Move to Jagran APP

Delhi Metro: ब्लू लाइन मेट्रो पर ट्रेनों का संचालन बाधित, यात्रियों को हुई परेशानी

Delhi Metro समाजार एजेंसी एएनआइ के मुताबिक सोमवार को दिल्ली मेट्रो रेल निगम (Delhi Metro Rail Corporation) के तहत चलने वाली ब्लू लाइन के रूट पर ट्रेन सेवाएं बाधित हैं।

By JP YadavEdited By: Published: Mon, 23 Dec 2019 03:02 PM (IST)Updated: Mon, 23 Dec 2019 03:18 PM (IST)
Delhi Metro: ब्लू लाइन मेट्रो पर ट्रेनों का संचालन बाधित, यात्रियों को हुई परेशानी
Delhi Metro: ब्लू लाइन मेट्रो पर ट्रेनों का संचालन बाधित, यात्रियों को हुई परेशानी

नई दिल्ली, जेएनएन। Delhi Metro: दिल्ली के साथ एनसीआर (National Capital Region) के शहरों गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत, पलवल, गाजियाबाद और नोएडा के 30 लाख से लोगों के लिए लाइनलाइ बन चुकी दिल्ली मेट्रो ने फिर धोखा दिया है।

loksabha election banner

समाजार एजेंसी एएनआइ के मुताबिक, सोमवार को दिल्ली मेट्रो रेल निगम (Delhi Metro Rail Corporation) के तहत चलने वाली ब्लू लाइन के रूट पर ट्रेन सेवाएं बाधित हैं। 

दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन का इस सेक्शन के प्रभावित रहने पर डीएमआरसी का कहना है कि करोल बाग से राजेंद्रा प्लेस के बीच तकनीकी खराबी के कारण ट्रेनों का बाधित रहा। 

कालिंदी कुंज मार्ग बंद होने से लोग वाहन छोड़कर मेट्रो से कर रहे सफर

वहीं, कालिंदी कुंज मार्ग बंद होने से फरीदाबाद, बल्लभगढ़ व सरिता विहार ओर जाने वाले वाहन चालकों ने रेल का सहारा लेना शुरू कर दिया है। लोग समय व ईंधन की बचत के लिए अपने वाहनों को ओखला बर्ड सेंच्युरी मेट्रो स्टेशन की पार्किंग में खड़ा करके आगे की यात्रा मेट्रो से कर रहे हैं।

कालिंदी कुंज मार्ग रविवार को लगातार आठवें दिन भी बंद रहा। इससे सरिता विहार के रास्ते दिल्ली, फरीदाबाद व बल्लभगढ़ की ओर से जाने वाले वाहन चालकों को दिल्ली-नोएडा-दिल्ली (डीएनडी) फ्लाइओवर व चिल्ला रोड का रास्ता चुनना पड़ा। देर शाम मार्ग पर वाहन रेंगते दिखाई दिए। महामाया फ्लाईओवर के पास जाम में भी फंसे। सीएए के विरोध में जामिया नगर में हुए प्रदर्शन के बाद से ही कालिंदी मार्ग बंद है। पुलिस अधीक्षक यातायात अनिल कुमार झा ने बताया कि यातायात पुलिस दिल्ली के द्वारा अग्रिम आदेश मिलने तक कालिंदी कुंज मार्ग पर डायवर्जन लागू रहेगा। कालिंदी जाने वाले वाहनों को डीएनडी व चिल्ला रेगुलेटर मार्ग से डायवर्ट किया गया है। शहर में जाम की व्यवस्था न बने इसके लिए जगह-जगह यातायात सिपाही तैनात हैं।

मेट्रो यात्री उपेंद्र दीक्षित का कहना है कि पिछले आठ दिनों से यह मार्ग बंद। मुझे प्रतिदिन फरीदाबाद जाना पड़ता है, जिसके चलते रोजाना दो घंटे पहले घर से निकलना पड़ता है। लेकिन अब मेट्रो से जाता हूं।

वहीं, अन्य यात्री रोहित का कहना है कि मार्ग बंद होने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके चलते वाहन में ईंधन भी अधिक भरवाना पड़ता है। लेकिन समय व ईंधन की बचत के लिए अब मेट्रो से यात्रा कर रहा हूं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.