Move to Jagran APP

विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ रचा इतिहास, बने दुनिया के पहले बल्लेबाज

India vs West Indies टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे क्रिकेट का एक नया इतिहास रच दिया है।

By Vikash GaurEdited By: Published: Sun, 11 Aug 2019 09:34 PM (IST)Updated: Mon, 12 Aug 2019 12:12 AM (IST)
विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ रचा इतिहास, बने दुनिया के पहले बल्लेबाज
विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ रचा इतिहास, बने दुनिया के पहले बल्लेबाज

नई दिल्ली, जेएनएन। India vs West Indies: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे क्रिकेट का एक नया इतिहास रच दिया है। तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में विराट कोहली ने अपना का 88वां रन बनाते ही एक कीर्तिमान अपने नाम कर लिया। वेस्टइंडीज के खिलाफ त्रिनिदाद के पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले गए इस मुकाबले में विराट कोहली ने करिश्माई पारी खेली।

loksabha election banner

इसी के साथ वे दुनिया के पहले ऐसे क्रिकेटर बन गए हैं, जिन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2000 रन पूरे किए हैं। यहां तक कि चार देशों के खिलाफ 2000 और 3000 रन से ज्यादा बनाने वाले सचिन तेंदुलकर भी वेस्टइंडीज के खिलाफ 2000 रन नहीं बना पाए थे। इनके अलावा भारत के खिलाफ 2899 रन बनाने वाले सनथ जयसूर्या भी वेस्टइंडीज के खिलाफ इस जादुई आंकड़े को कभी पार नहीं कर पाए।

वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे क्रिकेट में 2000 रन पूरे करते ही विराट कोहली ने उस उपलब्धि को भी हासिल कर लिया है, जो अब तक सचिन तेंदुलकर और सनथ जयसूर्या के नाम थी। इन दोनों खिलाड़ियों ने ही एक देश के खिलाफ सबसे पहले 2000 से ज्यादा रन बनाए थे। हालांकि, सचिन तेंदुलकर ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ सबसे पहले 2000-2000 से ज्यादा रन बना चुके हैं।

इतना ही नहीं, वेस्टइंडीज के खिलाफ इसी मैच में विराट कोहली ने पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी जावेद मिंयादाद का रिकॉर्ड भी तोड़ा था, जिन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 1930 रन बनाए थे, लेकिन विराट कोहली अब इससे कहीं आगे निकल चुके हैं। इसके अलावा वे एक देश के खिलाफ सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया है।

Highest run-scorers against each team in ODIs:

श्रीलंका: सचिन तेंदुलकर (3113 रन)

ऑस्ट्रेलिया: सचिन तेंदुलकर (3077 रन)

भारत: सनथ जयसूर्या (2899 रन)

पाकिस्तान: सचिन तेंदुलकर (2526 रन)

साउथ अफ्रीका: सचिन तेंदुलकर (2001 रन)

वेस्टइंडीज: विराट कोहली (2000 रन)*

न्यूजीलैंड: रिकी पोंटिंग (1971 रन)

इंग्लैंड: क्रिस गेल (1632)

जिम्बाब्वे: क्रिस गेल (1549)

*वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में 88वां रन बनाते ही

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.