Move to Jagran APP

CWC 2019: इंग्लैंड के खिलाफ मैच के दौरान चोटिल हुआ था भारतीय ओपनर बल्लेबाज, बल्लेबाजी के लिए उतरा

CWC 2019 फील्डिंग के दौरान ये भारतीय बल्लेबाज चोटिल हो गया और उसे मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ा।

By Sanjay SavernEdited By: Published: Sun, 30 Jun 2019 05:21 PM (IST)Updated: Mon, 01 Jul 2019 12:02 AM (IST)
CWC 2019: इंग्लैंड के खिलाफ मैच के दौरान चोटिल हुआ था भारतीय ओपनर बल्लेबाज, बल्लेबाजी के लिए उतरा
CWC 2019: इंग्लैंड के खिलाफ मैच के दौरान चोटिल हुआ था भारतीय ओपनर बल्लेबाज, बल्लेबाजी के लिए उतरा

 नई दिल्ली, जेएनएन। India vs England CWC 2019: वर्ल्ड कप 2019 के 38वें मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी के दौरान टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज लोकेश राहुल चोटिल हो गए। लोकेश राहुल ने जॉनी बेयरस्टो के एक बड़े शॉट पर गेंद को लपकने का प्रयास किया और इस दौरान वो गिर पड़े। इसके बाद उन्हें मैदान से बाहर ले जाया गया। 

loksabha election banner

ये घटना तब घटी जब पहली पारी का 16वां ओवर फेंकने युजवेंद्र चहल आए। इस ओवर की तीसरी गेंद पर बेयरस्टो ने लांग आन पर लंबा शॉट लगाया। इस शॉट को रोकने के लिए बाउंड्री पर खड़े लोकेश राहुल हवा में उछले, लेकिन वो गेंद को रोक पाने में नाकाम रहे। ये गेंद बाउंड्री के बाहर चली गई और इस छक्के की मदद से जॉनी बेयरस्टो ने अपना अर्धशतक पूरा किया था। वहीं गेंद को रोकने के प्रयास में वो पीठ के बल गिर पड़े और चोटिल हो गए। हालांकि इसके बाद भी वो फील्डिंग करते रहे पर वो दर्द की वजह से परेशान दिख रहे थे। कुछ वक्त के बाद वो टीम के फीजियो पैट्रिक के साथ मैदान से बाहर चले गए। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने उनकी चोट पर ये कहा है कि उनका उपचार किया जा रहा है और वो जल्द ही ठीक होकर मैदान पर वापसी कर लेंगे। 

BCCI: KL Rahul landed on his back while attempting to take a catch. He is being treated and assessed & is expected to be back. #CWC19 #INDvENG (file pic) pic.twitter.com/rYblwVql3Q


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.