Preity Zinta के 'डिंपल' लुक पर फिदा हुए फैंस, IPL 2025 Final में सफेद कुर्ती-लाल चुनरिया में ढाया कहर!
Preity Zinta Photos डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा की दीवानगी से हर कोई वाकिफ हैं। जब भी बात आईपीएल मैच की होती है और पंजाब किंग्स की टीम का मैच हो तो फैंस की नजरें मैच से ज्यादा फ्रेंचाइजी की मालकिन प्रीति जिंटा पर टिकी रहती हैं। आज भी ऐसा ही देखने को मिल रहा है। आईपीएल 2025 का फाइनल मैच पंजाब किंग्स और आरसीबी के बीच खेला जा रहा है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Preity Zinta Photos IPL 2025 Final: डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा की दीवानगी से हर कोई वाकिफ हैं। जब भी बात आईपीएल मैच की होती है और पंजाब किंग्स की टीम का मैच हो तो फैंस की नजरें मैच से ज्यादा फ्रेंचाइजी की मालकिन प्रीति जिंटा पर टिकी रहती हैं। आज भी ऐसा ही देखने को मिल रहा है। आईपीएल 2025 का फाइनल मैच पंजाब किंग्स और आरसीबी के बीच खेला जा रहा है।
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेल जा रहे ग्रैंड फिनाले में अपनी टीम को सपोर्ट करने प्रीति (PBKS Owner Preity Zinta) स्टेडियम पहुंची हुई हैं। उन्हें स्टैंड्स में बैठा देख हर शख्स काफी खुश नजर आ रहा हैं। आरसीबी की टीम मैच में पहले बैटिंग कर रही है और सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट का जैसे ही विकेट गिरा, तो प्रीति खड़े होकर तालियां बजाती दिखी। इस दौरान प्रीति ने फाइनल मैच में अपने खास 'पंजाबी कुड़ी' लुक में नजर आ रही हैं।
Preity Zinta की IPL 2025 Final के दौरान PHOTOS वायरल
दरअसल, प्रीति जिंटा (Preity Zinta) की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से फैंस शेयर कर रहे हैं। आईपीएल 2025 फाइनल मैच में प्रीति को पंजाबी कुड़ी लुक में देखा जा रहा हैं। उन्होंने सफेद कुर्ती और लाल चुनरिया पहनी हैं, जो उनके डिंपल लुक के साथ मिलकर फैंस को मदहोश कर रहे हैं। उनका ये अंदाज फैंस को खूब पंद आ रहा है।
look at Cutie Preity zinta 😍❤️#IPLFinals
— Anjali Modakia (@AumAnant) June 3, 2025
Preity Zinta Paglu 🎀 🥰 https://t.co/P6dHzoQlRn
— Rocket Singh Loki Mockdrill Cordinator Gryffindor (@DegreeWaleBabu) June 3, 2025
Me watching Preity Zinta ji uplifting trophy after 18 years 🏆#PreityZinta pic.twitter.com/8litkNYG70
— Arpit (@arpitsrivastvv) June 3, 2025
Dear @RCBTweets kindly win Dil, Gurda, Fefda, ❤️da one more year.
Kindly let go this IPL Trophy to Punjab only for Preity Zinta. 🥹
— Ravi Gupta 🐦 (@RaviTweetX) June 3, 2025
She took a risk at the peak of her career to focus on cricket -Preity Zinta truly deserves an IPL trophy. #RCBvsPBKS #IPLFinals
All the best wishes @realpreityzinta @PunjabKingsIPL for winning IPL2025 Trophy. pic.twitter.com/tF2c5EUocY
— Paras K Ghelaanii (@ParasKGhelaanii) June 3, 2025
आरसीबी की टीम ने जल्दी गंवाए शुरुआती दो विकेट
पंजाब किंग्स ने आरसीबी के खिलाफ खेले जा रहे आईपीएल 2025 फाइनल मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए आरसीबी की टीम ने 7वें ओवर तक अपने दो विकेट गंवा दिए थे। 18 रन पर टीम का पहला विकेट फिल सॉल्ट के रूप में गिरा। श्रेयस ने उनका कैच लपका। इस दौरान फिल 16 रन ही बना सके। फिर 7वें ओवर की दूसरी गेंद पर युजवेंद्र चहल ने मयंक अग्रवाल को अपना शिकार बनाया। अर्शदीप ने उनका कैच लपका।
यह भी पढ़ें: IPL Final का बादशाह कौन? 2008 से अब तक के विनर और रनर-अप टीमों की देखें लिस्ट
इस दौरान मयंक 24 रन ही बना पाए। मयंक का विकेट गिरते ही स्टैंड्स में खड़े होकर प्रीति जिंटा तालियां बजाते हुए टीम का हौसला बढ़ाती नजर आईं। दूसरी तरफ विराट कोहली की वाइफ अनुष्का शर्मा गुस्से में नजर आईं।खबर लिखें जाने तक 13 ओवर के खेल तक आरसीबी ने 111/3 रन बना लिए।
anushka representing all of us pic.twitter.com/oFsrvAe5qd
— ً (@manmarziiyaan) June 3, 2025
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।