Move to Jagran APP

नाइटराइडर्स की लगातार चौथी जीत

गेंदबाजों के कमाल के बाद बल्लेबाजों के धमाल से कोलकाता नाइटराइडर्स ने आइपीएल-7 मैच में रविवार को यहां सनराइसर्ज हैदराबाद को सात विकेट से हराकर लगातार चौथी जीत दर्ज की। हैदराबाद की यह लगातार तीसरी हार है। इस जीत से केकेआर ने 11 मैचों में छह जीत से 12 अंक के साथ चौथे स्थान पर अपनी स्थिति मजबूत की, जबकि हैदराबाद के सातवीं हार के बाद 11 मैचों में सिर्फ आठ अंक हैं।

By Edited By: Published: Sun, 18 May 2014 11:40 PM (IST)Updated: Mon, 19 May 2014 03:58 PM (IST)
नाइटराइडर्स की लगातार चौथी जीत

हैदराबाद। गेंदबाजों के कमाल के बाद बल्लेबाजों के धमाल से कोलकाता नाइटराइडर्स ने आइपीएल-7 मैच में रविवार को यहां सनराइसर्ज हैदराबाद को सात विकेट से हराकर लगातार चौथी जीत दर्ज की। हैदराबाद की यह लगातार तीसरी हार है। इस जीत से केकेआर ने 11 मैचों में छह जीत से 12 अंक के साथ चौथे स्थान पर अपनी स्थिति मजबूत की, जबकि हैदराबाद के सातवीं हार के बाद 11 मैचों में सिर्फ आठ अंक हैं।

loksabha election banner

हैदराबाद के 143 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर ने रॉबिन उथप्पा (40), यूसुफ पठान (नाबाद 39) और मनीष पांडे (35) की उम्दा पारियों की मदद से दो गेंद शेष रहते तीन विकेट पर 146 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की। पठान ने चौथे विकेट के लिए रेयान टेन डोएशे (15 गेंद में नाबाद 25) के साथ 4.2 ओवर में 42 रन की अटूट साझेदारी करके टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया। इससे पहले केकेआर ने उमेश यादव (3/26) और शाकिब अल हसन (2/22) की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद को आठ विकेट पर 142 रन पर रोक दिया था।

लक्ष्य का पीछा करने उतरे केकेआर की शुरुआत काफी धीमी रही। टीम ने दूसरे ओवर में ही डेल स्टेन की गेंद पर कप्तान गौतम गंभीर (6) का विकेट गंवा दिया। उथप्पा और मनीष पांडे ने इसके बाद दूसरे विकेट के लिए 51 रन जोड़कर पारी को संभाला। उथप्पा ने 33 गेंद का सामना करते हुए पांच चौके और एक छक्का लगाया। पांडे ने इसके बाद मोर्चा संभाला। उन्होंने 32 गेंद का सामना करते हुए तीन चौके और एक छक्का जड़ा। उन्होंने यूसुफ के साथ 5.3 ओवर में 45 रन की साझेदारी की। केकेआर को अंतिम चार ओवर में 36 रन की दरकार थी और उसे यूसुफ और रेयान टेन डोएशे ने अंतिम ओवर में जीत दिला दी।

इससे पहले हैदराबाद की ओर से डेविड वार्नर ने सर्वाधिक 34 रन बनाए। नमन ओझा (22) और शिखर धवन (19) अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने में नाकाम रहे। इरफान पठान ने निचले क्रम में नाबाद 23 रन बनाए। इसके अलावा हैदराबाद की टीम कोई बड़ी साझेदारी भी नहीं कर पाई। टीम की ओर से सबसे बड़ी साझेदारी वॉर्नर और लोकेश राहुल के बीच चौथे विकेट के लिए 34 रन की रही। वॉर्नर ने 18 गेंद का सामना करते हुए तीन चौके और दो छक्के मारे। कप्तान की भूमिका निभा रहे सैमी 16 गेंद में सिर्फ सात रन बना सके। इरफान ने निचले क्रम में कुछ अच्छे शॉट लगाए, लेकिन टीम अंतिम छह ओवर में 34 रन ही जोड़ सकी। सुनील नरेन और पीयूष चावला ने भी किफायती गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में क्रमश: 21 और 24 रन देकर एक-एक विकेट हासिल किया।

