Move to Jagran APP

बड़ी खुशखबरी : दिल्ली की 32 कॉलोनियों में 34,000 फ्लैट बनाएगा डीडीए

DDA अधिकारियों के मुताबिक इन सीटू प्रोजेक्ट दो चरणों में शुरू होगा। पहले चरण में 14 झुग्गी बस्तियों में सात प्रोजेक्टों के तहत 21 हजार फ्लैट तैयार किए जाएंगे

By JP YadavEdited By: Published: Wed, 18 Sep 2019 05:48 PM (IST)Updated: Thu, 19 Sep 2019 06:40 AM (IST)
बड़ी खुशखबरी : दिल्ली की 32 कॉलोनियों में 34,000 फ्लैट बनाएगा डीडीए

नई दिल्ली [संजीव गुप्ता]। अपने बनाए फ्लैट बेचने में नाकाम साबित हो रहा दिल्ली विकास प्राधिकरण (Delhi Development authority) अब इन सीटू (जहां झुग्गी वहीं मकान) योजना के तहत दिल्ली की 32 कॉलोनियों में 34 हजार फ्लैट तैयार करेगा। इन सभी कॉलोनियों का सर्वे पूरा हो गया है। जल्द ही सलाहकार नियुक्ति व विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार कराकर टेंडर जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। इन कॉलोनियों में पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) आधार पर बिल्डरों के साथ मिलकर फ्लैट बनाए जाएंगे। दो से तीन वर्ष में इन कॉलोनियों की झुग्गियों में रहने वालों को दाे कमरों वाला सभी सुविधाओं से युक्त फ्लैट मिल जाएगा।

loksabha election banner

पहले चरण में 21 और दूसरे चरण में बनाए जाएंगे 13 हजार फ्लैट

जानकारी के मुताबिक यह 32 कॉलोनियां डीडीए की आठ लाख वर्ग मीटर जमीन पर अतिक्रमण करके बसी हुई हैं। उप राज्यपाल एवं डीडीए अध्यक्ष अनिल बैजल की औपचारिक स्वीकृति के बाद डीडीए ने इन सभी कॉलोनियों में रहने वालों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए इन सीटू प्रोजेक्ट के तहत पुनर्विकास कार्य शुरू कर दिया है। पीपीपी मॉडल के तहत योजना में डेवलपर ही झुग्गियों की जगह फ्लैट बनाने पर पूरा पैसा खर्च करेगा। इसके बदले वह खाली जमीन का उपयोग व्यावसायिक उपयोग के लिए कर सकेगा।

जमीन का 60 फीसद हिस्सा इन सीटू के लिए

अधिकारियों के मुताबिक इन सीटू प्रोजेक्ट दो चरणों में शुरू होगा। पहले चरण में 14 झुग्गी बस्तियों में सात प्रोजेक्टों के तहत 21 हजार फ्लैट तैयार किए जाएंगे। दूसरे चरण में 18 झुग्गी बस्तियों में 12 प्रोजेक्टों के तहत 13 हजार फ्लैट तैयार किए जाएंगे। जमीन का 60 फीसद हिस्सा इन सीटू के लिए होगा, जबकि 40 फीसद हिस्सा व्यावसायिक उपयोग के लिए रहेगा। फिलहाल इस दिशा में कठपुतली कॉलोनी में काम चल रहा है। वसंत कुंज स्थित झुग्गी बस्ती, रोहिणी सेक्टर-18 और 19, कीर्ति नगर, दिलशाद गार्डन, शालीमार बाग की झुग्गी बस्तियों में भी काम शुरू कर दिया गया है।

बिल्डर लगा सकेंगे बोली

बताया जाता है कि इन सीटू प्रोजेक्ट के तहत बिल्डर खुली बाेली लगा सकेंगे। प्रोजेक्ट की पात्रता दिल्ली शहरी आश्रय विकास बोर्ड (डूसिब) की दिसंबर 2017 पाॅलिसी के अनुसार ही मान्य होगी। इसके लिए कटऑट डेट 1 जनवरी 2015 तय की गई है। इसके बाद सरकारी जमीन पर कोई झुग्गी न बने, यह डीडीए को सुनिश्चित करना होगा।

