PBKS का चैंपियन बनने का ख्वाब अधूरा... हार से टूटकर बिखरीं Preity Zinta; रुला देंगी ये 5 PHOTOS
Preity Zinta Emotional Photo पंजाब किंग्स (PBKS) का आईपीएल ट्रॉफी जीतने का सपना एक बार फिर अधूरा रह गया। 3 जून 2025 को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2025 के फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने उन्हें 6 रनों से हरा दिया। इस तरह यह पंजाब किंग्स के लिए एक और दिल तोड़ने वाली हार रही।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Preity Zinta Emotional Photo: पंजाब किंग्स (PBKS) का आईपीएल ट्रॉफी जीतने का सपना एक बार फिर अधूरा रह गया। 3 जून 2025 को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2025 के फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने उन्हें 6 रनों से हरा दिया।
यह पंजाब किंग्स के लिए एक और दिल तोड़ने वाली हार रही, क्योंकि वे साल 2014 के बाद दूसरी बार फाइनल में पहुंचे थी, लेकिन ट्रॉफी उठाने से वह फिर से चूक गई।
आईपीएल 2025 के फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से पंजाब किंग्स (PBKS) की हार के बाद टीम की सह-मालकिन प्रीति जिंटा काफी उदास दिखी। उनकी उदासी और निराशा की तस्वीरें और वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
PBKS की हार के बाद Preity Zinta की 5 Viral Photo
Our queen Preity Zinta , feeling sad for her 😢@realpreityzinta ❤️#IPLFinals #PreityZinta #RCBvsPBKS pic.twitter.com/CXfZc6I6TW
— ASHISH SINGH (@ASHISHS_45) June 4, 2025
We can feel your pain Preity Zinta 💔😭 pic.twitter.com/EEj9WbpUr1
— Sonusays (@IamSonu____) June 3, 2025
People who are sad for Preity Zinta ji and Shreyas Iyer over anything is my friend without any an intro ') pic.twitter.com/IFn6v96R1X
— Arpit (@arpitsrivastvv) June 3, 2025
Our queen Preity Zinta , feeling sad for her 😢@realpreityzinta ❤️#IPLFinals #PreityZinta #RCBvsPBKS pic.twitter.com/CXfZc6I6TW
— ASHISH SINGH (@ASHISHS_45) June 4, 2025
Virat Kohli का सपना 18 साल बाद हुआ पूरा
2008 में आईपीएल की शुरुआत के साथ ही विराट कोहली (Virat Kohli RCB) केवल आरसीबी के लिए ही खेले। इस दौरान टीम तीन बार आइपीएल फाइनल में पहुंची, जिसमें से एक बार विराट खुद कप्तान थे, लेकिन ट्राफी जीतने का सपना हर बार अधूरा था। मंगलवार को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में आखिरकार वह पल आ गया जब विराट की आंखों में जीत के आंसू थे।
पंजाब किंग्स को छह रन से हराकर आरसीबी आइपीएल चैंपियन बन चुकी थी और दर्शकदीर्घा में बैठे आरसीबी के पूर्व बल्लेबाज एबी डिविलियर्स, क्रिस गेल भी यह देखकर खुशी से उछल पड़े। डिविलियर्स ने दौड़ कर विराट को गले लगा लिया। पंजाब ने 11 साल बाद तो आरसीबी ने नौ साल बाद फाइनल में जगह बनाई थी और जो भी टीम जीतती उसका पहली बार चैंपियन बनना तय था।
यह भी पढ़ें: RCB बनी IPL चैंपियन... आप सो गए थे तो इन 5 PHOTOS में देखें विरुष्का' के प्यार भरे मोमेंट्स
मैच से पहले हुई बारिश के बाद जब दोनों कप्तान टॉस के लिए उतरे तो स्टेडियम में फैंस का शोर बता रहा था कि यह मुकाबला बेहद विशेष होने वाला है।
आरसीबी की लाल जर्सी पहने प्रशंसकों की लंबी कतारें स्टेडियम के बाहर लगीं थी क्योंकि 18 साल बाद वह अपने पसंदीदा खिलाड़ी विराट को ट्राफी जीतते देखने पहुंचे थे और अंतत: हुआ भी ऐसा ही, जैसे ही मैच की अंतिम गेंद फेंकी गई और आरसीबी की जीत सुनिश्चित हुई यह विराट खिलाड़ी मैदान पर बैठ गया और अपने आंसुओं को रोक नहीं पाया।
दूसरी ओर पंजाब किंग्स का ट्रॉफी जीतने का सपना फिर अधूरा ही रहा। श्रेयस अय्यर की कप्तानी में टीम को पहली ट्रॉफी की जीतने की उम्मीदें थी, लेकिन हार के साथ उसका दिल टूट गया।
श्रेयस ने पिछले वर्ष केकेआर को ट्रॉफी जिताई थी और इस बार कोच रिकी पों¨टग व उनकी जुगलबंदी ने लीग चरण में शीर्ष स्थान हासिल करते हुए प्लेआफ में जगह बनाई थी, लेकिन 2014 की तरह टीम ट्रॉफी के इतने करीब आकर फिर चूक गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।