CAB ने किया भारतीय सेना को सैल्यूट, सम्मान में ईडन गार्डन्स स्टेडियम में किया दिल जीतने वाला काम
आईपीएल-2025 को भारत और पाकिस्तान के बीच पनपे तनाव के कारण एक सप्ताह के लिए स्थागित कर दिया गया था। भारतीय सेना ने पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब दिया और इसे लेकर बंगाल क्रिकेट संघ ने देश के सैनिकों को सलाम किया है। सीएबी ने सेना के सम्मान में बड़ा काम किया है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच बीते कुछ दिनों से तनाव चल रहा था। पिछले महीने हुए पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के आंतकी ठिकानों पर हमाल किया और फिर पाकिस्तान ने भारत पर अटैक किया। इसके बाद उसे भारतीय सेनाओं ने हर मोर्चे पर मुंहतोड़ जवाब दिया। पूरा देश इस समय भारतीय सेना को सलाम कर रहा है और इसमें बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) भी पीछे नहीं है।
बंगाल क्रिकेट संघ ने सेना की जवाबी कार्रवाई पर भारतीय सैनिको को सैल्यूट ठोका है। इसके लिए उसने ईडन गार्डन्स स्टेडियम में दिल जीतने वाला काम किया है। पूरा देश सीएबी के इस कदम की तारीफ कर रहा है और उसके साथ सेना के सम्मान में पूरे दिल से खड़ा है।
सीएबी ने किया शानदार काम
सीएबी ने भारत के ऐतिहासिक क्रिकेट स्टेडियम ईडन गार्डन्स में एक लंबा पोस्टर चिपकवाया है जिसमें उसने सेना की जमकर तारीफ की है और उसका धन्यावाद भी किया है। इस पोस्टर में लिखा है, "आभार, गर्व और हमें अपने हीरोज को सैल्यूट करते हैं।"
वहीं सीएबी के अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली ने कहा, "हमें अपनी सेना पर गर्व है। वह हमें सुरक्षा मुहैया कर रही हैं और इसलिए हम यहां शांति से जी रहे हैं।"
VIDEO | The Cricket Association of Bengal (CAB) has put up a huge poster at the Eden Gardens in honour of Indian Defence Forces who fought with valour during India-Pakistan conflict. #CricketAssociationofBengal #EdenGardens #IndiaPakistanConflict pic.twitter.com/QQfijCQqxq
— Press Trust of India (@PTI_News) May 12, 2025
स्टेडियम को मिली थी मेजबानी
कोलकाता के ईडन गार्डन्स को आईपीएल-2025 के प्लेऑफ के क्वालिफायर-2 और फाइनल की मेजबानी मिली थी। लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध के कारण लीग को एक सप्ताह के लिए स्थागित कर दिया गया था। हालांकि, अब हालात सामान्य हैं और लीग के दोबारा जल्दी शुरू होने की संभावना है, लेकिन बीसीसीआई अब तीन या चार स्टेडियम में बाकी के मैच आयोजित कराने पर विचार कर रहा है। इसमें कोलकाता का नाम नहीं है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।