Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सड़क किनारे बने गड्ढों में भरे पानी से बढ़ी जाम की समस्या

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 29 Jun 2017 07:31 PM (IST)

    जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली : बारिश का पानी शहर में ज्यादातर जगहों की सड़कों पर भरा दिख जाएगा। कि ...और पढ़ें

    Hero Image
    सड़क किनारे बने गड्ढों में भरे पानी से बढ़ी जाम की समस्या

    जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली : बारिश का पानी शहर में ज्यादातर जगहों की सड़कों पर भरा दिख जाएगा। किनारे पड़े कूड़े के ढेर से निकली मिट्टी के साथ गंदा पानी बहकर सड़कों पर आने से फिसलन हो गई है। जहां सड़कें ऊंची-नीची हैं वहां पर भी पानी जमा रहता है। ऐसे में वाहन सवार छोटे से छोटे गड्ढे से भी बचकर चल रहे हैं। इससे वाहनों की रफ्तार धीमी पड़ गई है। नजफगढ़ रोड पर द्वारका मोड़ से लेकर तूड़ा मंडी नजफगढ़ तक सड़क किनारे केबल व पानी की पाइप लाइन खोदकर छोड़ देने से सभी तरह के वाहनों को एक लेन में चलना पड़ रहा है। ऐसे में पहले की अपेक्षा बारिश के मौसम में वाहन सवारों की रफ्तार कमजोर पड़ गई है। मानसून शुरू होने के बाद वाहन सवारों की परेशानी का अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    होना तो यह चाहिए कि सड़क पर गिरने वाला बारिश का पानी सीधे सड़क के किनारे से और नालियों के जरिये नालों में निकल जाए। चूंकि, नजफगढ़ रोड की सड़कों का नए सिरे से निर्माण कराया गया। जहां-तहां मरम्मत कर इसे छोड़ दिया गया। ऐसे में इसके आगे पीछे की सड़क से ऊंची हो गई। ऐसे में जब-जब बारिश होती है तो इन जगहों पर बारिश का पानी जमा होने लगता है। ऐसे में सड़क का यह हिस्सा भी कमजोर पड़ता गया। धीरे-धीरे इसमें गड्ढे होते चले गए। सड़क की नियमित सफाई नहीं होती। दुकानदार भी कूड़ा निकालकर किनारे लगा देते हैं, लेकिन इसको उठाया नहीं जाता है। ऐसे में बारिश होने के साथ इसकी मिट्टी सड़कों पर बहने लगी है। ऐसी हालत में दोपहिया वाहन सवारों की सामत आ जाती है और वे अब फिसलकर गिरने लगे हैं। अब तक द्वारका मेट्रो स्टेशन से लेकर पालम मोड़ के बीच की सड़क को दुरुस्त नहीं किया गया। एक साल से यह सड़क खराब है। यहां पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। नजफगढ़ में नाला पार करने से लेकर तूड़ामंडी नजफगढ़ के बीच दिल्ली जलबोर्ड ने आधे हिस्से में पानी की पाइप लाइन डालने के लिए खोदकर छोड़ दिया गया। ऐसे में इस मार्ग पर वाहन चलाने के लिए एक लेन की ही सड़क बची है। सड़क चौड़ी होने के बाद इस मार्ग पर जाम लगना अब आम हो गया है। द्वारका मोड़ से लेकर उत्तम नगर व सागरपुर से तिहाड़ जेल तक भी वाहनों का जमावड़ा लगा रहता है। सागरपुर फ्लाईओवर पर भी इसी तरह की अव्यवस्था फैल रही है। सागरपुर फ्लाईओवर से दिल्ली कैंट की तरफ उतरते ही यहां पर वाहन सवारों को गड्ढों में भरे पानी से सामना करना पड़ रहा है। दिल्ली कैंट स्थित पीर बाबा के दरगाह से एक फ्लाईओवर दिल्ली कैंट मुख्य रोड पर जाता है। इस फ्लाईओवर से उतरते ही वाहन सवारो को पानी से भरे गड्ढे मिलते हैं। ऐसे में यहां भी इन्हें संभलकर उतरना पड़ रहा है। इस स्थिति में पीछे आने वाले वाहनों की लंबी कतार लग जा रही है। इससे जाम लग जाता है।

    ------------------------

    द्वारका मेट्रो स्टेशन के पास की सड़कों को दुरुस्त करने के लिए दिल्ली मेट्रो कारपोरेशन के अधिकारियों से बात हुई थी, लेकिन अधिकारियों ने इसे नहीं बनवाया। बारिश के दौरान सड़कों पर जहां पानी जमा हो रहा है, वहां से निकासी करने के साथ गड्ढे को भरने के लिए लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियों को दिशानिर्देश दिया जा चुका है। मानसून के दौरान पानी न जमा हो, इसका भी उपाय किया जा रहा है।

    गुलाब ¨सह, विधायक, अध्यक्ष जिला विकास समिति।