धवन की जगह सैमी बने हैदराबाद के कप्तान

हैदराबाद। सनराइजर्स हैदराबाद ने शिखर धवन को कप्तानी से बोझ से राहत देते हुए रविवार को आइपीएल के बाकी सत्र के लिए वेस्ट इंडीज के ऑलराउंडर डेरेन सैमी को टीम का नया कप्तान बनाया। हैदराबाद की टीम को उम्मीद है कि इस कदम से धवन ज्यादा खुलकर बल्लेबाजी कर पाएंगे। हाल में वेस्ट इंडीज की टेस्ट कप्तानी से हटाए गए सैमी को टीम में शामिल किया गया और सीधे उन्हें कप्तान की भूमिका सौंप दी गई।

हैदराबाद की टीम के मेंटर वीवीएस लक्ष्मण ने कहा, 'हमें बल्लेबाज के रूप में शिखर धवन से काफी उम्मीद है।' बायें हाथ के बल्लेबाज धवन अब तक टूर्नामेंट के 10 मैचों में केवल 215 रन बना पाए हैं। उन्होंने अब तक एक भी अर्धशतक नहीं जड़ा है और उनका टॉप स्कोर 45 रन रहा है।

स्कोर बोर्ड: हैदराबाद बनाम कोलकाता

टॉस : सनराइजर्स हैदराबाद (बल्लेबाजी)

परिणाम : कोलकाता नाइटराइडर्स सात विकेट से विजयी

मैन ऑफ द मैच : उमेश यादव (केकेआर)

--------------------

सनराइजर्स हैदराबाद : 142/8 (20 ओवर)

रन, गेंद, चौके, छक्के

एरोन फिंच का. मोर्केल बो. यादव 08, 08, 01, 00

शिखर धवन का. गंभीर बो. नरेन 19, 14, 04, 00

नमन ओझा का. पठान बो. शाकिब 22, 24, 01, 02

डेविड वार्नर का. पठान बो. यादव 34, 18, 03, 02

लोकेश राहुल पगबाधा बो. चावला 14, 15, 02, 00

इरफान पठान नाबाद 23, 19, 02, 00

डेरेन सैमी का. पांडे बो. शाकिब 07, 16, 00, 00

कर्ण शर्मा रन आउट (पठान) 04, 04, 00, 00

डेल स्टेन बो. यादव 01, 02, 00, 00

अतिरिक्त : (बा-1, लेबा-1, वा-8) 10 रन

कुल : 20 ओवर में आठ विकेट पर 142 रन

विकेट पतन : 1-14 (फिंच, 1.3), 2-41 (धवन, 5.4), 3-64 (ओझा, 8.3), 4-98 (राहुल, 12.4), 5-104 (वार्नर, 13.2), 6-129 (सैमी, 18.1), 7-139 (कर्ण, 19.3), 8-142 (स्टेन, 19.6)

गेंदबाजी :

मोर्नी मोर्केल 4-0-39-0

उमेश यादव 4-0-26-3

सुनील नरेन 4-0-21-1

शाकिब अल हसन 3-0-22-2

रेयान टेन डोएशे 1-0-8-0

पीयूष चावला 4-0-24-1

-------------

कोलकाता नाइटराइर्स : 146/3 (19.4 ओवर)

रॉबिन उथप्पा रन आउट (सैमी/ओझा) 40, 33, 05, 01

गौतम गंभीर का. ओझा बो. स्टेन 06, 10, 01, 00

मनीष पांडे का. फिंच बो. कर्ण 35, 32, 03, 01

यूसुफ पठान नाबाद 39, 28, 02, 02

रेयान टेन डोएशे नाबाद 25, 15, 02, 01

अतिरिक्त : (लेबा-1) 01 रन

कुल : 19.4 ओवर में तीन विकेट पर 146 रन

विकेट पतन : 1-8 (गंभीर, 1.6), 2-59 (उथप्पा, 9.5), 3-104 (पांडे, 15.2)

गेंदबाजी :

भुवनेश्वर कुमार 3.4-0-37-0

डेल स्टेन 4-0-24-1

कर्ण शर्मा 4-0-19-1

डेरेन सैमी 1-0-7-0

अमित मिश्रा 4-0-38-0

इरफान पठान 3-0-20-0

आइपीएल से संबंधित समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.