Move to Jagran APP

विजय हजारे ट्राफी: सेमीफाइनल मैच में तमिलनाडु का सामना सौराष्ट्र से तो वहीं हिमाचल प्रदेश का सामना सर्विसेज के साथ

सैयद मुश्ताक अली ट्राफी चैंपियन तमिलनाडु के लिए सलामी बल्लेबाज एन जगदीशन ने क्वार्टर फाइनल में बेहतरीन शतक लगाया था। जगदीशन और बी अपराजित को फिर से टीम को अच्छी शुरुआत देनी होगी। मध्य क्रम में दिनेश कार्तिक आर साई किशोर बाबा इंद्रजीत विजय शंकर और शाह रुख खान हैं।

By Sanjay SavernEdited By: Published: Thu, 23 Dec 2021 06:54 PM (IST)Updated: Thu, 23 Dec 2021 06:54 PM (IST)
विजय हजारे ट्राफी: सेमीफाइनल मैच में तमिलनाडु का सामना सौराष्ट्र से तो वहीं हिमाचल प्रदेश का सामना सर्विसेज के साथ
तमिलनाडु क्रिकेट टीम के खिलाड़ी (एपी फोटो)

जयपुर, प्रेट्र। हिमाचल प्रदेश और सर्विसेज की टीमें जब शुक्रवार को विजय हजारे ट्राफी के दूसरे सेमीफाइनल में आमने-सामने होंगी तो ऋषि धवन की अगुआई वाली हिमाचल की टीम का पलड़ा भारी रहेगा। वहीं, पहले सेमीफाइनल में सौराष्ट्र और तमिलनाडु के बीच कड़ा मुकाबला होने की संभावना है।

loksabha election banner

सर्विसेज ने केरल को हराकर पहली बार इस टूर्नामेंट के अंतिम-चार में जगह बनाई है जबकि हिमाचल ने उत्तर प्रदेश पर पांच विकेट से जीत दर्ज की और इसे जीत से उसका मनोबल बढ़ा होगा। उनकी बल्लेबाजी पिछले मैच के नायक प्रशांत चोपड़ा पर काफी निर्भर है। इसके अलावा निखिल गंगटा की भूमिका भी अहम होगी। लेकिन उनके मध्य क्रम के बल्लेबाजों ऋषि धवन, अमित कुमार, सुमित वर्मा और आकाश वशिष्ठ को अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत है। उत्तर प्रदेश के खिलाफ कहर बरपाने वाले तेज गेंदबाज विनय गलेतिया फिर से वही प्रदर्शन दोहराने के लिए उत्सुक होंगे, लेकिन उन्हें धवन, मध्यम गति के गेंदबाज सिद्धार्थ शर्मा, पंकज जायसवाल और बायें हाथ के स्पिनर मयंक डागर से भी सहयोग की जरूरत पड़ेगी। सर्विसेज की उम्मीदें अनुभवी सलामी बल्लेबाज रवि चौहान और कप्तान रजत पालिवाल पर टिकी रहेंगी। गेंदबाजी में दिवेश पठानिया की भूमिका महत्वपूर्ण होगी।

पहले सेमीफाइनल में सौराष्ट्र और तमिलनाडु ने दमदार जीत के साथ अंतिम-चार में जगह बनाई। तमिलनाडु ने अपने चिर प्रतिद्वंद्वी कर्नाटक को 151 रन से जबकि सौराष्ट्र ने विदर्भ को सात विकेट से हराया। सौराष्ट्र के मध्य क्रम के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया जिसमें अनुभवी शेल्डन जैक्सन, प्रेरक मांकड़ और अर्पित वासवदा शामिल हैं। ये तीनों किसी भी अच्छे आक्रमण की धज्जियां उड़ा सकते हैं जिसमें तमिलनाडु का विविधतापूर्ण आक्रमण भी शामिल है। सौराष्ट्र के सलामी बल्लेबाजों विश्वराज जडेजा और युवा हार्विक देसाई को अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत है। समर्थ व्यास और चिराग जानी को भी अपनी भूमिका अच्छी तरह से निभानी होगी। सौराष्ट्र के अपनी अंतिम एकादश में बदलाव करने की संभावना नहीं है। अनुभवी जयदेव उनादकट और युवा तेज गेंदबाज चेतन सकारिया के रूप में सौराष्ट्र के पास दो अच्छे तेज गेंदबाज हैं जबकि स्पिन विभाग में धमर्ेंद्रसिंह जडेजा और युवराज चुडास्मा की भूमिका अहम होगी।

सैयद मुश्ताक अली ट्राफी चैंपियन तमिलनाडु के लिए सलामी बल्लेबाज एन जगदीशन ने क्वार्टर फाइनल में बेहतरीन शतक लगाया था। जगदीशन और बी अपराजित को फिर से टीम को अच्छी शुरुआत देनी होगी। उसके मध्य क्रम में दिनेश कार्तिक, आर साई किशोर, बाबा इंद्रजीत, आलराउंडर विजय शंकर और शाह रुख खान के रूप में उपयोगी बल्लेबाज हैं जो सौराष्ट्र के आक्रमण के लिए परेशानियां खड़ी कर सकते हैं। गेंदबाजी में साई किशोर, एम सिद्धार्थ और वाशिंगटन सुंदर की स्पिन तिकड़ी सौराष्ट्र के बल्लेबाजों के लिए परेशानी खड़ी कर सकती है। तेज गेंदबाज संदीप वारियर और आर सिलामबरासन शुरू में विकेट हासिल करने की काबिलियत रखते हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.