नई दिल्ली। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने भारत को सुपर पावर नहीं, बल्कि जगत गुरु बनाना है। वह आज दिल्ली विश्वविद्यालय के श्री राम आर्ट्स एंड कॉमर्स (SRCC) में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि छात्र-छात्राओं से मुखातिब थे।

राजनाथ आज एसआरसीसी के छात्रों से करेंगे बातचीत

इस मौके पर देश की समृद्ध परंपरा को याद करते हुए उन्होंने कहा कि भारत की पहचान उसकी संस्कृति के कारण है। आज भी सबसे महान राजा के रूप में राम का नाम लिया जाता है। गृहमंत्री ने इस बात पर खास जोर दिया कि भारत को सुपर पावर नहीं, बल्कि जगत गुरु बनाना है।

अगले हफ्ते लद्दाख जाएंगे राजनाथ

छात्रों से मुखातिब होने के दौरान उन्होंने माओवादी हिंसा पर भी चर्चा की। उन्होंने माओवादियों को मुख्य धारा में शामिल पर जोर दिया। इसके लिए हिंदी को बढ़ावा देने के लिए किए जा रहे प्रयास को और मजबूती से करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि हिंदी भाषा का योगदान कई क्षेत्रों में हो सकता है।

एसआरसीसी में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद वह राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) व छात्र परिषदों के राष्ट्रीय संघ (एनएएससी) और पूसा के सम्मेलन में भी जाएंगे।

Edited By: JP Yadav