Move to Jagran APP

IPL 2019: डेविड वार्नर ने रचा इतिहास, आइपीएल में बनाया ऐसा रिकॉर्ड जिसके बारे में आप सोच भी नहीं सकते

IPL 2019 डेविड वार्नर ने लगातार हैदराबाद के लिए तीसरे सीजन में 600 से ज्यादा रन बनाए हैं।

By Sanjay SavernEdited By: Published: Sat, 27 Apr 2019 09:22 PM (IST)Updated: Sun, 28 Apr 2019 02:48 PM (IST)
IPL 2019: डेविड वार्नर ने रचा इतिहास, आइपीएल में बनाया ऐसा रिकॉर्ड जिसके बारे में आप सोच भी नहीं सकते
IPL 2019: डेविड वार्नर ने रचा इतिहास, आइपीएल में बनाया ऐसा रिकॉर्ड जिसके बारे में आप सोच भी नहीं सकते

नई दिल्ली, जेएनएन। IPL 2019: पिछले साल बैन की वजह से आइपीएल में नहीं खेलने वाले डेविड वार्नर ने जब इस सीजन में वापसी की तो ऐसा लगा जैसे उन्होंने ठान लिया था कि इस बार भी वो अपने पिछले प्रदर्शन को जारी रखेंगे। पिछले प्रदर्शन की बात इसलिए की क्योंकि वो हैदराबाद के लिए हर सीजन में अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं और पिछले पांच सीजन में उन्होंने इस टीम के लिए लगातार 500 से ज्यादा रन बनाए हैं। ये अपने आप में दर्शाता है कि वो इस टीम के लिए निरंतर रन बना रहे हैं। अब इस सीजन के 45वें मैच में उन्होंने एक ऐसा रिकॉर्ड बना दिया जिसके बारे में आप सोच भी नहीं सकते। 

loksabha election banner

बिना बाउंड्री लगाए एक मैच में सबसे ज्यादा रन 

हैदराबाद के ओपनर बल्लेबाज वार्नर ने राजस्थान के खिलाफ अपनी पारी के दौरान आइपीएल में कमाल का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वार्नर अब इस लीग के पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने बिना कोई बाउंड्री लगाए एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने स्टीव स्मिथ के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। इस मैच में वार्नर ने 32 गेंदों पर 37 रन बनाए जिसमें कोई बाउंड्री नहीं थी। इससे पहसे स्मिथ ने साल 2017 में 39 गेंदों पर 34 रन बनाए थे जिसमें कोई भी बाउंड्री नहीं थी। 

highest scores without a boundary (IPL):

-37(32) D Warner SRH v RR Jaipur 2019 *

-34(39) S Smith RPS v SRH Hyderabad 2017

-28(30) MS Dhoni CSK v RCB Joburg 2009

वार्नर ने इस सीजन में पूरे किए 600 रन, गेल की बराबरी की

डेविड वार्नर ने इस सीजन में हैदराबाद के लिए 600 से ज्यादा रन बनाए। अब वार्नर हैदराबाद के लिए तीन सीजन में 600 या फिर उससे ज्यादा रन बना चुके हैं। वार्नर से पहले विराट ने भी दो सीजन में आइपीएल में दो बार 600 या फिर उससे ज्यादा रन बनाए थे वहीं क्रिस गेल भी तीन बार ये कमाल कर चुके हैं। अब वार्नर इस मामले में गेल की बराबरी पर आ गए हैं। 

Scoring 600+ runs in an IPL season multiple times:

-Chris Gayle (2011, 2012, 2013)

-Virat Kohli (2013, 2016)

-David Warner (2016, 2017, 2019)

हैदराबाद के लिए डेविड वार्नर का प्रदर्शन- 

हैदराबाद के साथ वार्नर वर्ष 2014 में जुड़े थे और तब से लेकर इस सीजन तक वो अपनी टीम के लिए लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने हर सीजन में इस टीम के लिए 500 या फिर उससे ज्यादा रन बनाए हैं वहीं लगातार पिछले तीन सीजन से 600 या फिर उससे ज्यादा रन बनाए हैं। हैदराबाद के लिए उन्होंने हर सीजन में कितने रन बनाए हैं डालते हैं उस पर एक नजर- 

2014- 528 रन

2015- 562 रन

2016- 848 रन

2017- 641 रन

2019- 611* रन


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.