Move to Jagran APP

IPL 2019: क्रिकेट फैंस ने पूछा क्या फिक्स था दिल्ली-कोलकाता का मैच, जानें...

IPL 2019 सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो गया है जिसमें रिषभ गेंद फेंके जाने से पहले ही कह देते हैं कि ये तो चौका है। इसके बाद उन पर कई तरह के सवाल खड़े हो गए हैं।

By Sanjay SavernEdited By: Published: Sun, 31 Mar 2019 06:45 PM (IST)Updated: Mon, 01 Apr 2019 08:41 AM (IST)
IPL 2019: क्रिकेट फैंस ने पूछा क्या फिक्स था दिल्ली-कोलकाता का मैच, जानें...
IPL 2019: क्रिकेट फैंस ने पूछा क्या फिक्स था दिल्ली-कोलकाता का मैच, जानें...

नई दिल्ली, जेएनएन। IPL 2019 का 10वां मैच दिल्ली और कोलकाता के बीच खेला गया। इस रोमांचक मैच का फैसला सुपर ओवर के जरिए किया गया जिसमें मेजबान दिल्ली को जीत मिली, लेकिन इस मैच के दौरान एक ऐसा वाकया हुआ जिसने सबके होश उड़ा दिए हैं। यही नहीं इस घटना का वीडियो भी सामने आ गया है और सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैंस यहां तक कहने लग गए हैं कि क्या ये मैच फिक्स था। 

loksabha election banner

सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो के सामने आने के बाद रिषभ पंत पर सवाल खड़े हो गए हैं। दरअसल दिल्ली (DC) और कोलकाता के मैच के दैरान जब कोलकाता (KKR) की बल्लेबाजी चल रही थी और दिल्ली की तरफ से चौथे ओवर में गेंदबाजी करने संदीप लमिछाने  आए। संदीप का सामना रॉबिन उथप्पा कर रहे थे। संदीप इससे पहले की अपना गेंद फेंकते विकेट के पीछे रिषभ (Rishabh Pant) कह उठते हैं कि ये तो चौका है। रिषभ की आवाज स्टंप माइक में कैच हो गई। वहीं उस गेंद पर उथप्पा ने गेंद को कवर्स की दिशा में शानदार चौका लगा दिया। अब वीडियो को देखने के बाद अब सोशल मीडिया पर लोगों ने ये सवाल पूछने शुरू कर दिए हैं कि क्या ये मैच फिक्स था। रिषभ को पहले ही कैसे पता चल लगा कि इस गेंद पर चौका लगने वाला है। 

@DineshKarthik Today's match was fixed how Rishabh pant already knews that next ball going to be four on 3.5 it means match was fixed pic.twitter.com/TVZZ5hVywg


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.