Move to Jagran APP

महिला T-20 वर्ल्डकप: भारतीय महिला टीम इंग्लैंड से बदला लेने को तैयार

इंग्लैंड के खिलाफ भारत अपनी सबसे अनुभवी खिलाड़ी मिताली को अंतिम एकादश में रखेगा। उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम लीग मैच में विश्राम दिया गया था।

By Lakshya SharmaEdited By: Published: Wed, 21 Nov 2018 06:02 PM (IST)Updated: Thu, 22 Nov 2018 10:49 AM (IST)
महिला T-20 वर्ल्डकप: भारतीय महिला टीम इंग्लैंड से बदला लेने को तैयार

नॉर्थ साउंड (एंटीगा), प्रेट्र : अब तक बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली भारतीय टीम आइसीसी महिला टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में गुरुवार को जब इंग्लैंड का सामना करने के लिए उतरेगी तो वह पिछले साल विश्व कप फाइनल में मिली हार की कड़वी यादों को खत्म करने की कोशिश करेगी। स्थानीय समयानुसार मैच गुरुवार को खेला जाएगा, लेकिन भारतीय समयानुसार यह शुक्रवार सुबह 5:30 बजे शुरू होगा। इंग्लैंड ने 50 ओवरों के विश्व कप के रोमांचक फाइनल में भारतीय टीम को नौ रन से हराया था। इस टूर्नामेंट से हालांकि भारत में महिला क्रिकेट के एक नए युग की शुरुआत हुई।

loksabha election banner

भारतीय महिला टीम ने भी टी-20 विश्व कप में अब तक अपने प्रशंसकों को निराश नहीं किया और अजेय रहते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई। भारत ने न्यूजीलैंड की मजबूत टीम को 34 रन से और फिर ऑस्ट्रेलिया को 48 रन से हराया। इस तरह से वह लीग चरण में अपने सभी मैच जीतने में सफल रहा, लेकिन मौजूदा वनडे विश्व चैंपियन इंग्लैंड की टीम काफी मजबूत है और पिछले साल लॉ‌र्ड्स में मिली हार भारतीय महिला टीम की दो दिग्गजों मिताली राज और हरमनप्रीत कौर के दिमाग में रहेगी।कप्तान हरमनप्रीत का प्रदर्शन भारत की सफलता में अहम भूमिका निभाएगा क्योंकि उन्होंने जरूरत पड़ने पर अच्छा खेल दिखाया है।

कौर बड़े मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए जानी जाती है यहां तक कि वर्तमान टी-20 विश्व में भी उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने शतक जमाया, जबकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 43 रन की तेजतर्रार पारी खेली। उन्होंने टूर्नामेंट में अब तक चार मैचों में सर्वाधिक 167 रन बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 177 है। भारत की एक अन्य बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने 144 रन बनाए हैं और वह सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में चौथे स्थान पर हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ भारत अपनी सबसे अनुभवी खिलाड़ी मिताली को अंतिम एकादश में रखेगा। उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम लीग मैच में विश्राम दिया गया था। आयरलैंड के खिलाफ क्षेत्ररक्षण के दौरान वह चोटिल हो गई थीं।

मिताली का शीर्ष क्रम में प्रदर्शन काफी अहम साबित होगा रमेश पंवार की कोचिंग में टीम का एक तेज गेंदबाज के साथ खेलने की रणनीति अब तक कारगर साबित हुई है क्योंकि भारतीय स्पिनरों ने अपनी भूमिका अच्छी तरह से निभाई है। 

भारत ने हालांकि लीग चरण के अपने मैच एक ही स्थान प्रोविडेंस (गयाना) में खेले थे और अब उसे अलग स्थान पर मैच खेलना होगा।इंग्लैंड का ध्यान अपने तेज गेंदबाजी आक्रमण पर रहेगा जिसमें अन्या श्रबसोले (सात विकेट) और नताली साइवर (चार विकेट) शामिल हैं। इन दोनों ने काफी कसी हुई गेंदबाजी की है और बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका को 100 रन तक भी नहीं पहुंचने दिया।

बल्लेबाजी में डेनी वैट (तीन मैचों में 28 रन) और कप्तान हीथर नाइट (तीन मैचों में 31 रन) को अभी तक खास मौका नहीं मिला है। केवल वेस्टइंडीज के खिलाफ उसकी सभी बल्लेबाजों को अवसर मिला, लेकिन टीम आठ विकेट पर 115 रन ही बना पाई और चार विकेट से मैच हार गई।

भारत : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, जेमिमा रॉड्रिग्ज, मिताली राज, दीप्ति शर्मा, दयालन हेमलता, वेदा कृष्णमूर्ति, अरुंधती रेड्डी, राधा यादव, पूनम यादव, एकता बिष्ट, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), मानसी जोशी, देविका वैद्य, अनुजा पाटिल।

इंग्लैंड : हीथर नाइट (कप्तान), टैमी बीमोंट, सोफिया डंकले, सोफी एक्लेस्टोन, ताश फर्रान, कि‌र्स्टी गॉर्डन, जेनी गुन, डेनियल हैजेल, एमी जोंस, नताली साइवर, अन्या श्रबसोले, लिन्सी स्मिथ, फ्रैंक विल्सन, लॉरेन विनफील्ड, डेनियल वैट

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.