Move to Jagran APP

World Cup 2019: क्या किसी में है दम जो तोड़ पाए वर्ल्ड कप 2015 के ये 5 बड़े रिकॉर्ड्स!

2015 वर्ल्ड कप के वो रिकॉर्ड्स जिनकी इस बार टूटने की उम्मीद है।

By Ruhee ParvezEdited By: Published: Fri, 17 May 2019 01:39 PM (IST)Updated: Fri, 17 May 2019 01:39 PM (IST)
World Cup 2019:  क्या किसी में है दम जो तोड़ पाए वर्ल्ड कप 2015 के ये 5 बड़े रिकॉर्ड्स!
World Cup 2019: क्या किसी में है दम जो तोड़ पाए वर्ल्ड कप 2015 के ये 5 बड़े रिकॉर्ड्स!

नई दिल्ली, जेएनएन। आइसीसी वर्ल्ड कप 2019 के शुरू होने में सिर्फ कुछ ही दिन रह गए हैं और इसी के साथ फैन्स का उत्साह भी बढ़ता जा रहा है। क्रिकेट का हर खिलाड़ी वर्ल्ड कप में अपना हुनुर दिखाने को बेताब रहता है। 30 मई से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट में हर टीम एक दूसरे से एक-एक मैच खेलेगी। यानि हर टीम 9 मैच खेलेगी। इंग्लैंड की पिच फ्लैट और बल्लेबाजों व गेंदबाजों दोनों के लिए फायदेमंद होगी, ऐसे में जाहिर है कई नए रिकॉर्ड्स भी बनेंगे। आइए एक नजर डालते हैं 2015 वर्ल्ड कप के दौरान बने उन रिकॉर्ड्स पर जिनकी इस बार टूटने की उम्मीद है।  

loksabha election banner

1. मार्टिन गप्टिल के नाबाद 237 रन 

2009 वो साल था जब सचिन तेंदुलकर ने पहली बार वनडे मैच में दोहरा शतक लगाकर सबको हैरान कर दिया था। लेकिन उसके बाद से 7 दोहरे शतक लग चुके हैं। वनडे मैच में दोहरा शतक लगाना कोई हैरान करने वाला काम नहीं रह गया है। पिछले वर्ल्ड कप के दौरान यानि साल 2015 में दो बार दोहरे शतक लगे। पहली डबल सेंचुरी क्रिस गेल (215) ने जिम्बाब्वे के खिलाफ लगाई। दूसरा शतक मार्टिन गप्टिल के बल्ले से निकला। गप्टिल ने क्वाटरफाइनल में वेस्टइंडीज के खिलाफ 237 की नाबाद पारी खेली थी। जो आइसीसी वर्ल्ड कप का सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर बन गया।   

2. संगकारा ने लगाए सबसे ज्यादा शतक

श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज कुमार संगकारा 2015 के वर्ल्ड कप के दौरान कमाल के फॉर्म में दिखे। संगकारा ने 7 पारियों में 105.87 के स्ट्राइक रेट के साथ 541 रन बनाए, जिसमें उनके चार शानदार शतक भी शामिल हैं।  

3. सबसे ज्यादा चौके/छक्के 

वर्ल्ड कप 2015 में सबसे ज्यादा चौके न्यूजीलैंड के ओपनर मार्टिन गप्टिल के बल्ले से निकले थे। गुप्टिल ने पूरे टूर्नामेंट में खेली गईं 9 पारियों में 104.58 की स्ट्राइक रेट से कुल 547 रन बनाए। जिसमें 59 चौके और 16 छक्के शामिल थे। वहीं सबसे ज्यादा छक्के क्रिस गेल के नाम रहे। गेल ने 6 पारियों में 117.24 के गजब के स्ट्राइक रेट के साथ 340 रन बनाए, जिसमें 26 छक्के भी शामिल थे।

3. ऑस्ट्रेलिया ने बनाया 417 का विशाल स्कोर

पिछले वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान के खिलाफ 417 का बड़ा टीम टोटल खड़ा कर दिया था। जो विश्व कप के इतिहास में अब तक का सबसे विशाल टीम स्कोर है। इंग्लैंड की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार साबित होंगी, यहां तक कि वहां के ग्राउंड भी ऑस्ट्रेलिया की तुलना में छोटे हैं। ऐसे में किसी भी टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया के इस रिकॉर्ड को तोड़ना मुश्किल नहीं होगा। हाल ही में इंग्लैंड दो बार 400 के पार स्कोर खड़ा कर चुकी है। पाकिस्तान के खिलाफ 444 रन और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 481 रन।  

5. सबसे ज्यादा अर्धशतक

सबसे ज्यादा फिफ्टी ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ के नाम रही। स्मिथ ने 7 पारियों में 91.57 के स्ट्राइक रेट के साथ 402 रन बनाए, जिसमें 5 अर्धशतक भी शामिल हैं।   

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.