Move to Jagran APP

युवराज सिंह का खास चैलेंज, कहा- सचिन व रोहित तो कर लेंगे, भज्जी का क्या होगा

Yuvraj Singh ने एक कमाल का चैलेंज सचिन रोहित व भज्जी को दिया साथ ही ये भी कहा कि हरभजन के लिए ये मुश्किल होगा।

By Sanjay SavernEdited By: Published: Thu, 14 May 2020 10:20 PM (IST)Updated: Thu, 14 May 2020 10:20 PM (IST)
युवराज सिंह का खास चैलेंज, कहा- सचिन व रोहित तो कर लेंगे, भज्जी का क्या होगा

नई दिल्ली, जेएनएन। युवराज सिंह इन दिनों खासे व्यस्त हैं और सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हैं। वो कभी लाइव चैट, कभी इंटरव्यू, कभी टीम इंडिया को लेकर अपनी राय दे रहे हैं। इसके अलावा वो कोविड 19 महामारी के खिलाफ लोगों में जागरुकता फैलाने के अलावा अपनी तरफ से जरूरतमंदो के लिए डोनेशन भी दे रहे हैं। यही नहीं युवी सोशल मीडिया पर कमाल के वीडियोज भी शेयर कर रहे हैं। अब उन्होंने अपने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है है जिसके माध्यम से उन्होंने सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा व हरभजन सिंह को एक अनोखा चैलेंज दिया है।

loksabha election banner

युवराज ने जो वीडियो ट्वीट किया है उसके साथ उन्होंने लिखा है कि इस चुनौतीपूर्ण समय में मैं खुद से यह प्रतिज्ञा कर चुका हूं कि मैं कोविड 19 से खुद को बचाने के लिए घर पर ही रहूंगा और तब तक इसे जारी रखूंगा जब तक यह जरूरी होगा। उन्होंने लिखा कि इस मुहिम को आगे बढ़ाने के लिए मैं इसे सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा व हरभजन सिंह को चुनता हूं। उन्होंने अपने इस ट्वीट में यूएन यानी संयुक्त राष्ट्र को भी टैग किया। 

युवराज ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें वो बैट के एज से गेंद को नॉकिंग करते दिख रहे हैं। इसी दौरान वो स्टे एट होम चैलेंज के बारे में भी बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सचिन के लिए ये आसान होगा, रोहित भी इसे कर लेंगे, लेकिन भज्जी के लिए ये आसान कतई नहीं होगा। 

In these challenging times, I am committed to staying at home to prevent the spread of #Covid19 and will #KeepItUp as long as it is required.

I further nominate master blaster @sachin_rt hit man @ImRo45 and turbanator @harbhajan_singh @UN @deespeak pic.twitter.com/20OmrHt9zv

वहीं युवी की इस चुनौती को भज्जी ने तुरंत स्वीकार कर लिया और इसका जवाब देते हुए कहा कि मिस्टर सिंह मुझे कम मत समझें क्योंकि मुझे आपकी चुनौती स्वीकार है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.