Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Ind vs Aus T-20 सीरीज़ के साथ ही इस लीग का भी होगा आगाज़, मैदान पर दिखेंगे ये दिग्गज़

इस लीग के दूसरे सत्र में तेज गेंदबाज जहीर खान, शाहिद अफरीदी, इयोन मोर्गन, डेरेन समी, सुनील नरेन, प्रवीण कुमार और मुनाफ पटेल आकर्षण केंद्र में रहेंगे।

By Pradeep SehgalEdited By: Updated: Wed, 21 Nov 2018 10:56 AM (IST)
Hero Image
Ind vs Aus T-20 सीरीज़ के साथ ही इस लीग का भी होगा आगाज़, मैदान पर दिखेंगे ये दिग्गज़

नई दिल्ली, जेएनएन। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 सीरीज़ का आगाज़ तो बुधवार को हो ही रहा है। इसके साथ ही साथ 10-10 ओवरों की क्रिकेट लीग टी-10 के दूसरे सत्र की शुरुआत भी बुधवार से दुबई के शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में हो रही है, जहां अंतरराष्ट्रीय स्तर के पूर्व और मौजूदा बड़े सितारे मैदान पर उतरेंगे।

मैदान पर फिर दिखेगा इन दिग्गज़ों का जलवा

इस टी-10 लीग के दूसरे सत्र में तेज गेंदबाज जहीर खान, शाहिद अफरीदी, राशिद खान, ब्रेंडन मैकुलम, क्रिस गेल, शेन वॉटसन, इयोन मोर्गन, डेरेन समी, सुनील नरेन, प्रवीण कुमार और मुनाफ पटेल आकर्षण केंद्र में रहेंगे।

लीग के अध्यक्ष शाजी उल मुल्क ने कहा कि यह इस प्रारूप की सबसे बड़ी लीग है। दो नई टीमों के जुड़ने का मतलब है कि पहला सत्र सफलतापूर्वक संपन्न हुआ था और यह सत्र शानदार जाएगा। 12 दिनों तक प्रशंसकों के पास इस छोटे प्रारूप का आनंद लेने का भरपूर मौका है। यह विश्व की पहली टी-10 लीग है जिसे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आइसीसी) से मान्यता प्राप्त है। 128 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर इस लीग में हिस्सा ले रहे हैं और आठ टीमों को दो ग्रुपों में बांटा गया है।

इस दूसरे सत्र में आठ टीमें 12 दिनों में 29 मैच खेलेंगी। गत विजेता केरला नाइटर्स, पंजाबी लीजेंड्स, बंगाल टाइगर्स, मराठा अरबियांस, पखतून, सिंधिस, नॉर्थन वारियर्स, राजपूतस टीमें शिरकत करेंगी। सिंधी और वारियर्स दो नई टीमें इस बार जुड़ी हैं।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें