Move to Jagran APP

ट्राई सीरीज: आत्मविश्वास से भरे श्रीलंका का मुकाबला बांग्लादेश से

श्रीलंकाई टीम की नजर बांग्लादेश के खिलाफ भी शनिवार को होने वाले मुकाबले में विजय हासिल करने पर होंगी।

By Sanjay SavernEdited By: Published: Fri, 09 Mar 2018 07:59 PM (IST)Updated: Fri, 09 Mar 2018 07:59 PM (IST)
ट्राई सीरीज: आत्मविश्वास से भरे श्रीलंका का मुकाबला बांग्लादेश से
ट्राई सीरीज: आत्मविश्वास से भरे श्रीलंका का मुकाबला बांग्लादेश से

कोलंबो, प्रेट्र। भारत के खिलाफ खेले गए त्रिकोणीय सीरीज के पहले मैच में जीत दर्ज करने वाली श्रीलंकाई टीम की नजर बांग्लादेश के खिलाफ भी शनिवार को होने वाले मुकाबले में विजय हासिल करने पर होंगी। इस सीरीज में श्रीलंका और भारत दोनों ही एक-एक मैच जीत चुकी हैं जबकि बांग्लादेश के हाथ अब भी खाली हैं।

loksabha election banner

आर. प्रेमदासा स्टेडियम में गुरुवार को खेले गए अपने पहले मैच में बांग्लादेश क्रिकेट टीम को भारत के हाथों छह विकेट से हार मिली थी। इसमें उसकी सबसे कमजोर कड़ी बल्लेबाजी रही। श्रीलंका टीम का हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्होंने टेस्ट और टी-20 सीरीज में बांग्लादेश को शिकस्त दी थी। जिस तरह से श्रीलंका के बल्लेबाजों ने भारत के खिलाफ पहले मैच में खेल दिखाया, उससे टीम के खिलाड़ी आत्मविश्वास से भरे हुए होंगे। दुष्मंता चमीरा भले ही खास नहीं कर पाए हों, लेकिन भारत के बल्लेबाज जीवन मेंडिस की अबूझ गेंदों को समझने में नाकाम ही रहे थे। वहीं सलामी बल्लेबाज कुशल मेंडिस और दनुष्का गुणातिलका ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन उसको बड़ी पारी में बदलने में नाकाम रहे।

वहीं दूसरी ओर भारत के खिलाफ बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाजों तमीम इकबाल और सौम्य सरकार का सिक्का नहीं चल पाया। इसके अलावा, मुश्फिकुर रहीम, कप्तान महमुदुल्लाह भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाए। अधिकतम 30 रन बनाने वाले शब्बीर रहमान का भाग्य भी भारतीय गेंदबाजों के आगे उनका साथ नहीं दे पाया। बांग्लादेश को अगर अपने पहले मैच में भारत को मात देने वाली श्रीलंका को हराना है, तो उसके इन बल्लेबाजों को अच्छी पारी खेल मजबूत स्कोर खड़ा करना होगा।

जहां तक गेंदबाजों का सवाल है, तो रुबेल हुसैन और तस्कीन अहमद ने पिछले मैच में भारत के दो अहम बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। मुस्तफिजुर रहमान भी विकेट लेने में सफल रहे। ऐसे में बांग्लादेश के बल्लेबाजों को अधिक मेहनत करनी है। श्रीलंका के कप्तान दिनेश चंदीमल ने कहा कि खिलाड़ी बहुत अच्छा महसूस कर हैं और इसका पूरा श्रेय कोच चंदिका हथुरासिंघा को जाता है। बांग्लादेश के खिलाफ हुई सीरीज से ही टीम आत्मविश्वास से भरी हुई है।

वहीं दूसरी ओर बांग्लादेश के कप्तान महमुदुल्लाह ने इस बात को स्वीकार किया कि उनकी टीम की बल्लेबाजी सबसे खराब रही। अगर उन्हें जीत हासिल करनी है तो अपनी बल्लेबाजी को मजबूत करना होगा।

टीम : श्रीलंका-दिनेश चंदीमल (कप्तान), सुरंगा लकमल (विकेटकीपर), उपुल थरंगा, दानुष्का गुणातिलका, कुशाल मेंडिस, शनाका, कुशाल परेरा, तिषारा परेरा, जीवन मेंडिस, इसुरु उडाना, अकीला धनंजय, अमीला, नुवान प्रदीप, चमीरा, धनंजय डिसिल्वा।

बांग्लादेश : महमुदुल्लाह (कप्तान), तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, इमरूल काएस, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर),शब्बीर रहमान, मुस्तफिजुर रहमान, रुबेल हुसैन, तस्कीन अहमद, अबु हैदर, अबु जाएद, अरिफुल हक, नजमुल इस्लाम, नुरुल हसन, मेहदी हसन, लिटोन दास।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.