नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर WPL 2023 के मैच 16 में गुजरात जाइंट्स के खिलाफ उतरी है। RCB को अपने प्लेऑफ के सपने को जिंदा रखने के लिए इस मैच को जीतने की जरूरत है, जबकि गुरुवार को दिल्ली कैपिटल्स को 11 रनों से हराने के बाद गुजरात जायंट्स में आत्मविश्वास है। बैंगलोर ने छह मैच खेले हैं और उसके 2 अंक हैं। जबकि गुजरात ने भी 6 मैच खेले हैं और उसके 4 अंक हैं।

गुजरात जायंट्स की कप्तान स्नेह राणा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।

बता दें कि टूर्नामेंट में दोनों टीमों ने पिछले मैच में जीत के साथ इस मैच में उतरेंगी। सोफिया डंकले ने टूर्नामेंट में सबसे तेज 18 गेंदों में अर्धशतक लगाया है। इसकी मदद से स्कोर 201 तक पहुंचा था। वहीं, आरसीबी ने कम स्कोर का सफलतापूर्वक बचाव कर किया है। ऐसे में जायंट्स आरसीबी के खतरे को कम कर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने को देखेगी।

गुजरात: एस मेघना, सोफ़िया डंकली, हरलीन देओल, ऐश्‍ली गार्डनर, दयालन हेमलता, अश्विनी कुमारी, लॉरा हैरिस, सुषमा वर्मा, , स्‍नेह राणा, किम गार्थ, तनुजा कनवर

बैंगलोर: स्मृति मांधना, सोफ़ी डिवाइन, एलीस पेरी, हेदर नाइट, दिशा कसाट, ऋचा घोष, कणिका अहुजा, श्रेयंका पाटिल, मेगन शूट, प्रीति बोस, शोभना आशा