Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब चहल को लगने लगा धौनी से पिटने का डर, देखें बस में बना ये शानदार VIDEO

    By Mohit PareekEdited By:
    Updated: Tue, 28 May 2019 11:09 AM (IST)

    ICC Cricket World Cup 2019 भारतीय क्रिकेट टीम का बस में मस्ती करते हुए एक वीडियो सामने आया है जिसमें सभी खिलाड़ी अपने अनुभव शेयर कर रहे हैं। ...और पढ़ें

    Hero Image
    जब चहल को लगने लगा धौनी से पिटने का डर, देखें बस में बना ये शानदार VIDEO

    नई दिल्ली, जेएनएन। क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 (ICC Cricket World Cup 2019) के लिए भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड में है। क्रिकेट के इस महासंग्राम के शुरू होने से पहले टीम इंडिया (Team India) भरपूर प्रेक्टिस कर रही है, लेकिन इसी बीच मिलने वाले कुछ फुर्सत के वक्त में टीम काफी मस्ती भी करती है। हाल ही में सामने आए कुछ वीडियोज में भारतीय क्रिकेट टीम मस्ती करते हुए नजर आ रही है। यह वीडियो है भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी यजुवेंद्र चहल टीवी का, जो वापस शुरू हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीसीसीआई ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है कि चहल टीवी वापस आ गया है और बीसीसीआई ने चहल टीवी के कुछ वीडियो भी शेयर किए हैं। इन वीडियो में टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी भी डेब्यू करते नजर आ रहे हैं और वीडियो में दिख रहा है कि कैसे चहल को धौनी से पिटाई का डर लग रहा है। उन्हें धौनी से इतना डर लग रहा है कि वो धौनी के पास जाने से या बात करने से भी डर रहे हैं।

    चहल टीवी के इस वीडियो में चहल टीम के सभी साथियों के साथ बातचीत कर रहे हैं। इस दौरान वो खिलाड़ियों के साथ पबजी को लेकर बात करते हैं और शिखर धवन से इंग्लैंड को लेकर मजाक करते हुए नजर आ रहे हैं। बीसीसीआई ने दो ट्वीट के माध्यम से यह वीडियो जारी किए हैं। आप भी इन वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे भारतीय खिलाड़ी बस में मजाक करते हैं।

    बता दें कि इन दिनों टीम इंडिया वर्ल्ड कप को लेकर इंग्लैंड में है। वर्ल्ड कप की शुरुआत 30 मई से होने वाली है और भारत का पहला मैच 5 जून को होगा। अपने पहले मैच में भारतीय टीम का मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से होगा।

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप