Move to Jagran APP

पंजाब शीर्ष पर, दिल्ली रसातल में

किंग्स इलेवन पंजाब एक और मैच जीतकर अंक तालिका में शीर्ष पर और दिल्ली डेयरडेविल्स एक और मैच हारकर आखिरी पायदान पर बरकरार है। आइपीएल-7 में दो मैचों के अलावा सभी में हार का मुंह देख देखने वाली दिल्ली को सोमवार को उसके घरेलू मैदान पर किंग्स इलेवन पंजाब ने चार विकेट से पराजित किया।

By Edited By: Published: Mon, 19 May 2014 11:56 PM (IST)Updated: Tue, 20 May 2014 12:36 AM (IST)

नई दिल्ली, [अभिषेक त्रिपाठी]। किंग्स इलेवन पंजाब एक और मैच जीतकर अंक तालिका में शीर्ष पर और दिल्ली डेयरडेविल्स एक और मैच हारकर आखिरी पायदान पर बरकरार है। आइपीएल-7 में दो मैचों के अलावा सभी में हार का मुंह देख देखने वाली दिल्ली को सोमवार को उसके घरेलू मैदान पर किंग्स इलेवन पंजाब ने चार विकेट से पराजित किया। दिल्ली अपने घरेलू मैदान पर लगातार पांचवां और इस सत्र का लगातार सातवां मैच हारी। दिल्ली ने पहले खेलते हुए सात विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए। ओपनर मनन वोहरा (42) और गेंदबाज अक्षर पटेल (नाबाद 42) की पारियों की बदौलत पंजाब ने 19.4 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल कर लिया। वीरेंद्र सहवाग (23) और वोहरा की जोड़ी ने छह ओवर के पॉवरप्ले में ही 66 रन बनाकर टीम को आगे कर दिया। हालांकि इसके बाद दोनों ही चलते बने। वोहरा ने 19 गेंदों की पारी में चार चौके और तीन छक्के जड़े।

loksabha election banner

ताहिर की गेंद पर वोहरा आउट हुए तो मैदान में बैठे दिल्ली के प्रशंसकों को ताबड़तोड़ बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल का इंतजार था। मैक्सवेल-मैक्सवेल चिल्ला रहे प्रशंसकों का मान रखते हुए इस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने उसी ओवर में एक छक्का जड़ा। हालांकि ऑरेंज कैप धारी यह बल्लेबाज इसके बाद ज्यादा कुछ नहीं कर सका और 11 गेंदों पर 14 रन बनाकर ताहिर की गेंद पर ही बोल्ड हो गया। इसके बाद डेविड मिलर (02), ऋद्धिमान साहा (13) और बेली (06) भी चलते बने। पंजाब को लगातार झटके लगते रहे, लेकिन फिर भी टीम आगे बढ़ती रही। बेली ने अक्षर पटेल को उतारा जिन्होंने चौंकाते हुए 35 गेंदों में 42 रनों की पारी खेली। उन्होंने पांच चौके और एक छक्का लगाकर जीत में अहम भूमिका निभाई। ऋषि धवन (नाबाद 08) ने विजयी चौका लगाया। ताहिर ने तीन और डुमिनी ने दो विकेट लिए।

पंजाब के कप्तान जॉर्ज बेली ने टॉस जीतकर मेजबान टीम को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। दिल्ली के लिए सिर्फ कप्तान केविन पीटरसन (32 गेंद, 49 रन) और उपकप्तान दिनेश कार्तिक (44 गेंद 69 रन) ही बड़ी पारियां खेल सके। इस दौरान आइपीएल में कार्तिक ने अपने 2000 रन भी पूरे किए। पंजाब के स्पिनर अक्षर पटेल ने 11वें ओवर में एक भी रन नहीं दिया और खतरनाक दिख रहे पीटरसन को बोल्ड भी कर दिया। एक रन से अर्धशतक से चूके पीटरसन ने छह चौकों संग एक छक्का जड़ा। पीटरसन के बाद जेपी डुमिनी (17) केदार जाधव (00) और मयंक अग्रवाल (06) आउट होते गए, लेकिन कार्तिक दूसरी ओर जमे रहे। वह छक्का मारने के चक्कर में हेंड्रिक्स की गेंद पर धवन को कैच थमाकर 155 के कुल योग पर आउट हुए। इसके बाद मैक्सवेल ने वेन पर्नेल का लांग ऑन पर खूबसूरत कैच पकड़ा। उन्होंने कुल तीन कैच पकड़े। टीम ने 18 ओवर में 155 रन बना लिए थे लेकिन अंतिम दो ओवर में सिर्फ नौ रन बना सकी। संदीप और हेंड्रिक्स ने तीन-तीन विकेट चटकाए।

