर खर्च हो रहे हैं साढ़े 17 करोड़

Delhi Pragati Maidan Development प्रगति मैदान के इर्द-गिर्द मथुरा रोड भैरों मार्ग व रिंग-रोड के सुंदरीकरण व सुदृढ़ीकरण के कार्य पर 17.5 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इस परियोजना के तहत मथुरा रोड पर डब्ल्यू-प्वाइंट से दिल्ली पब्लिक स्कूल तक काम किया जाएगा।

By V K ShuklaEdited By: Abhishek TiwariWed, 29 Mar 2023 10:47 AM (IST)
Delhi: जल्द बदला नजर आएगा प्रगति मैदान के आसपास का इलाका, योजना पर खर्च हो रहे हैं साढ़े 17 करोड़
Delhi: जल्द बदला नजर आएगा प्रगति मैदान के आसपास का इलाका, योजना पर खर्च हो रहे हैं साढ़े 17 करोड़

नई दिल्ली, राज्य ब्यूरो। एक माह में मथुरा रोड का प्रगति मैदान के सामने वाला इलाका बदला-बदला नजर आएगा। यहां सड़क की सुंदरीकरण योजना का काम चल रहा है। जिसके तहत सेल्फी प्वाइंट बनाए गए हैं, हरियाली विकसित की गई है।सात फव्वारे बनाए गए हैं।

फुटपाथ पर ग्रेनाइट का किया जा रहा है उपयोग

प्रगति मैदान में सितंबर में जी-20 की प्रमुख बैठक होने जा रही है। इसे देखते हुए दिल्ली सरकार प्रगति मैदान के आसपास के इलाके को सुंदर बनाने के कार्य में लगा हुआ है। इसके तहत सड़कों को बेहतर बनाया जा रहा है। मथुरा रोड से लेकर रिंग रोड़ का पुनर्निर्माण किया जाएगा। प्रगति मैदान के इर्द-गिर्द मथुरा रोड, भैरों मार्ग व रिंग-रोड के सुंदरीकरण व सुदृढ़ीकरण के कार्य पर 17.5 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

इस परियोजना के तहत मथुरा रोड पर डब्ल्यू-प्वाइंट से दिल्ली पब्लिक स्कूल तक काम किया जाएगा। इसके अलावा रिंग रोड पर आइपी फ्लाईओवर से भैरों मार्ग टी-प्वाइंट तक तथा भैरों मार्ग को मिलाकर कुल 5.8 किमी की सड़क का सुंदरीकरण का काम किया जाएगा। इसके तहत इन सड़कों की रिसर्फेसिंग, फुटपाथ व सेंट्रल वर्ज का सुंदरीकरण व मौजूदा ड्रेनेज सिस्टम को बेहतर बनाना शामिल है। सड़कों पर जिन स्थानों पर कंक्रीट का काम हो चुका है।वहां फूलों वाले गमले लगाए जाएंगे।सड़कों के किनारे खाली पड़ी जमीन हरियाली विकसित की जाएगी।

बनाए गए दो सेल्फी प्वाइंट

इस योजना के पहले चरण में प्रगति मैदान के सामने मथुरा रोड पर काम शुरू कर दिया गया है।इसके तहत प्रगति मैदान के सामने आइटीओ डब्ल्यू प्वाइंट से चिड़ियाघर की ओर जाने वाली सड़क पर काम शुरू किया जा चुका है।इसके तहत फुटपाथ को बनाया जा रहा है। तीन लेयर की हरियाली विकसित की जा रही है। प्रगति मैदान परिसर के गेट नंबर-चार से लेकर पांच के बीच सात फव्वारे बनाए जा रहे हैं जो शाम के समय रंग बिरंगी रो्शनी भी बिखेरेंगे। फुटपाथ पर सीमेंट की ग्रिल लगाई जा रही है। मथुरा रोड पर स्टील के दो सेल्फी प्वाइंट बनाए गए हैं।

सड़कों पर ये हो रहे हैं काम

  • सड़कों के सुदृढ़ीकरण के साथ-साथ सुंदरीकरण का भी ख्याल रखा जाएगा।
  • फुटपाथ व सेंट्रल वर्ज का बेहतर कर इनका रखरखाव किया जाएगा।
  • मानकों के अनुसार की जाएगी रोड मार्किंग की जा रही, रेलिंग आदि का पेंट वर्क किया जा रहा है।
  • सेंट्रल वर्ज व रोड के दोनों ओर हरियाली बढ़ाई जा रही है -रोड के सुदृढ़ीकरण के साथ-साथ सुंदरीकरण का भी ख्याल रखा जाएगा।
  • फुटपाथ विकसित किए जा रहे , एलईडी लाइटें लगाई जा रही हैं।

बनाए जा रहे हैं तीन फुटओवर ब्रिज

मथुरा रोड की सुंदरीकरण योजना के तहत इस मार्ग पर तीन फुटओवर ब्रिज बनाए जा रहे हैं। इसमें काका नगर, मटकापीर और सुप्रीम कोर्ट के पास इन्हें बनाया जा रहा है। इसमें काका नगर व मटकापीर पर फुटओवर ब्रिज तैयार हो चुके हैं। इनमें एस्केलेटर लगाए जाने की तैयारी चल रही है। वहीं, सुप्रीम कोर्ट के पास फुटओवर ब्रिज बनाए जाने का काम चल रहा है। यहां भी लिफ्ट लगाए जाने की योजना है।