नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। महिला प्रीमियर लीग में आज मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स के बीच एलिमिनेटर मैच खेला जाएगा। इस मुकाबले का जो विजेता होगा, वो फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ेगा। मुंबई इंडियंस की कप्तानी हरमनप्रीत कौर करेंगी। यूपी वॉरियर्स की कमान एलिसा हीली संभालेंगी।
मुंबई इंडियंस की टीम प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनी थी, लेकिन फिर उसके प्रदर्शन में गिरावट आई और लीग चरण खत्म होते समय वो अंक तालिका में दूसरे स्थान पर रही। इसके अलावा यूपी वॉरियर्स की टीम अंक तालिका में तीसरे स्थान पर रहते हुए एलिमिनेटर तक पहुंची। दोनों ही टीमों के बीच रोमांचक मैच होने की उम्मीद है। चलिए जानते हैं कि इस मैच का लाइव प्रसारण और स्ट्रीमिंग आप कब, कहां और कैसे देख सकते हैं।
मुंबई और यूपी के बीच एलिमिनेटर मैच कब खेला जाएगा?
मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स के बीच डब्ल्यूपीएल 2023 का एलिमिनेटर मैच 24 मार्च यानी शुक्रवार को खेला जाएगा।
मुंबई और यूपी के बीच एलिमिनेटर मैच कहां खेला जाएगा?
मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स के बीच एलिमिनेटर मैच मुंबई के डीवाय पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा।
मुंबई और यूपी के बीच एलिमिनेटर मैच कितने बजे शुरू होगा?
मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स के बीच एलिमिनेटर मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा। टॉस आधे घंटे पहले होगा।
मुंबई और यूपी के बीच एलिमिनेटर मैच का लाइव प्रसारण किस चैनल पर होगा?
मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स के बीच एलिमिनेटर मैच का लाइव प्रसारण स्पोर्ट्स 18 चैनल पर होगा।
मुंबई और यूपी के बीच एलिमिनेटर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं?
मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स के बीच एलिमिनेटर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप जियो सिनेमा पर देख सकते हैं। मैच का संबंधित कवरेज और लाइव अपडेट्स आप जागरण डॉट कॉम पर हासिल कर सकते हैं।