राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली : दिल्ली में रहने वाले गरीबों को भी अब प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिलेगा। इसे लेकर चल रहा गतिरोध दूर हो गया है। दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए), दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड (डूसिब) मिलकर गरीबों के लिए घर बनाएंगे। प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर केंद्र व दिल्ली सरकार के बीच समझौता नहीं हो सका था। दिल्ली सरकार का कहना था कि दिल्ली में जमीन डीडीए के अधीन है। इसलिए वह समझौता नहीं कर सकता है। पिछले दिनों दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह विवाद सुलझ गया है। डीडीए, डूसिब और आवास एवं शहरी गरीबी उन्मूलन मंत्रालय के बीच इसे लेकर समझौता किया गया है।