Move to Jagran APP

रणजी के रण में रैना के रणबांकुरे रिंकू ने लगा दी जान, लेकिन नहीं बचा सका मैच

रणजी ट्रॉफी के अन्य मैचों में झारखंड, पंजाब और हिमाचल को भी जीत हासिल हुई।

By Bharat SinghEdited By: Published: Sat, 28 Oct 2017 12:04 PM (IST)Updated: Sat, 28 Oct 2017 03:25 PM (IST)
रणजी के रण में रैना के रणबांकुरे रिंकू ने लगा दी जान, लेकिन नहीं बचा सका मैच
रणजी के रण में रैना के रणबांकुरे रिंकू ने लगा दी जान, लेकिन नहीं बचा सका मैच

लखनऊ, जेएनएन। उत्तर प्रदेश के युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह रणजी ट्रॉफी के अहम मुकाबले में अकेले पूरी टीम का एक छोर थामे रहे, लेकिन दूसरी ओर से उन्हें कोई सहयोग नहीं मिला, जिसके चलते उनकी टीम को महाराष्ट्र के खिलाफ ग्रुप-ए के मुकाबले के चौथे और अंतिम दिन 31 रन से हार का सामना करना पड़ा। 324 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए उप्र की दूसरी पारी 292 रन पर सिमट गई। रिंकू 122 रन बनाकर नाबाद लौटे।

loksabha election banner

महाराष्ट्र की जीत में स्पिनर चिराग खुराना की अहम भूमिका रही, जिन्होंने दोनों पारियों में छह-छह विकेट झटके। इस जीत के साथ महाराष्ट्र ने छह अंक हासिल किए।

महाराष्ट्र की टीम सुबह दूसरी पारी में चार विकेट पर 256 रन से आगे खेलने उतरी। आठ ओवर खेलने के बाद उसने सात विकेट पर 282 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। बायें हाथ के स्पिनर सौरभ कुमार ने चार विकेट लिए। उन्हें पूरे मैच में आठ विकेट मिले। 

जवाब में उप्र के सलामी बल्लेबाज अलमास शौकत (03) को चिराग ने सस्ते में पवेलियन भेज दिया। हिमांशु असनोरा (07) भी कुछ खास नहीं कर सके। शिवम चौधरी (35) और अक्शदीप नाथ (79) ने तीसरे विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी की, जिसे अक्षय दारेकर (1/56) ने शिवम का विकेट लेकर तोड़ा। कप्तान सुरेश रैना (05) के आउट होने से उप्र की टीम पर दबाव बढ़ गया। रैना दोनों पारियों में फ्लॉप रहे, जिसका नतीजा उनकी टीम को हार के रूप में चुकाना पड़ा।

झारखंड के शाहबाज नदीम चमके

रणजी ट्रॉफी के ग्रुप- बी के मैच में झारखंड के स्पिनर शाहबाज नदीम का जादू सिर चढ़ कर बोला। पहले बल्ले से पचासा (70) जड़ने के बाद ग्रुप-बी मुकाबले में बायें हाथ के इस स्पिनर की फिरकी (6/93) के आगे हरियाणा की टीम दूसरी पारी में 296 रनों पर सिमट गई। 

पहली पारी के आधार पर 217 रनों से पिछड़ी हरियाणा की टीम झारखंड को मात्र 79 रनों का ही लक्ष्य दे पाई। इस लक्ष्य को झारखंड ने बिना किसी नुकसान के 81 रन बना मैच जीत लिया।

इशान किशन 46 और नजीम सिद्दीकी 24 रन बनाकर नाबाद रहे। हरियाणा की टीम ने पहली पारी में 208 रन बनाए थे। जवाब में झारखंड की टीम ने नौ विकेट पर 425 रन बनाकर पारी घोषित कर दी।

हिमाचल ने सर्विसेज को 97 रन से दी शिकस्त

ऑफ स्पिनर गुरविंदर सिंह (6/52) की फिरकी की बदौलत हिमाचल प्रदेश ने ग्रुप-डी के मैच में सर्विसेज को 97 रन से शिकस्त दी। सर्विसेज की टीम सुबह एक विकेट पर 28 रन से आगे खेलने उतरी, लेकिन 326 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए उसकी दूसरी पारी 228 रन पर ढेर हो गई। सलामी बल्लेबाज रवि चौहान (97) ने शानदार पारी खेली, लेकिन उन्हें दूसरे छोर से उचित सहयोग नहीं मिला।

पंजाब को मिली अपनी पहली जीत

विनय चौधरी (3/57) और रघु शर्मा (3/117) की स्पिन जोड़ी की बदौलत पंजाब ने गोवा को ग्रुप-डी में पारी और 133 रन से हराकर इस सत्र में पहली जीत दर्ज की। जीत से पंजाब को एक बोनस अंक सहित सात अंक हासिल हुए। सुबह गोवा ने फॉलोऑन खेलते हुए दूसरी पारी दो विकेट पर 67 रन से आगे बढ़ाई। विनय-रघु की जोड़ी के सामने उसकी दूसरी पारी 256 रन पर ढेर हो गई। हालांकि, उसकी ओर से दर्शन मिसल (नाबाद 64) और 11वें नंबर के बल्लेबाज रितुराज सिंह (51) ने दसवें विकेट के लिए 90 रन की साझेदारी की, लेकिन वे गोवा को पारी की हार से नहीं बचा सके।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.