Move to Jagran APP

IPL 2019 SRH vs KXIP: रोमांचक मुकाबले को पंजाब ने 6 विकेट से जीता

IPL 2019 Live Cricket Score SRH vs KXIP मोहाली में पंजाब और हैदराबाद के बीच खेले गए इस सीजन का 22वें मुकाबले को पंजाब ने 6 विकेट से जीत लिया।

By TaniskEdited By: Published: Mon, 08 Apr 2019 06:45 PM (IST)Updated: Mon, 08 Apr 2019 11:55 PM (IST)
IPL 2019 SRH vs KXIP: रोमांचक मुकाबले को पंजाब ने 6 विकेट से जीता

नई दिल्ली, जेएनएन। IPL 2019 Cricket SRH vs KXIP: मोहाली  में पंजाब और हैदराबाद के बीच खेले गए इस सीजन का 22वें मुकाबले को पंजाब ने 6 विकेट से जीत लिया। पंजाब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया । हैदराबाद की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट के 150 रन बनाए। हैदराबाद की तरफ से वार्नर ने 70 रन बनाए। इसके अलावा विजय शंकर ने 26 , मनीष पांडे ने 19 और हुड्डा ने 14 रन की नाबाद पारी खेली। पंजाब की ओर से मुजिब, अश्विन और शमी ने एक-एक विकेट लिए। पंजाब को जीत के लिए 151 रन बनाने हैं। पंजाब ने 19.5 ओवर में 4 विकेट के 152 रन बनाए लिए। पंजाब की ओर से केएल राहुल ने शानदार पारी खेले हुए 53 गेंदों पर 71 रन बनाए। इसके अलावा मयंक अग्रवाल ने 55 रन बनाए। हैदराबाद की ओर से संदीप शर्मा ने दो और राशिद खान व  सिद्धार्थ कौल ने एक - एक विकेट लिए। यह पंजाब की चौथी जीत है। 

loksabha election banner

पंजाब की बल्लेबाजी

OVER 20: मोहम्मद नबी

एक गेंद रहते ही पंजाब ने मैच जीता। राहुल ने चौथी गेंद पर चौका लगाया। पंजाब ने 6 विकेट से मैच जीत लिया है।

 OVER 19: सिद्धार्थ कौल

इस ओवर में 5 रन बने और अंतिम गेंद पर मंदीप आउट हुए। उन्होंने दो रन बनाए। जीत के लिए एक ओवर में 11 रन बनाने हैं। नए बल्लेबाज के तौर पर सैम कुर्रन आए हैं।

OVER 18: संदीप शर्मा

ओवर की पहली गेंद पर मयंक आउट हुए। उन्होंने 55 रन की पारी खेली। नए बल्लेबाज के तौर पर डेविड मिलर आए और ओवर की अंतिम गेंद पर आउट हुए। इस ओवर में तीन रन बने। जीत के लिए 2 ओवर में 16 रन बनाने हैं। नए बल्लेबाज के तौर पर मंदीप सिंह आए हैं।

OVER 17: सिद्धार्थ कौल

इस ओवर की पहली गेंद पर मयंक ने छक्का लगाया। मयंक का पचासा पूरा। इस ओवर में 13 रन बने। जीत के लिए 3 ओवर में 19 रन बनाने हैं।

OVER 16: भुवनेश्वर कुमार

इस ओवर की चौथी गेंद पर यूसुफ पठान ने मयंक अग्रवाल का आसान कैच छोड़ा। इस ओवर में 8 रन बने। दोनों के बीच 101 रन की साझेदारी हुई। जीत के लिए 4 ओवर में 32 रन बनाने हैं। 

OVER 15: संदीप शर्मा

इस ओवर में 6 रन बने। जीत के लिए 5 ओवर में 40 रन बनाने हैं। 

OVER 14: राशिद खान

इस ओवर में तीन रन बने। राशिद खान ने 4 ओवर में 20 रन देकर एक विकेट लिए। जीत के लिए 6 ओवर में 46 रन बनाने हैं।

