Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल छोटा नहीं करते मोहित... Dhoni ने कुछ यूं बढ़ाया GT के बॉलर का हौसला, मुश्किल वक्त में हार्दिक भी बने सहारा

    By Shubham MishraEdited By: Shubham Mishra
    Updated: Tue, 30 May 2023 10:53 PM (IST)

    MS Dhoni console Mohit Sharma IPL 2023 Finalआईपीएल 2023 के फाइनल मुकाबले में मोहित शर्मा गुजरात टाइटंस को जीत दिलाने में नाकाम रहे। मोहित लास्ट ओवर में 13 रन का बचाव नहीं कर सके और जडेजा ने सीएसके को पांचवीं बार चैंपियन बनाया।

    Hero Image
    MS Dhoni console Mohit Sharma IPL 2023 Final

     नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल 2023 के खिताब पर चेन्नई सुपर किंग्स ने कब्जा जमाया। फाइनल मुकाबले में माही की येलो आर्मी डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात पर भारी पड़ी। आखिरी दो गेंदों पर जडेजा के बल्ले से निकले छक्के और चौके ने सीएसके के खेमे को जश्न में डूबने का यादगार पल दिया। वहीं, गुजरात के लिए गेंद से मोहित शर्मा सबसे बड़े हीरो बनते-बनते रह गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोहित ने इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन के फाइनल ओवर में अपना सबकुछ झोंका, पर किस्मत को शायद कुछ और ही मंजूर था। टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहने के बाद मोहित निराश और हताश नजर आए। हालांकि, मोहित के सिर पर हाथ फेरते हुए धोनी ने उनका हौसला बढ़ाया, तो कप्तान हार्दिक ने अपने गेंदबाज को गले से लगाया।

    धोनी ने बढ़ाया हौसला

    दरअसल, सोशल मीडिया पर आखिरी गेंद का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें धोनी गुजरात के सभी खिलाड़ियों से हाथ मिलाते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में जब धोनी मोहित से हाथ मिलाते हैं, तो वह उनके सिर पर हाथ फेरते हुए दिखाई दे रहे हैं। मोहित गुजरात के लिए फाइनल में हीरो बनते-बनते रह गए।

    हार्दिक ने गले से लगाया

    लास्ट ओवर की आखिरी बॉल पर रवींद्र जडेजा के बल्ले से निकले चौके के साथ ही मोहित शर्मा का चेहरा उतर गया था। मोहित सिर को नीचे झुकाए आगे की ओर बढ़ रहे थे, तभी गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या उनकी तरफ आते हैं और अपने गेंदबाज को गले से लगा लेते हैं।

    हार्दिक मोहित से कुछ कहते हुए उनका हौसला बढ़ाने की कोशिश करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। वहीं, वीडियो में विजय शंकर भी हार्दिक के साथ नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर फैन्स को हार्दिक का यह अंदाज काफी रास आ रहा है।