Move to Jagran APP

IPL 2024 Auction: रॉबिन मिंज के भावुक पिता बोले- धोनी ने कहा था, कोई नहीं लेगा तो हम उसे खरीदेंगे

रॉबिन मिंज पिछले दो वर्षों से घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। रांची में सोनेट क्लब से वे खेलते हैं और पूर्व रणजी खिलाड़ी एसपी गौतम व आसिफ से वे क्रिकेट का गुर सीखते हैं। इस वर्ष मुंबई इंडियंस ने 30 खिलाड़ियों का इंग्लैंड में शिविर लगाया था। रॉबिन का खेल देखने के बाद उसे भी इस शिविर में शामिल किया गया था।

By Jagran NewsEdited By: Mohammad SameerPublished: Thu, 21 Dec 2023 05:00 AM (IST)Updated: Thu, 21 Dec 2023 05:00 AM (IST)
IPL 2024 Auction: रॉबिन मिंज के भावुक पिता बोले- धोनी ने कहा था, कोई नहीं लेगा तो हम उसे खरीदेंगे
रॉबिन मिंज के भावुक पिता ने बयां की धोनी की दरियादिली

जागरण न्यूज नेटवर्क, नई दिल्ली। आइपीएल 2024 के लिए मंगलवार को दुबई में हुई नीलामी में कई अनकैप्ड खिलाड़ियों पर जमकर धनवर्षा हुई। इस सूची में झारखंड के रॉबिन मिंज भी शीर्ष खिलाड़ियों में शामिल हैं। उन्हें गुजरात टाइटंस ने 3.6 करोड़ में खरीदा है।

loksabha election banner

रॉबिन मिंज के पिता फ्रांसिस जेवियर सेना के पूर्व जवान हैं और अभी रांची एयरपोर्ट में सुरक्षा प्रहरी का काम कर रहे हैं। नीलामी के बाद भावुक पिता ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व वह महेंद्र सिंह धोनी से रांची एयरपोर्ट पर मिले थे। इस दौरान पूर्व भारतीय कप्तान ने उन्हें कहा था कि अगर नीलामी में कोई टीम रॉबिन मिंजको नहीं खरीदेगी तो चेन्नई सुपरकिंग्स उन्हें अवश्य शामिल करेगी।

आइपीएल में खेलने वाले पहले आदिवासी क्रिकेटर होंगे रॉबिन 

बेबाक बल्लेबाजी करने वाले रॉबिन मिंज आइपीएल में खेलने वाले पहले आदिवासी क्रिकेटर होंगे। रॉबिन मिंज पिछले दो वर्षों से घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। रांची में सोनेट क्लब से वे खेलते हैं और पूर्व रणजी खिलाड़ी एसपी गौतम व आसिफ से वे क्रिकेट का गुर सीखते हैं। इस वर्ष मुंबई इंडियंस ने 30 खिलाड़ियों का इंग्लैंड में शिविर लगाया था। रॉबिन का खेल देखने के बाद उसे भी इस शिविर में शामिल किया गया था।

यह भी पढ़ेंः Donald Trump: कोलोराडो कोर्ट के फैसले पर जो बाइडन बोले- कोई दोराय नहीं कि ट्रम्प ने कैपिटल हिल हिंसा के लिए भीड़ को उकसाया


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.