Move to Jagran APP

Women's T20 Challenge: महिला टी20 चैलेंज के लिए हरमनप्रीत, मंघाना और दीप्ति को मिली कप्तानी

इस बार कुल 12 इंटरनेशनल महिला क्रिकेटर इस टूर्नामेंट में खेलती हुई नजर आएंगी जो दक्षिण अफ्रीका वेस्टइंडीज इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया की हैं। इस बार भी इन तीन टीमों के बीच चार मैच खेले जाएंगे और फाइनल मुकाबला 28 मई को आयोजित किया जाएगा।

By Sanjay SavernEdited By: Published: Mon, 16 May 2022 04:19 PM (IST)Updated: Mon, 16 May 2022 04:40 PM (IST)
Women's T20 Challenge: महिला टी20 चैलेंज के लिए हरमनप्रीत, मंघाना और दीप्ति को मिली कप्तानी
हरमनप्रीत कौर व स्मृति मंधाना (एपी फोटो)

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार क्रिकेटर स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर और दीप्ति शर्मा को 23 मई से 28 मई तक आयोजित होने वाली महिला टी20 चैलेंज 2022 के लिए ट्रेलब्लेजर्स, सुरनोवाज और वेलोसिटी टीम का कप्तान बनाया गया है। इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला ट्रेलब्लेजर और सुपरनोवा के बीच खेला जाएगा साथ ही सभी मैचों का आयोजन पुणे के एमसीए स्टेडियम में किया जाएगा। 

loksabha election banner

अनुभवी भारतीय क्रिकेटर मिताली राज, झूलन गोस्वामी और शिखा पांडे को किसी टीम में जगह नहीं मिली है। इस टूर्नामेंट में 12 विदेशी खिलाड़ी भी हिस्सा लेंगी जिसमें साउथ अफ्रीका की ओपनर बल्लेबाज लारा वोलवार्ट और दुनिया की नंबर एक गेंदबाज सोफी एकलेस्टोन भी शामिल हैं। थाइलैंड की नथाकेन चेनतम दूसरी बार टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी। टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली आस्ट्रेलिया की एकमात्र खिलाड़ी लेग स्पिनर एलेना किंग हैं जबकि इंग्लैंड की खिलाड़ियों में एकलेस्टोन के अलावा सोफिया डंकले और केट क्रास भी शामिल है।

बांग्लादेश की सलमा खातून और शरमिन अख्तर को भी चुना गया है। टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली वेस्टइंडीज की खिलाड़ी डिएंड्रा डोटिन और हेली मैथ्यूज हैं। दक्षिण अफ्रीका की कप्तान सुने लुस और वोलवार्ट सुपरनोवाज और वेलोसिटी का प्रतिनिधित्व करेंगी। हाल में संपन्न सीनियर महिला टी20 टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने वाली खिलाड़ियों को टीम में जगह मिली है। टूर्नामेंट की सबसे सफल बल्लेबाज केपी नवगिरे और सबसे सफल गेंदबाज आरती केदार वेलोसिटी के लिए खेलेंगी। आगामी सीजन संभवत: महिला चैलेंज का अंतिम टूर्नामेंट होगा क्योंकि बीसीसीआइ अगले साल से पूर्ण महिला आइपीएल के आयोजन की योजना बना रहा है।

सुपरनोवाज: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), तानिया भाटिया (उप कप्तान), अलाना किंग, आयुष सोनी, चंदू वी, डिएंड्रा डाटिन, हरलीन देओल, मेघना सिंह, मोनिका पटेल, मुस्कान मलिक, पूजा वस्त्रकार, प्रिया पुनिया, राशि कनौजिया, सोफी एक्लेस्टोन , सुने लुस, मानसी जोशी। 

ट्रेलब्लेजर्स: स्मृति मंधाना (कप्तान), पूनम यादव (उप-कप्तान), अरुंधति रेड्डी, हेले मैथ्यूज, जेमिमा रोड्रिग्स, प्रियंका प्रियदर्शिनी, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका सिंह, ऋचा घोष, एस मेघना, सैका इशाक, सलमा खातून, शर्मिन अख्तर, सोफिया ब्राउन, सुजाता मलिक, एसबी पोखरकर। 

वेलोसिटी: दीप्ति शर्मा (कप्तान), स्नेह राणा (उप-कप्तान), शेफाली वर्मा, अयाबोंगा खकक, पी नवगीर, कैथरीन क्रास, कीर्ति जेम्स, लौरा वोल्वार्ड्ट, माया सोनवणे, नत्थाकन चैंथम, राधा यादव, आरती केदार, शिवली शिंदे, सिमरन बहादुर, यास्तिका भाटिया, प्रणवी चंद्रा। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.