Move to Jagran APP

IPL 2019 MI vs SRH: डेविड वार्नर के बिना मुंबई के खिलाफ मैदान पर उतरेगी हैदराबाद

IPL 2019 डेविड वार्नर के बिना मुंबई के खिलाफ हैदराबाद की कड़ी परीक्षा होगी।

By Sanjay SavernEdited By: Published: Wed, 01 May 2019 06:59 PM (IST)Updated: Thu, 02 May 2019 03:10 PM (IST)
IPL 2019 MI vs SRH: डेविड वार्नर के बिना मुंबई के खिलाफ मैदान पर उतरेगी हैदराबाद
IPL 2019 MI vs SRH: डेविड वार्नर के बिना मुंबई के खिलाफ मैदान पर उतरेगी हैदराबाद

मुंबई, प्रेट्र। बल्लेबाजी में अहम भूमिका निभाने वाले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डेविड वार्नर अब सनराइजर्स हैदराबाद के लिए उपलब्ध नहीं होंगे, जो गुरुवार को होने वाले अहम आइपीएल मुकाबले में मुंबई इंडियंस के सामने होगी। यह मैच दोनों टीमों के लिए अहम होगा, क्योंकि इसमें जीत से उनके प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना प्रबल हो जाएगी, जबकि हार से वे बाहर होने के एक कदम करीब पहुंच जाएंगी।

loksabha election banner

चेन्नई सुपरकिंग्स और दिल्ली कैपिटल्स ने प्लेऑफ में अपना स्थान पक्का कर लिया है, जबकि अन्य दो स्थानों पर अभी फैसला होना है। इस समय मुंबई की टीम 12 मैचों में 14 अंक से तीसरे स्थान पर है, जबकि हैदराबाद इतने ही मैचों में 12 अंक से चौथे स्थान पर है। अगर मुंबई गुरुवार को जीत जाती है तो वह प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लेगी, जबकि हैदराबाद की टीम जीतती है तो उसके 14 अंक हो जाएंगे, जो मुंबई के अंकों के बराबर होंगे। दोनों टीमों के समान अंक होने पर उन्हें अपना भाग्य जानने के लिए लंबा इंतजार करना होगा।

वार्नर ने 12 मैचों में 692 रन बनाए हैं और वह इंग्लैंड में 30 मई से शुरू होने वाले विश्व कप से पहले राष्ट्रीय टीम के शिविर में शामिल होने के लिए स्वदेश चले गए हैं। उनके जाने से टीम में आया खालीपन बहुत खलेगा, जिससे कप्तान केन विलियमसन, मनीष पांडे, ऑलराउंडर विजय शंकर और वापसी करने वाले रिद्धिमान साहा को जिम्मेदारी संभालनी होगी। हैदराबाद के गेंदबाजों ने बीच-बीच में अच्छा प्रदर्शन किया है और मुंबई के मजबूत लाइन अप के खिलाफ उन्हें एकजुट होकर खेलने की जरूरत होगी।

मुंबई के लिए शीर्ष में दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डिकॉक (12 मैचों में 393 रन) और कप्तान रोहित शर्मा (11 मैचों में 307 रन) अच्छा कर रहे हैं। उनके पास ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (12 मैचों में 355 रन) और वेस्टइंडीज के कीरोन पोलार्ड (12 मैचों में 355 रन) के रूप में तेज बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ी मौजूद हैं, जो नियमित रूप से पारी के कुछ अंतिम ओवरों में प्रतिद्वंद्वी टीम के गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ाते हैं। सूर्यकुमार यादव और क्रुणाल पांड्या को हैदराबाद के आक्रमण के खिलाफ अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में तब्दील करने की जरूरत है जिसमें अफगानिस्तान के राशिद खान (14 विकेट) का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है।

हैदराबाद के गेंदबाजी आक्रमण में संदीप शर्मा (11 मैचों में 12 विकेट), खलील अहमद (छह मैचों में 11 विकेट) और अनुभवी भुवनेश्वर कुमार (12 मैचों में आठ विकेट) के अलावा दो स्पिनर राशिद और मुहम्मद नबी मौजूद हैं।

घरेलू टीम को ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जेसन बेहरनडॉर्फ की कमी खलेगी जो विश्व कप शिविर में जुड़ने के लिए स्वदेश लौट चुके हैं। मुंबई ने अपने पांच घरेलू मैचों में से तीन में जीत हासिल की है। उसके गेंदबाजी आक्रमण में जसप्रीत बुमराह (13 विकेट), लसिथ मलिंगा (12 विकेट), हार्दिक पांड्या (10 विकेट) तथा स्पिनर राहुल चाहर और क्रुणाल पांड्या महत्वपूर्ण होंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.