Move to Jagran APP

IPL Auction 2019: आइपीएल नीलामी में दांव पर युवराज सिंह की साख

इस बार नीलामी के संचालन की जिम्मेदारी ह्यू एडमिडेस को सौंपी गई है।

By Sanjay SavernEdited By: Published: Mon, 17 Dec 2018 08:47 PM (IST)Updated: Tue, 18 Dec 2018 10:35 AM (IST)
IPL Auction 2019: आइपीएल नीलामी में दांव पर युवराज सिंह की साख
IPL Auction 2019: आइपीएल नीलामी में दांव पर युवराज सिंह की साख

जयपुर, प्रेट्र। इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) के इतिहास में सबसे बड़ी बोली पाने वाले भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह की साख नीलामी में दांव पर लगी होगी। IPL Auction 2019 में सभी की नज़रें युवराज सिंह पर टिकी होंगी।

loksabha election banner

इस साल होने वाले वाले विश्व कप के मद्देनजर फ्रेंचाइजी की नजरें विदेशी खिलाडि़यों की मौजूदगी पर है। युवराज जब लय में थे तब उनके लिए 16 करोड़ रुपये की बोली लगी थी लेकिन पिछले सत्र में किंग्स इलेवन पंजाब ने उन्हें और क्रिस गेल को आधार कीमत दो करोड़ रुपये की कीमत के साथ टीम से जोड़ा था। गेल ने अपने प्रदर्शन से टीम का विश्वास जीता तो वहीं युवराज आठ मैचों में सिर्फ 65 रन बना सके। इसमें कोई आश्चर्य नहीं कि टीम ने उन्हें रिलीज करने का फैसला किया। भारत के लिए जून 2017 में अंतिम बार खेलने वाले 37 साल के युवराज ने खुद को एक करोड़ रुपये के आधार मूल्य की सूची में रखा है। इस सूची में रिद्धिमान साहा, मुहम्मद शमी और अक्षर पटेल जैसे खिलाड़ी भी शामिल हैं।

एक साल में दो बार नीलामी : यह नीलामी अगले साल होने वाले 12वें सत्र के लिए हो रही है। इस साल में यह दूसरी बार नीलामी होगी। इससे पहले जनवरी में 2018 सत्र के लिए नीलामी हुई थी। हालांकि आइपीएल की नीलामी जनवरी या फरवरी में होती है, लेकिन अगले साल वनडे विश्व कप और भारत में होने वाले आम चुनाव के मद्देनजर आइपीएल के मार्च में शुरू होने की संभावना है और ऐसे में फ्रेंचाइजियों को तैयारी करने का समय कम मिलेगा, इसलिए नीलामी जल्दी की जा रही है।

रिचर्ड की जगह एडमिडेस : नए शहर में नीलामी होने के साथ ही इस बार इसमें नए संचालक दिखेंगे। आइपीएल नीलामी में नियमित रूप से संचालन करने वाले रिचर्ड मेडले इस बार नीलामी का हिस्सा नहीं होंगे और नीलामी के संचालन की जिम्मेदारी ह्यू एडमिडेस को सौंपी गई है। एडमिडेस को नीलामी कंपनी क्रिस्टी में 30 साल से अधिक का अनुभव है।

दो करोड़ के आधार मूल्य में भारतीय नहीं : दिलचस्प बात यह है कि 346 क्रिकेटरों के पूल में अधिकतम आधार मूल्य दो करोड़ रुपये की सूची में कोई भी भारतीय खिलाड़ी शामिल नहीं है। इस आधार कीमत की सूची में शामिल नौ खिलाडि़यों में बैंडन मैकुलम, क्रिस वोक्स, लसित मलिंगा, शॉन मार्श, सैम कुरन, कोलिन इनग्राम, कोरी एंडरसन, एंजलो मैथ्यूज और डी आर्ची शॉर्ट जैसे नाम हैं।

उनादकट 1.5 करोड़ की सूची में : उम्मीद है कि टीमें 1.5 करोड़ रुपये आधार कीमत की सूची में शामिल डेल स्टेन, मोर्नी मोर्केल, जॉनी बेयरस्टो और एलेक्स हेल्स जैसे खिलाडि़यों को ज्यादा तरजीह देंगी। पिछले साल 11.5 करोड़ रुपये के साथ राजस्थान रॉयल्स से जुड़ने वाले बायें हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट भी इसी सूची (1.5 करोड़) में शामिल हैं। इस नीलामी में कुल 70 खिलाडि़यों को खरीदा जा सकता है जिसमें से 20 विदेशी खिलाड़ी होंगे। भारतीय टेस्ट टीम के नियमित सदस्य चेतेश्वर पुजारा और इशांत शर्मा ने खुद को क्रमश: 50 और 75 लाख रुपये की सूची में रखा है।

फिंच और मैक्सवेल शामिल नहीं : इन बड़े नामों के साथ कई युवा खिलाडि़यों की नजरें भी बड़ी रकम पाने पर होंगी। आइपीएल के खत्म होने के बाद 30 मई से शुरू होने वाले वनडे विश्व कप को देखते हुए कई खिलाडि़यों ने नीलामी से नाम वापस ले लिया जिसमें ऑस्ट्रेलिया के आरोन फिंच और ग्लेन मैक्सवेल शामिल है।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.