नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Josh Little First Ireland To Play IPL। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2023 का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए।

इस मैच में गुजरात टीम ने अपनी प्लेइंग-11 में आयरलैंड के खिलाड़ी जोशुआ लिटिल (Josh Little) को शामिल किया। इसके साथ ही आईपीएल के इतिहास में एक इतिहास रच दिया। दरअसल, जोशुआ आईपीएल में खेलने वाले आयरलैंड के पहले खिलाड़ी बन गए है।

CSK vs GT:  IPL में खेलने वाले Josh Little बने आयरलैंड के पहले खिलाड़ी

दरअसल, हार्दिक पांड्या ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल 2023 के पहले मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस दौरान उन्होंने अपनी प्लेइंग-11 का ऐलान करते हुए आईपीएल में इतिहास रच दिया। उन्होंने अपनी प्लेइंग-11 में जोशुआ लिटिल को शामिल किया। 

बता दें कि जोशुआ लिटिल (Josh Little) आईपीएल में खेलने वाले पहले आयरलैंड के खिलाड़ी बने। इससे पहले जोश चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बतौर नेट गेंदबाज के तौर पर खेलते थे। उन्होंने सीएसके के खिलाफ आईपीएल के पहले मुकाबले में 4 ओवर डालते हुए कुल 41 रन लुटाए और 1 विकेट चटकाया। उन्होंने अंबाती रायुडू को स्टंप्स आउट किया।

Josh Little को आईपीएल ऑक्शन 2023 में मिली थी मोटी रकम

बता दें कि जोशुआ लिटिल को गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2023 के लिए हुए मिनी ऑक्शन में उनकी बेस प्राइस से ज्यादा मोटी रकम देकर टीम में शामिल किया था। जोशुआ का बेस प्राइस 40 लाख था, जबकि गुजरात ने उन्हे 4 करोड़ 40 लाख रुपये में खरीदा। बात करें लिटिल के टी-20 करियर की तो बता दें कि आयरलैंड के लिए उन्होंने 53 अंतरराष्ट्रीय टी20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 62 विकेट झटके हैं। इसके अलावा आयरलैंड के लिए खेले 25 वनडे मुकाबलों में उन्होंने 38 विकेट झटके हैं।

Edited By: Priyanka Joshi