OVER 13: मोहम्मद नबी

इस ओवर में 12 रन बने। राहुल का पचासा। हैदराबाद के 100 रन पूरे।

OVER 12: राशिद खान

इस ओवर में चार रन बने। पंजाब का रनरेट 7.48 का है। जीत के लिए 8 ओवर में 61 रन बनाने हैं।

OVER 11: सिद्धार्थ कौल

इस ओवर में सात रन बने। दोनों के बीच 48 गेंदों पर 67 रन की साझेदारी हो गई है। इस वक्त राहुल 38 और मयंक 32 रन बनाकर खेल रहे हैं। 

OVER 10: राशिद खान

इस ओवर में 7 रन बने। जीत के लिए 10 ओवर 82 रन चाहिए। 

OVER 9:सिद्धार्थ कौल

इस ओवर में 7 रन बना। जीत के लिए 11 ओवर में 89 रन चाहिए। 

OVER 8: मोहम्मद नबी

इस ओवर में एक छक्क और चौका लगा और 12 रन बने। इस वक्त राहुल 16 और मयंक 23 रन बनाकर खेल रहे हैं।

OVER 7: संदीप शर्मा

इस ओवर में 5 रन बने। जीत के लिए 13 ओवर में 108 रन बनाने हैं।

OVER 6: मोहम्मद नबी

POWER PLAY समाप्त। इस ओवर में 8 रन बने। जीत के लिए 14 ओवर में 113 रन बनाने हैं।

OVER 5: भुवनेश्वर कुमार

इस ओवर में 5 रन बने। इस वक्त राहुल 8 मयंक 6 रन बनाकर खेल रहे हैं। जीत के लिए 15 ओवर में 121 रन बनाने हैं। 

OVER 4: राशिद खान

इस ओवर की पहली ही गेंद पर गेल आउट हुए। उन्होंने 16 रन बनाए। नए बल्लेबाज के तौर पर मयंक अग्रवाल आए हैं। इस ओवर में 6 रन बने।  

OVER 3: भुवनेश्वर कुमार

इस ओवर में 9 रन बने। जीत के लिए 17 ओवर में 133 रन बनाने हैं।

OVER 2: संदीप शर्मा

इस ओवर में सात रन बने। गेल 7 और राहुल 2 रन बनाकर खेल रहे हैं। 

OVER 1: भुवनेश्वर कुमार

पंजाब के लिए बल्लेबाजी की शुरुआत करने क्रिस गेल और केएल राहुल आए। इस ओवर में केवल दो रन बने।

हैदराबाद की बल्लेबाजी

OVER 20: मोहम्मद शमी

ओवर की पहली गेंद पर मनीष पांडे आउट हुए। उन्होंने 19 रन बनाए। नए बल्लेबाज के तौर पर दीपक हुड्डा आए हैं। इस ओवर में 14 रन बने। 20 ओवर में हैदराबाद ने चार विकेट पर 150 रन बनाए। 

OVER 19: सैम कर्रन

इस ओवर में दो चौके की मदद से 11 रन बने। इस वक्त वार्नर 69 और मनीष 19 रन बनाकर खेल रहे हैं।

OVER 18: अंकित राजपूत 

इस ओवर में 8 रन बने। हैदराबाद की टीम 6.89 की रनरेट से रन बना रही है। हैदराबाद ने तीन विकेट पर 124 रन बना लिए हैं। 

OVER 17: मोहम्मद शमी

इस ओवर में 12 रन बने। इस वक्त वार्नर 58 और मनीष 11 रन बनाकर खेल रहे हैं। पिछले चार ओवर में 37 रन बने हैं और एक विकेट गिरा है।

OVER 16: मुजिब उर रहमान

इस ओवर में 12 रन बने। वार्नर का पचासा पूरा। इस वक्त वार्नर 51 और मनीष 6 रन बनाकर खेल रहे हैं।

OVER 15: सैम कर्रन

इस ओवर में केवल 4 रन बने। इस वक्त वार्नर 41 और मनीष 4 रन बनाकर खेल रहे हैं।

OVER 14:  आर अश्विन

इस ओवर की दूसरी गेंद पर अश्विन ने शानदार फिल्डिंग करते हुए रन आउट किया। उन्होंने 12 रन बनाए। नए बल्लेबाज के तौर पर मनीष पांडे आए हैं। इस ओवर में 9 रन बने।

