Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL 2025 Restart: क्या दोबारा खेला जाएगा पंजाब और दिल्ली का मैच? BCCI ने लिया बड़ा फैसला, एक क्लिक में देखें नया शेड्यूल

    बीसीसीआई ने आईपीएल के बाकी बचे मैचों के शेड्यूल का एलान कर दिया है। लीग 17 मई से दोबारा शुरू होगी और छह वेन्यू पर लीग स्टेज के बाकी बचे 17 मैच खेले जाएंगे। नए शेड्यूल से बीसीसीआई ने ये भी बता दिया है कि पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के जिस मैच को बीच में रोका गया था उसका क्या होगा।

    By Abhishek Upadhyay Edited By: Abhishek Upadhyay Updated: Mon, 12 May 2025 11:51 PM (IST)
    Hero Image
    पंजाब और दिल्ली के बीच मैच को बीच में रोक दिया गया था

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल-2025 जब रद्द हुआ उससे पहले धर्मशाला में आठ मई को पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स का मैच खेला जा रहा था। इस मैच में पंजाब की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही थी। 10.1 ओवरों का खेल हो चुका था। इसके बाद मैच रुका और फिर अगले दिन आईपीएल को स्थागित करने की खबरें आ गईं। तभी से सभी के मन में सवाल था कि क्या ये मैच पूरी तरह से रद्द हो गया है या फिर इसे दोबारा खेला जाएगा? इस सवाल का जवाब सोमवार को मिल गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीसीसीआई ने आईपीएल के बाकी बचे मैचों का शेड्यूल जारी कर दिया है। भारतीय बोर्ड ने सोमवार को बयान जारी कर बताया कि लीग के मौजूदा सीजन का दूसरा भाग 17 मई से शुरू होगा। इसी के साथ लीग स्टेज का पूरा शेड्यूल भी बताया। लीग स्टेज के मैच छह मैदानों पर खेले जाएंगे। हालांकि, बोर्ड ने प्लेऑफ के मैचों के वेन्यू नहीं बताए हैं।

    यह भी पढ़ें- IPL 2025 Restart: आईपीएल की वापसी की तारीख का हुआ एलान, जानिए कब और कहां खेले जाएंगे मैच

    क्या दोबारा होगा पंजाब और दिल्ली का मैच

    बीसीसीआई ने बाकी बचे मैचों का जो शेड्यूल जारी किया है उसमें साफ कर दिया है कि पंजाब और दिल्ली का मैच दोबारा खेला जाएगा। ये मैच अब 24 मई को जयपुर में खेला जाएगा। आठ मई को अगर ये मैच पूरा हो जाता तो फिर दिल्ली को गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के खिलाफ दो ही मैच खेलने पड़ते। लेकिन नए शेड्यूल में दिल्ली को गुजरात और मुंबई के अलावा पंजाब से भी मैच खेलना है जिसका साफ मतलब है कि पंजाब और दिल्ली का मैच दोबारा होगा।

    बीसीसीआई ने पिछले शेड्यूल की तुलना में नए शेड्यूल को बदला है। मसलन पंजाब और दिल्ली के मैच के बाद लखनऊ सुपरजायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच मैच होना था। लेकिन नए शेड्यूल में इसे सबसे आखिरी लीग मैच रखा गया है जो 27 मई को लखनऊ में खेले जाएगा।

    यहां देखें पूरा शेड्यूल

    17-मई-25 (शनिवार) - शाम 7:30 बजे: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (बेंगलुरु)

    18-मई-25 (रविवार) - 3:30 बजे: राजस्थान रॉयल्स बनाम पंजाब किंग्स (जयपुर)

    18-मई-25 (रविवार) - शाम 7:30 बजे: दिल्ली कैपिटल्स बनाम गुजरात टाइटंस (स्दिल्ली)

    19-मई-25 (सोमवार) - शाम 7:30 बजे: लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (लखनऊ)

    20-मई-25 (मंगलवार) - शाम 7:30 बजे: चेन्नई सुपर किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स (दिल्ली)

    21-मई-25 (बुध) - शाम 7:30 बजे: मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स (मुंबई)

    22-मई-25 (गुरु) - शाम 7:30 बजे: गुजरात टाइटंस बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स (अहमदाबाद)

    23-मई-25 (शुक्रवार) - 7:30 अपराह्न: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (बेंगलुरु)

    24 मई-25 (शनिवार) - शाम 7:30 बजे: पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स (जयपुर)

    25-मई-25 (रविवार) - 3:30 बजे: गुजरात टाइटंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स )अहमदाबाद)

    25 मई (रविवार) - शाम 7:30 बजे: सनराइजर्स हैदराबाद बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (दिल्ली)

    26-मई-25 (सोमवार) - शाम 7:30 बजे: पंजाब किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस (जयपुर)

    27-मई-25 (मंगलवार) - शाम 7:30 बजे: लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू(लखनऊ)

    यह भी पढे़ं- IPL 2025 के लिए भारत नहीं लौटे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी तो क्या करेगा CA? सामने आया बड़ा फैसला