Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में कोरोना के मरीजों को सरकार ने दी बड़ी राहत, 14 निजी अस्पताल कोविड हॉस्पिटल घोषित; देखें लिस्ट

    By Mangal YadavEdited By:
    Updated: Mon, 12 Apr 2021 08:49 PM (IST)

    19 निजी अस्पतालों को 80 फ़ीसद व 82 को 60 फीसद आइसीयू बेड कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित करने के लिए कहा गया है। उल्लेखनीय है कि इससे के आदेश में सरकार न ...और पढ़ें

    Hero Image
    कुल क्षमता के 60 फीसद वार्ड बेड कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित करने के निर्देश दिए हैं।

    नई दिल्ली [राहुल चौहान]। राजधानी में कोरोना संक्रमण से बिगड़ रहे हालात को देखते हुए दिल्ली सरकार ने 115 निजी अस्पतालों को और अधिक बेड कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित करने के निर्देश दिए हैं। इनमें से 14 बड़े निजी अस्पतालों को सरकार ने पूरी तरह कोविड अस्पताल घोषित कर दिया है। इन अस्पतालों में अब सिर्फ कोरोना संक्रमित मरीजों का ही इलाज होगा। वहीं, दूसरी बीमारियों से पीड़ित मरीजों का इलाज अब इन अस्पतालों में नहीं हो सकेगा। इसके साथ ही सरकार ने 101 निजी अस्पतालों को भी कोरोना का इलाज शुरू करने और अपनी कुल क्षमता के 60 फीसद वार्ड बेड कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित करने के निर्देश दिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, 19 निजी अस्पतालों को 80 फ़ीसद व 82 को 60 फीसद आइसीयू बेड कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित करने के लिए कहा गया है। उल्लेखनीय है कि इससे के आदेश में सरकार ने इन अस्पतालों को अपने 50 फीसद बेड कोरोना मरीजोें के लिए आरक्षित करने निर्देश दिए थे। लेकिन इनमें से अधितकर अस्पतालों में बेड भर जाने के कारण सरकार दोबारा आरक्षित बेड की संख्या बढ़ाने का आदेश जारी किया है।

    ये 14 निजी अस्पताल बने कोविड अस्पताल

    • इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल
    • होली फैमिली अस्पताल
    • सर गंगाराम अस्पताल
    • वेंकटेश्वर अस्पताल
    • मनीपाल अस्पताल
    • जयपुर गोल्डन अस्पताल
    • माता चानन देवी अस्पताल
    • पुष्पावती सिंघानिया अस्पताल
    • सरोज सुपर स्पेशलिटी अस्पताल
    • महाराजा अग्रसेन अस्पताल, पंजाबी बाग
    • मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, शालीमार बाग
    • फोर्टिस अस्पताल, शालीमार बाग
    • मैक्स स्मार्ट सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, साकेत
    • श्री बालाजी एक्शन मेडिकल इंस्टीट्यूट, पश्चिम विहार