OVER 13:  मुजिब उर रहमान

इस ओवर में 10 रन बने। पिछले 4 ओवर में 36 रन बने हैं और एक विकेट गिरा है। 

OVER 12: सैम कर्रन

इस ओवर में 8 रन बने। नबी 8 और वार्नर 26 बनाकर खेल रहे हैं। 

OVER 11:  आर अश्विन

इस ओवर की चौथी गेंद पर विजय शंकर आउट हुए। उन्होंने 26 रन बनाए। नए बल्लेबाज के तौर पर मोहम्मद नबी आए हैं। इस ओवर में 11 रन बने। 

OVER 10: सैम कर्रन

इस ओवर में 7 रन बने। हैदराबाद के पचास रन पूरे। वार्नर 20 और विजय 21 रन बनाकर खेल रहे हैं। 

OVER 9:  आर अश्विन

इस ओवर में 6 रन बने। हैदराबाद का स्कोर एक विकेट पर 43 रन।

OVER 8:  मुजिब उर रहमान

इस ओवर में छह रन बने। वार्नर 16 और विजय 12 रन बनाकर खेल रहे हैं। 

OVER 7:  आर अश्विन

इस ओवर में चार रन बने।  वार्नर 12 और विजय 10 रन बनाकर खेल रहे हैं। 

OVER 6: मोहम्मद शमी

POWERPLAY समाप्त। इस ओवर में दो रन बने। हैदराबाद का स्कोर एक विकेट पर 27 रन। 

OVER 5: अंकित राजपूत 

ओवर की आखिरी गेंद पर चौका लगा। इस ओवर में 7 रन बने। वार्नर और विजय दोनों आठ-आठ रन बनाकर खेल रहे हैं।

OVER 4: मोहम्मद शमी

इस ओवर में केवल एक रन बना। ओवर की पहली गेंद पर एक रन बना बाकी की गेंदे डॉट रहीं। 

OVER 3: अंकित राजपूत 

इस ओवर में 6 रन बने। वार्नर 6 और विजय 5 रन बनाकर खेल रहे हैं।

OVER 2:  मुजिब उर रहमान

इस ओवर में की चौथी गेंद पर  बेयरस्टो आउट हुए। उन्होंने 1 एक रन बनाए। नए बल्लेबाज के तौर पर विजय शंकर आए हैं। इस ओवर में 8 रन बने। 

OVER 1: अंकित राजपूत

इस ओवर में में तीन रन बने। हैदराबाद का स्कोर बगैर किसी विकेट के तीन रन। 

बल्लेबजी की शुरुआत डेविड वार्नर और जॉनी बेयरस्टो करेंगे। गेंदबाजी की शुरुआत अंकित राजपूत करेंगे।

Teams: पंजाब ने आज दो बदलाव किए हैं। इस मैच में मुरुगन अश्विन की जगह अंकित राजपूत को और एंड्रयू टाय की जगह मुजिब उर रहमान को टीम में शामिल किया गया है। हैदराबाद के टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।  

Kings XI Punjab (Playing XI):

लोकेश राहुल, क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल, सरफराज खान, डेविड मिलर, मनदीप सिंह, सैम कुर्रन, आर अश्विन, मो. शमी, मुजिब उर रहमान, अंकित राजपूत। 

Sunrisers Hyderabad (Playing XI): 

डेविड वार्नर, जॉनी बेयरस्टो, विजय शंकर, मनीष पांडे, दीपक हुडा, यूसुफ पठान, मो. नबी, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कौल, संदीप शर्मा।

TOSS: पंजाब ने टॉस जीता है और पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। इस साल अधिकतर टीमों ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। 

KXIP की संभावित टीम- 

लोकेश राहुल, क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल, सरफराज खान, डेविड मिलर, मनदीप सिंह, सैम कुर्रन, आर अश्विन, मो. शमी, एंड्रयू टाय, मुरुगन अश्विन। 

SRH की संभावित टीम- 

डेविड वार्नर, जॉनी बेयरस्टो, विजय शंकर, मनीष पांडे, दीपक हुडा, यूसुफ पठान, मो. नबी, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कौल, संदीप शर्मा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.