Move to Jagran APP

गुलाबी जर्सी में खेला जाएगा चौथा वनडे मैच, द. अफ्रीका कर सकती है कमबैक, जानिए क्यों होगा ऐसा

भारतीय टीम के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका है।

By Sanjay SavernEdited By: Published: Fri, 09 Feb 2018 08:18 PM (IST)Updated: Sat, 10 Feb 2018 01:19 PM (IST)
गुलाबी जर्सी में खेला जाएगा चौथा वनडे मैच, द. अफ्रीका कर सकती है कमबैक, जानिए क्यों होगा ऐसा

जोहानिसबर्ग, प्रेट्र। जीत के रथ पर सवार टीम इंडिया छह मैचों की वनडे सीरीज के चौथे मुकाबले में शनिवार को मेजबान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ निर्णायक बढ़त लेने के इरादे से उतरेगी। अगर टीम इंडिया ने ये मुकाबला जीत लिया तो पहली बार भारतीय टीम अफ्रीकी धरती पर वनडे सीरीज जीतकर इतिहास रचेगी। 

loksabha election banner

मेजबान टीम अपने तूफानी बल्लेबाज एबी डिविलियर्स के फिट होकर लौटने से थोड़ी राहत की सांस ले रही होगी। सीरीज में 3-0 की बढ़त हासिल कर चुकी टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उसके घर में पहली वनडे सीरीज जीत से महज एक जीत की दूरी पर खड़ी है। इससे पहले भारत ने मेजबान टीम को 2010-11 के अपने दक्षिण अफ्रीका दौरे के दौरान नजदीकी टक्कर दी थी जब एमएस धौनी की अगुआई में भारतीय टीम को 2-1 से बढ़त के बावजूद 2-3 से पांच मैचों की वनडे सीरीज गंवानी पड़ी थी।

पिछले तीनों वनडे में भारतीय कप्तान विराट कोहली बिना बदलाव के मैदान में उतरे हैं और चौथे वनडे को लेकर भी उन्होंने बिना बदलाव के साथ उतरने का इरादा जता दिया था। हालांकि इस दौरे पर खराब फॉर्म से गुजर रहे रोहित शर्मा पर एकबार फिर निगाह होंगी।

बादशाहत सलामत रहे 

आइसीसी की वनडे रैंकिंग में फिलहाल टीम इंडिया नंबर वन की कुर्सी पर काबिज है लेकिन अपनी बादशाहत बनाए रखने के लिए उसे चौथा वनडे भी जीतना होगा। फिलहाल 122 रेटिंग्स के साथ भारत पहले नंबर पर जबकि दक्षिण अफ्रीका 118 रेटिंग्स के साथ दूसरे पायदान पर है।

हम से बचकर जाओगे कहां

कलाई के स्पिनर युजवेंद्र सिंह चहल और कुलदीप यादव मेजबान बल्लेबाजों के लिए पहेली बने हुए हैं। इन दोनों ने अब तक दक्षिण अफ्रीका के 30 में से 21 विकेट झटके हैं। यहां तक कि तीसरे वनडे से पहले दक्षिण अफ्रीका के कलाई के पांच घरेलू स्पिनरों ने अपने बल्लेबाजों को अभ्यास भी कराया लेकिन इसका भी फायदा टीम को नहीं मिला।

क्या गुलाबी जर्सी में बदलेगी किस्मत 

भारत के खिलाफ मेजबान दक्षिण अफ्रीका की टीम गुलाबी जर्सी में उतरेगी। अब तक दक्षिण अफ्रीका ने गुलाबी जर्सी में खेले अपने सभी पांचों वनडे जीते हैं। ऐसे में भारत के खिलाफ लगातार हार झेलने वाली दक्षिण अफ्रीकी टीम अपने उस प्रदर्शन के दम पर सीरीज में वापसी की उम्मीद कर रही है। दरअसल दक्षिण अफ्रीकी टीम स्तन कैंसर को लेकर लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए गुलाबी जर्सी में मैदान पर उतरती है।

दक्षिण अफ्रीकी टीम तूफानी बल्लेबाज एबी डिविलियर्स की वापसी के साथ चौथे वनडे में अपने हार के सिलसिले को तोड़ने पर नजर गड़ाए बैठी है। हालांकि अभी एबी के चौथे वनडे में खेलने पर स्थिति साफ नहीं है। अगर वह फिट हुए तो फिर तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतर सकते हैं। वह अंतिम 11 में डेविड मिलर या खाया जोंडो की जगह खेल सकते हैं। गुलाबी जर्सी में एबी का प्रदर्शन जबरदस्त रहा है। अब तक उन्होंने कुल पांच मुकाबले गुलाबी जर्सी में खेले हैं और इस दौरान उन्होंने दो शतक और इतने ही अर्धशतक लगाए हैं। 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्होंने 44 गेंदों पर 149 रनों की आतिशी पारी खेली थी। उन्हें भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट के दौरान चोट लग गई थी जिसकी वजह से वह शुरुआती तीन वनडे मुकाबलों में नहीं खेल पाए थे।

वांडरर्स में भारत का औसत प्रदर्शन

वांडरर्स में भारत का वनडे में प्रदर्शन मिला-जुला रहा है। भारत ने यहां खेले अपने सात वनडे में से तीन जीते हैं जबकि चार में उसे हार झेलनी पड़ी है जिसमें 2003 आइसीसी विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में मिली हार भी शामिल है। हालांकि वांडरर्स में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत को चार में से तीन वनडे में हार झेलनी पड़ी है। 2011 में भारत को यहां दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इकलौते मुकाबले में मुनाफ पटेल (4/29) ने एक रन की रोचक जीत दिलाई थी।

बहरहाल भारत ने मौजूदा दौरे पर टेस्ट सीरीज में अपने हार के सिलसिले को जोहानिसबर्ग में ही तोड़ा था। ऐसे में अब जीत के रथ पर सवार टीम इंडिया को रोक पाना एकबार फिर बेहद मुश्किल काम होगा।

टीमें :

भारत- विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, श्रेयर अय्यर, मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, एमएस धौनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्रा सिंह चहल, मुहम्मद शमी और शार्दुल ठाकुर।

दक्षिण अफ्रीका- एडेन मार्करैम (कप्तान), हाशिम अमला, जेपी डुमिनी, डेविड मिलर, मोर्नी मोर्केल, क्रिस मॉरिस, लुंगी नगीदी, एंदिल फेलुक्वायो, कैगिसो रबादा, इमरान ताहिर, तबरेज शम्सी, जोंडो, फरहान बहरदीन और हेनरिक्स क्लासेन (विकेटकीपर), एबी डिविलियर्स।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.