10 साल का लॉकिंग पीरियड होगा

डीडीए अधिकारी बताते हैं कि इन सीटू प्रोजेक्ट के तहत पक्का फ्लैट बना कर दिया जाएगा। 30 वर्ग मीटर के मकान में दो कमरे, रसोईघर, स्नानघर और बालकनी होगी। इन फ्लैटों में दस साल का लॉकिंग पीरियड भी रहेगा। इससे पहले इन्हें बेचा नहीं जा सकेगा। बिल्डर को झुग्गी वासियों के लिए उसी जमीन पर या फिर 5 किमी के दायरे में रहने की वैकल्पिक व्यवस्था भी करानी होगी।

इन 32 कॉलोनियों में बसी झुग्गी बस्तियों में बनाए जाएंगे फ्लैट

1. दिलशाद गार्डन कलंदर कॉलोनी भाग एक

2. दिलशाद गार्डन कलंदर कॉलोनी भाग दो

3. दिलशाद गार्डन दीपक कॉलोनी

4. दिलशाद विहार कॉलोनी

5. कीर्ति नगर फायर स्टेशन के पीछे

6. कीर्ति नगर चूना भटटी

7. कीर्ति नगर चूना भटटी, हरिजन बस्ती

8. रोहिणी सेक्टर 18, खडडा बस्ती

9. बादली गांव, सेक्टर 19 रोहिणी

10. पीतमपुरा, एकता कैंप, एयू ब्लॉक

11. शालीमार बाग, एक्यू ब्लॉक

12. वसंत विहार

13. कालकाजी एक्सटेंशन, भूमिहीन कैंप

14. कालकाजी एक्सटेंशन, जवाहरलाल नेहरू कैंप, नवजीवन कैंप

15. शास्त्री मार्केट, दक्षिणी मोती बाग

16. इंदिरा कैंप भाग दो, ओखला, तैमूर नगर

17. इंदिरा कैंप पहाड़ी दो, तैमूर नगर

19. माेतीलाल नेहरू कैंप, जेएनयू, वसंत कुंज

19. बी-4, बी-5 वसंत कुंज, जेजे बंधु कैंप

20. मजदूर कल्याण कैंप, आेखला औद्योगिक क्षेत्र फेज दो

21. मजदूर कल्याण कैंप, ओखला औद्योगिक क्षेत्र फेज एक

22. इंदिरा कल्याण विहार, ओखला औद्योगिक क्षेत्र फेज एक, साइट दो

23. इंदिरा कल्याण विहार, ओखला औद्योगिक क्षेत्र फेज एक

24. इंदिरा कल्याण विहार, ओखला औद्योगिक क्षेत्र फेज एक, साइट दो

25. गोला कुंआ, ओखला औद्योगिक क्षेत्र फेज एक, तेहखंड

26. ओखला ओवरहैड टैंक, ओखला फेज दो

27. संजय सुधार समिति कैंप, जीपी ब्लॉक, पीतमपुरा

28. कोहाट एंक्लेव, पीतमपुरा

29. आयुर्वेदिक अस्पताल के सामने, हैदरपुर

30. सूरज पार्क, समयपुर बादली, सेक्टर 26 रोहिणी, शाहबाद दौलतपुर

31. रोहिणी एक्सटेंशन 20 पूठ कलां

32. गोल्डन पार्क, अशोक पार्क मेन मेट्रो स्टेशन, रामपुरा

 तरुण कपूर (उपाध्यक्ष, डीडीए) के मुताबिक, दिल्ली में डीडीए की जमीन पर कुल तीन सौ झुग्गी बस्तियां हैं। यूं तो इनमें से 100 पर काम किया जाएगा। लेकिन पहले चरण में 32 कॉलोनियों को लिया गया है। यहां के निवासियों को नया फ्लैट ही नहीं, बेहतर सुविधाएं देकर राजधानी के विकास का स्वरूप भी बदला जाएगा। 

 दिल्ली-NCR की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां पर करें क्लिक


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.