Move to Jagran APP

ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव के बाद अब दिल्ली पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना के सामने एक और बड़ी चुनौती, जानिए क्या है वो?

एक सर्किल में तैनात इंस्पेक्टर के पास 10 से 13 थानाक्षेत्र का इलाका होता था। नई व्यवस्था के तहत अब दो से तीन थानाक्षेत्र में एक ट्रैफिक इंस्पेक्टर की तैनाती रहेगी। इसी तरह सुपरविजन के लिए पर्याप्त संख्या में एडिशनल पुलिस कमिश्नर डीसीपी व एसीपी की तैनाती की गई है।

By Vinay Kumar TiwariEdited By: Published: Mon, 25 Oct 2021 01:31 PM (IST)Updated: Mon, 25 Oct 2021 01:31 PM (IST)
ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव के बाद अब दिल्ली पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना के सामने एक और बड़ी चुनौती, जानिए क्या है वो?
यातायात पुलिस में बड़ी संख्या में अधिकारियों की तैनाती से बेहतर निगरानी हो सकेगी।

नई दिल्ली [राकेश कुमार सिंह]। पीसीआर को जिला पुलिस के साथ मर्ज करने के बाद अब ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव कर आयुक्त राकेश अस्थाना ने सुधार के लिए बेहतर कदम उठाया है। वाहनों के दबाव के कारण दिल्ली में यातायात जाम बड़ी समस्या है। सुबह, शाम के दबाव के अलावा, निर्माण कार्य व डायवर्जन आदि के कारण आए दिन वाहन चालकों को भारी जाम से परेशानी का सामना करना पड़ता है। यातायात पुलिस में व्यापक स्तर पर किए गए बदलाव से सुधार होने की संभावना जताई जा रही है। यातायात पुलिस में बड़ी संख्या में अधिकारियों की तैनाती से बेहतर निगरानी हो सकेगी।

loksabha election banner

यातायात पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक पहले ट्रैफिक के एक सर्किल में तैनात इंस्पेक्टर के पास 10 से 13 थानाक्षेत्र का इलाका होता था। नई व्यवस्था के तहत अब दो से तीन थानाक्षेत्र में एक ट्रैफिक इंस्पेक्टर की तैनाती रहेगी। इसी तरह सुपरविजन के लिए पर्याप्त संख्या में एडिशनल पुलिस कमिश्नर, डीसीपी व एसीपी की तैनाती की गई है। इससे छोटे-छोटे इलाके पर तमाम वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी रहेगी। इसका फायदा यह होगा कि स्थानीय पुलिस के साथ ट्रैफिक पुलिस बेहतर तालमेल बनाकर काम कर सकेगी। कहीं भी जाम लगने पर उस जगह को तुरंत जाम मुक्त करने का प्रयास किया जाएगा। बेहतर निगरानी से अधिकारी यह निर्णय ले पाएंगे कि कहां और अधिक लाल बत्ती की जरूरत है, कहां लाइटें खराब पड़ी हैं।

यह भी पढ़ेंः ICC T20 WC 2021: भारत की हार पर पटाखे जलाने वालों पर भड़के गौतम गंभीर और वीरेंद्र सहवाग, सुनाई खरी खोटी

संबंधित एजेंसियों को पत्र भेज उसे भी दूर करने की कोशिश की जाएगी। बोटलनेक वाली सड़कों पर हमेशा यातायात पुलिस की तैनाती की जाएगी। साथ ही यातायात नियम तोड़ने वालों पर सख्ती की जा सकेगी। दिल्ली में बढ़ती यातायात की समस्या को देखते हुए कई बार इस तरह के फैसले लेने की बात उठी थी, लेकिन दिल्ली पुलिस में कर्मचारियों की कमी के कारण कोई फैसला नहीं लिया जा सका। आयुक्त के सामने नई व्यवस्था के तहत उक्त सभी पदों पर अधिकारियों की तैनाती करने के लिए चुनौती आएगी।

यह भी पढ़ेंः Delhi Govt School Jobs: दिल्ली के सरकारी स्कूलों में निकली बंपर भर्ती, खाली पदों पर ऐसे करें आवेदन

ये भी पढ़ें- पढ़िये दिल्ली में किस जगह पर की जा रही बीमारियों को खत्म करने वाले औषधीय पौधों की खेती

ये भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट में दायर हरियाणा सरकार के शपथ पत्र से मचा हुआ है हंगामा, पर्यावरणविद भी सहमत नहीं, जानिए क्या है समस्या


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.