Move to Jagran APP

World Cup 2019: दर्द से जूझते रहे क्रिस गेल, फिर भी खेली अहम पारी और लगा दी रिकॉर्ड्स की झड़ी

World Cup 2019 क्रिस गेल ने अपनी टीम के लिए तूफानी पारी खेली और पिछली छह पारियों में वो कुल 47 छक्के लगा चुके हैं।

By Sanjay SavernEdited By: Published: Fri, 31 May 2019 07:06 PM (IST)Updated: Sat, 01 Jun 2019 09:01 AM (IST)
World Cup 2019: दर्द से जूझते रहे क्रिस गेल, फिर भी खेली अहम पारी और लगा दी रिकॉर्ड्स की झड़ी
World Cup 2019: दर्द से जूझते रहे क्रिस गेल, फिर भी खेली अहम पारी और लगा दी रिकॉर्ड्स की झड़ी

 नई दिल्ली, जेएनएन। World Cup 2019 WI vs PAK: वेस्टइंडीज के तूफानी व सीनियर बल्लेबाज क्रिस गेल ने 12 वें विश्व कप के पहले ही मैच में अपनी टीम के लिए अहम पारी खेली। क्रिस गेल इस मैच के दौरान कमर के दर्द से जूझते दिखाई दिए, लेकिन इसके बावजूद वो बल्लेबाजी करते रहे और अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम की जीत की राह और आसान कर दी। इस मैच के दौरान गेल ने कई अहम उपबल्धि भी अपने नाम कर ली। 

loksabha election banner

क्रिस गेल ने लगाया अर्धशतक

इस मैच में वेस्टइंडीज की टीम को जीत के लिए कोई बड़ा स्कोर नहीं मिला था। कैरेबियाई टीम को पाकिस्तान को हराने के लिए 106 रन बनाने थे जिसमें से 50 रन तो गेल ने ही बना दिए। गेल ने इस मैच में 33 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। हालांकि वो कमर दर्द से परेशान थे और अर्धशतक पूरा करने के ठीक बाद मो. आमिर की गेंद पर आउट हो गए। गेल ने अपनी इस पारी में 34 गेंदों पर छह चौके और तीन छक्कों की मदद से 50 रन बनाए। गेल का स्ट्राइक रेट 147.06 का रहा। क्रिस गेल ने इस सीजन में वनडे क्रिकेट में लगातार छठा अर्धशतक लगाया और इस खास क्लब में शामिल हो गए। वनडे क्रिकेट में लगातार नौ अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के जावेद मियांदाद के नाम पर है, लेकिन गेल कुछ उन बल्लेबाजों की लिस्ट में शुमार हो गए जिन्होंने वनडे क्रिकेट में लगातार छह अर्धशतक या फिर उससे बड़ी पारी खेली है। 

Most consecutive 50+ scores (ODI):

-9 Javed Miandad (1987)

-6 Gordon Greenidge (1979-80)

-6 Andrew Jones (1988-89)

-6 Mohd Yousuf (2003)

-6 Mark Waugh (1999)

-6 Kane Williamson (2015)

-6 Ross Taylor (2018)

-6 Chris Gayle (2018-19)*

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 19 हजार रन पूरे किए

तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल वेस्टइंडीज के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 19 हजार रन बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। गेल ने ये कमाल कुल 448 मैचों में किया। गेल से पहले वेस्टइंडीज के लिए 19 हजार रन या उससे ज्यादा सिर्फ दो कैरेबियाई बल्लेबाज ही बना पाए हैं। वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 22,260 रन और शिवनारायण चंद्रपॉल 20,988 रन बना चुके हैं अब गेल तीसरे नंबर पर आ गए हैं। 

धमाकेदार क्रिस गेल-

क्रिस गेल को यूं ही यूनिवर्स बॉस नहीं कहा जाता। वनडे क्रिकेट के पिछली छह पारियों में अगर गौर करें तो उन्होंने कमाल की बल्लेबाजी की है और जमकर छक्के (47) लगाए हैं। एक नजर डालते हैं वनडे क्रिकेट में उनकी पिछली छह पारियों पर-

Chris Gayle last six ODI innings:

-73(66) - 5 X 6s

-135(129) - 12 X 6s

-50(63) - 4 X 6s

-162(97) - 14 X 6s

-77(27) - 9 X 6s

-50(34)* - 3 X 6s 

फील्डिंग में गेल ने हासिल किया ये खास मुकाम-

क्रिस गेल तूफानी बल्लेबाज के तौर पर जाने जाते हैं, लेकिन एक फील्डर के तौर पर भी उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ हुए इस मुकाबले के दौरान एक बेहतरीन उपलब्धि अपने नाम कर ली। वनडे क्रिकेट में वेस्टइंडीज की तरफ से सबसे ज्यादा कैच पकड़ने का रिकॉर्ड कार्ल हूपर के नाम पर था। अब गेल ने हूपर की बराबरी कर ली है। यानी कार्ल हूपर और क्रिस गेल ने वनडे क्रिकेट में वेस्टइंडीज के लिए 120 कैच पकड़े हैं। अब एक कैच और पकड़ते ही गेल कैरेबियाई टीम की तरफ से वनडे में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे। 

Most catches as fielder for WI (ODIs):

-120 C Hooper/ C Gayle*

-117 B Lara

-100 V Richards

-75 R Richardson

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.