Move to Jagran APP

Raju Srivastav Death News: कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का AIIMS में निधन; दिल्ली में ही होगा अंतिम संस्कार

Comedian Raju Srivastav Death News Update कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ने बुधवार को दिल्ली के एम्स में अंतिम सांस ली। वह करीब 41 दिनों से अस्पताल में भर्ती थे। उन्हें 10 अगस्त को हार्ट अटैक के बाद दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया गया था।

By Abhishek TiwariEdited By: Published: Wed, 21 Sep 2022 10:40 AM (IST)Updated: Wed, 21 Sep 2022 11:58 AM (IST)
Raju Srivastav Death News: कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का AIIMS में निधन; दिल्ली में ही होगा अंतिम संस्कार
Raju Srivastava Passes Away: कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का दिल्ली एम्स में निधन

नई दिल्ली, जागरण डिजिटल डेस्क। Raju Srivastava Passes Away: देश के जाने-माने कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) का 58 वर्ष की उम्र में बुधवार को दिल्ली के एम्स में निधन हो गया।

loksabha election banner

10 अगस्त को हार्ट अटैक के बाद दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराए गए राजू श्रीवास्तव लगातार 41 दिनों से बेहोश थे। उनके निधन से बॉलीवुड सहित देश भर में शोक की लहर छा गई है।

ठीक से काम नहीं कर रहा था ब्रेन

राजू श्रीवास्तव का एम्स में इलाज जाने-माने डाक्टर नीतीश नाइक के नेतृत्व में चल रहा था। जानकारी के मुताबिक ब्रेन को छोड़कर राजू श्रीवास्तव के सारे अंग ठीक से काम कर रहे थे।

41 दिन किया मौत से मुकाबला और 42वें दिन जिंदगी की जंग हार गए हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव

राजू श्रीवास्तव के निधन पर सीएम योगी और राजनाथ सिंह समेत इन बड़े नेताओं ने व्यक्त किया दुख

10 अगस्त से एम्स में थे भर्ती

गौरतलब कि दिल्ली के एक जिम में वर्कआउट के दौरान राजू श्रीवास्तव गिर पड़े और फिर बेहोश हो गए। जिम स्टाफ ने तत्काल उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती कराया था, जहां पर जानकारी दी गई कि उन्हें हार्ट अटैक आया है। इसके बाद उनकी एंजियोप्लास्टी की गई है, लेकिन उन्हें होश नहीं आया।

Also Read-

Raju Srivastava:जब पाकिस्तान से 'गजोधर भैया' को आया था धमकी भरा फोन, जानें क्या था वह किस्सा

डेढ़ सप्ताह के दौरान कई बार आया था बुखार

एम्स के आइसीयू में भर्ती राजू श्रीवास्तव को पिछले डेढ़ सप्ताह के दौरान इंफेक्शन के चलते कई बार बुखार आया था। ब्रेन के अलावा उनके सारे अंग काम कर रहे थे। डॉक्टरों की टीम लगातार उनके स्वास्थ्य पर नजर बनाए हुए थी।

दिल्ली में होगा अंतिम संस्कार

राजू श्रीवास्तव, उत्तर प्रदेश के कानपुर के रहने वाले थे। उनका वास्तविक नाम सत्य प्रकाश श्रीवास्तव था, इस नाम से उन्हें बहुत कम लोग ही जानते हैं। पहले माना जा रहा था कि राजू श्रीवास्तव का अंतिम संस्कार कानुपर में किया जाएगा मगर अब ये तय किया गया है कि उनका अंतिम संस्कार दिल्ली में ही किया जाएगा। 

राजू श्रीवास्तव के पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, जो परिवार के सदस्य कानपुर में हैं वह भी दिल्ली के लिए निकल चुके हैं। सभी पारिवारिक मित्रों को दिल्ली बुलाया जा रहा है। कल गुरुवार को दिल्ली में सुबह 10 बजे उनका अंतिम संस्कार होगा। अभी तक निगम बोधघाट पर अंतिम संस्कार की जानकारी है।

कई फिल्मों में किए छोटे रोल

कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ने बॉलीवुड फिल्मों में छोटे-छोटे रोल करके अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने राजश्री प्रोडक्शंस की फिल्म मैंने प्यार किया और बाजीगर और बॉम्बे टू गोवा जैसी विभिन्न फिल्मों में अन्य छोटी भूमिकाएं निभाईं। उन्होंने बॉलीवुड फिल्म 'आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया' में एक हास्य अभिनेता के रूप में काम किया। हालांकि उन्हें मुंबई में मिमिक्री से पहचान मिली।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.