Move to Jagran APP

राजधानी में बदमाशों के निशाने पर फिर कैश वैन

राकेश कुमार सिंह, नई दिल्ली राजधानी में बदमाशों ने फिर कैश वैन को निशाना बनाना शुरू क

By JagranEdited By: Published: Thu, 26 Apr 2018 10:00 PM (IST)Updated: Thu, 26 Apr 2018 10:00 PM (IST)
राजधानी में बदमाशों के  निशाने पर फिर कैश वैन
राजधानी में बदमाशों के निशाने पर फिर कैश वैन

राकेश कुमार सिंह, नई दिल्ली

loksabha election banner

राजधानी में बदमाशों ने फिर कैश वैन को निशाना बनाना शुरू कर दिया है। कैश वैन की सुरक्षा दिल्ली पुलिस के लिए हमेशा से बड़ी चुनौती रही है। गैर प्रशिक्षित सुरक्षा गार्ड और निजी कर्मियों के हाथों लाखों की नकदी का लेनदेन कभी भी बड़ी वारदात की वजह बन जाता है। लाखों की नकदी के स्थानांतरण को लेकर बैंक भी गंभीर नहीं हैं। दिल्ली पुलिस बैंकों को एडवाइजरी जारी कर कैश वैन में सुरक्षा के तमाम इंतजाम करने को कहती रही है, लेकिन इसका असर नहीं दिखाई देता है।

दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार कैश वैन बदमाशों का आसान निशाना होती हैं। कैश को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने वाली एजेंसियां कहने के लिए तो हथियारबंद सुरक्षा गार्ड वैन में बैठा देती हैं, लेकिन वक्त आने पर वह हथियार बदमाशों को सौंपकर एक तरफ हट जाते हैं अथवा चौकस नहीं रहने पर बदमाशों की गोलियों का शिकार बन जाते हैं। कैश वैन के असुरक्षित होने का एक बड़ा कारण उनमें निजी कर्मियों की तैनाती भी है। पुलिस अधिकारी के अनुसार कई मामलों की जांच में सामने आया है कि कैश लाने व ले जाने वाली कई एजेंसियां अपने कर्मचारी का पुलिस सत्यापन नहीं कराती हैं। दस्तावेज के नाम पर कर्मचारी के पास केवल पहचान पत्र या ड्राइविंग लाइसेंस की कॉपी होती है। कुछ मामलों में पाया गया कि प्राइवेट नंबर की गाड़ियों में ही कैश ले जाया जा रहा था, जबकि वाहन के चारों तरफ शीशों पर लोहे की ग्रिल तथा दरवाजे पर ताला लगा होने से बदमाशों के लिए गाड़ी का गेट खोलकर अंदर प्रवेश करना इतना आसान नहीं होता। कई बार ऐसे लोगों को भी गाड़ी में भेज दिया जाता है, जिनका कैश से कोई लेना-देना नहीं होता है। पुलिस अधिकारी के अनुसार कैश वैन में तैनात कर्मचारियों का वेतन कम होता है। कई मामलों में यह भी देखने को मिला है कि रुपये के लालच में आकर वह बदमाशों का मोहरा बन जाते हैं। कैश वैन में लूटपाट के मामले

सितंबर, 2012

दक्षिण दिल्ली में सुरक्षा गार्ड की हत्या कर कैश वैन से सवा पांच करोड़ रुपये की लूट

अगस्त, 2013

मानसरोवर पार्क में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम में कैश डालने पहुंचे कैश वैन के स्टाफ से 36 लाख रुपये की लूट

सितंबर 2013

करोलबाग में कैश वैन का चालक 54 लाख रुपये लेकर फरार

अक्टूबर 2013

दिलशाद गार्डन में कैश वैन से 88 लाख रुपये की लूट

नवंबर 2013

प्रसाद नगर में कैश वैन से हथियारबंद बदमाशों ने 12 लाख रुपये लूटे

दिसंबर 2016

पांडव नगर में बाइक सवार बदमाशों ने कैश वैन से 10 लाख रुपये लूटे

मई 2016

रोहिणी में बदमाशों ने कैश वैन में तैनात कर्मचारी को गोली मारकर 19 लाख रुपये लूटे

अप्रैल 2017

राजेंद्र नगर में कैश वैन से 26 लाख रुपये की लूट

-जून2017

उत्तर-पश्चिम जिला में कैश वैन के गार्ड को गोली मारकर 12 लाख रुपये की लूट

-मार्च 2017

मियांवली में कैश वैन से 32 लाख रुपये की लूट

-जून 2017

भलस्वा डेयरी में सुरक्षा गार्ड को गोली मारकर 12 लाख लूट फरार हुए बदमाश


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.