Move to Jagran APP

Afg vs Sco T20WC 2021: स्काटलैंड की टीम 60 रन पर ढेर, अफगानिस्तान ने 130 रन से जीता मैच

Afg vs Sco T20WC 2021 आइसीसी टी20 विश्व कप के सुपर 12 में जगह बनाने वाली स्काटलैंड का मुकाबला अफगानिस्तान से था। अफगानिस्तान ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 190 रन बनाए। जवाब में स्काटलैंड 10.2 ओवर में 60 रन पर ही सिमट गई।

By Sanjay SavernEdited By: Published: Mon, 25 Oct 2021 05:54 PM (IST)Updated: Mon, 25 Oct 2021 10:41 PM (IST)
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी (एपी फोटो)

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। Afg vs Sco T20WC 2021: टी20 वर्ल्ड कप 2021 के 17वें मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम का सामना स्काटलैंड के साथ शारजाह में हुआ। इस मुकाबले में अफगानिस्तान के कप्तान मो. नबी ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 190 रन बनाए। मुजीब उर रहमान और राशिद खान की घातक गेंदबाजी के आगे पूरी स्काटलैंड की टीम 10.2 ओवर में महज 60 रन बनाकर आलआउट हो गई। अफगानिस्तान ने 130 रन से मैच जीतकर शानदार आगाज किया।

loksabha election banner

मुजीब के पंजे से स्काटलैंड बेदम 

बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्काटलैंड की टीम को अफगानिस्तान के स्पिनर मुजीब उर रहमान ने संभलने का मौका नहीं दिया। टीम के टाप 6 में से चार बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल पाए। मुजीब ने 4 ओवर के कोटे में 20 रन देकर 5 विकेट चटकाए। स्काटलैंड की टीम 10.2 ओवर ही अफगानिस्तान के गेंदबाजों का सामना कर पाई और 60 रन पर ढेर हो गई। ओपनर जार्ज मुनसे ने सबसे ज्यादा 25 रन बनाए जबकि कप्तान काइले कोइटजर ने 10 रन की पारी खेली। 

राशिद खान ने 2.2 ओवर में 9 रन देकर 4 विकेट चटकाए तो वहीं मुजीब के खाते में 5 विकेट गए। नवीन उल हक ने 1 बल्लेबाज को आउट किया। 

अफगानिस्तान की पारी, नजीबुल्लाह जदरान का अर्धशतक

अफगानिस्तान को मो. शहजाद और जजाई ने शानदार शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 54 रन की साझेदारी की। इसके बाद जजाई साफयान शरीफ की गेंद पर 22 रन बनाकर आउट हुए। मो. शहजाद ने 15 गेंदों पर 22 रन की पारी खेली और साफयान शरीफ की गेंद पर कैच आउट हुए। रहमानुल्लाह गुरबाज ने 37 गेंदों पर 4 छक्के व एक चौका की मदद से 46 रन बनाए और जोश डेवी की गेंद पर कैच आउट हुए तो वहीं नजीबुल्लाह जारदान ने टीम के लिए बड़ी ही अहम पारी खेली। उन्होंने 34 गेंदों पर 3 छक्के व 5 चौकों की मदद से 59 रन बनाए और साफयान शरीफ का शिकार बने। वहीं कप्तान मो. नबी 4 गेंदों पर 11 रन बनाकर नाबाद रहे। इन पारियों के दम पर अफगानिस्तान ने काफी बड़ा स्कोर खड़ा किया। 

अफगानिस्तान की टीम

हजरतुल्लाह जजाई, मो. शहजाद, रहमानुल्लाह गुरबाज, असगर अफगान, नजीबुल्लाह जदरान, मो. नबी (कप्तान), गुलबदीन नायब, राशिद खान, करीम जनत, नवीन-उल-हक, मुजीब-उर-रहमान। 

स्काटलैंड की टीम- 

जार्ज मुनसे, काइल कोएत्जर (कप्तान), मैथ्यू क्रास, रिची बेरिंगटन, कैलम मैकलियोड, मिचेल लीस्क, क्रिस ग्रीव्स, मार्क वाट, जोश डेवी, साफयान शरीफ, ब्रेडली ब्हील। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.