Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AIIO ने जारी किया फतवा: फिदायीन आतंकी डाॅ. उमर के लिए न पढ़ी जाएगी नमाज-ए-जनाजा और न मिलेगी कब्र को जमीन

    Updated: Fri, 14 Nov 2025 08:23 PM (IST)

    ऑल इंडिया इमाम ऑर्गनाइजेशन (AIIO) ने फिदायीन आतंकी डॉ. उमर के खिलाफ फतवा जारी किया है। फतवे में कहा गया है कि डॉ. उमर के लिए न तो नमाज-ए-जनाजा पढ़ी जाएगी और न ही उसे कब्र के लिए जमीन मिलेगी। यह फतवा उनके आत्मघाती हमले के कारण जारी किया गया है, क्योंकि AIIO का मानना है कि उन्होंने इस्लाम के सिद्धांतों का उल्लंघन किया है।

    Hero Image

    आतंकी डॉ. उमर नबी ने ही विस्फोट करके ले ली थी 13 मासूमों की जान।

    नेमिष हेमंत, नई दिल्ली। लालकिला के नजदीक आत्मघाती धमाका कर 13 मासूम लोगों की जान लेने और 20 से अधिक लोगों को घायल करने वाले आतंकी डाॅक्टर उमर का न तो नमाज-ए-जनाजा पढ़ा जाएगा और न ही उसे दफ्नाने के लिए भारत में दो गज जमीन नसीब होगी। ऑल इंडिया इमाम ऑर्गनाइजेशन (एआईआईओ) के चीफ इमाम डाॅ. उमेर अहमद इलियासी ने पूर्व में जारी फतवे का हवाला देते हुए बताया कि पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए आतंकियों को लेकर यह फतवा जारी किया गया था, जो फिदायीन आतंकी डाॅ. उमर के मामले में भी लागू होता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कुरान का हवाला देते हुए कहा कि निर्दोष लोगों तथा खुद को बम से उड़ा देना, यह आतंकी अगर इस्लाम मानने वाला होता तो कभी नहीं करता। कुरान के अंदर अल्लाह फरमाते हैं कि एक इंसान का कत्ल पूरी इंसानियत का कत्ल है। आत्महत्या और बम लगाकर किसी का कत्ल करना हराम है। ऐसे में जो इस्लाम को मानने वाला नहीं है, उसके लिए जनाजे की नमाज कैसे हो सकती है?

    चीफ इमाम ने गंभीर चिंता जताते हुए कहा कि पहले की आतंकी घटनाओं में गरीबों का नाम आता था, कहा जाता था कि वे जाहिल हैं। हाल के मामलों में तो पढ़े-लिखे लोगों का नाम सामने आ रहा है। इस घटना में लोगों को नया जीवन देने वाले चिकित्सकों का नाम सामने आया है, वह कसाई बन गए हैं। ये इंसान नहीं, बल्कि शैतान हैं।

    उन्होंने आगे कहा कि इस आतंकी हमले में मुस्लिमों के साथ एक मुस्लिम मेडिकल संस्थान अल फलाह यूनिवर्सिटी का नाम सामने आ रहा है। ऐसे में देशभर के मुस्लिमों, इमामों व मुस्लिम संगठनों से अपील है कि वह आगे आएं और उनके खिलाफ बोलें, सच को सच कहें। उन्हें, अंतर करना होगा कि आतंकवाद फैलाने वाले कैसे इस्लाम को मानने वाले हो सकते हैं? जो चंद खराब लोग हैं उन्हें खराब कहना होगा। मजहब के नाम पर जो तबाही की मानसिकता है। उसके विरूद्ध खड़ा होना होगा।

    यह भी पढ़ें- आतंकी उमर के संपर्क में रहने वाले तीन डॉक्टरों को जांच टीम ने उठाया, दिल्ली विस्फोट केस में नूंह से चार हिरासत में