स्कोर बोर्ड: दिल्ली बनाम पंजाब

टॉस : किंग्स इलेवन पंजाब (क्षेत्ररक्षण)

परिणाम : किंग्स इलेवन पंजाब चार विकेट से विजयी

मैन ऑफ द मैच : अक्षर पटेल (किंग्स इलेवन पंजाब)

---------------

दिल्ली डेयरडेविल्स : 164/7 (20 ओवर)

मुरली विजय का. हेंड्रिक्स बो. संदीप 05, 08, 01, 00

केविन पीटरसन बो. अक्षर 49, 32, 06, 01

दिनेश कार्तिक का. धवन बो. हेंड्रिक्स 69, 44, 07, 03

जेपी डुमिनी का. मैक्सवेल बो. हेंड्रिक्स 17, 21, 01, 00

केदार जाधव का. मैक्सवेल बो. संदीप 00, 01, 00, 00

मयंक अग्रवाल बो. संदीप 06, 02, 00, 01

मनोज तिवारी नाबाद 10, 08, 01, 00

वेन पर्नेल का. मैक्सवेल बो. हेंड्रिक्स 02, 02, 00, 00

मुहम्मद शमी नाबाद 01, 02, 00, 00

अतिरिक्त : (लेबा-1, वा-4) 05 रन

कुल : 20 ओवर में सात विकेट पर 164 रन

विकेट पतन : 1-13 (विजय, 2.3), 2-84 (पीटरसन, 10.3), 3-140 (डुमिनी, 16.5), 4-144 (जाधव, 17.1), 5-151 (अग्रवाल, 17.5), 6-155 (कार्तिक, 18.1), 7-158 (पर्नेल, 18.4)

गेंदबाजी :

संदीप 4-0-35-3

हेंड्रिक्स 4-0-36-3

अक्षर 4-1-18-1

धवन 4-0-42-0

शिवम 4-0-32-0

--------------

किंग्स इलेवन पंजाब : 165/6 (19.4 ओवर)

वीरेंद्र सहवाग का. तिवारी बो. डुमिनी 23, 22, 02, 01

मनन वोहरा का. विजय बो. ताहिर 42, 19, 04, 03

ग्लेन मैक्सवेल बो. ताहिर 14, 11, 00, 01

डेविड मिलर बो. डुमिनी 02, 06, 00, 00

रिद्धीमान साहा का. पर्नेल बो. शमी 13, 13, 01, 00

अक्षर पटेल नाबाद 42, 35, 05, 01

जॉर्ज बेली का. जाधव बो. ताहिर 06, 07, 00, 00

ऋषि धवन नाबाद 08, 05, 01, 00

अतिरिक्त : (लेबा-4, वा-11) 15 रन

कुल : 19.4 ओवर में छह विकेट पर 165 रन

विकेट पतन : 1-67 (वोहरा, 6.2), 2-84 (सहवाग, 7.5), 3-92 (मैक्सवेल, 8.6), 4-94 (मिलर, 9.5), 5-127 (साहा, 14.6), 6-155 (बेली, 18.3)

गेंदबाजी :

पर्नेल 3.4-0-42-0

शमी 4-0-39-1

उनादकट 4-0-31-0

ताहिर 4-0-22-3

डुमिनी 4-0-27-2

आइपीएल से संबंधित समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.