Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वैभव सूर्यवंशी ने फिर मचाया कोहराम, 252.63 का स्ट्राइक रेट से ठोके रन, 19 गेंदों में बरपाया कहर

    Updated: Fri, 27 Jun 2025 08:50 PM (IST)

    भारतीय क्रिकेट की युवा सनसनी 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने एक बार फिर अपना जलवा दिखाया है। उन्होंने इस बार इंग्लैंड की जमीन पर कोहराम मचा दिया है। 

    Hero Image

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल में अपनी तूफानी बल्लेबाजी से सभी का ध्यान खींचने वाले वैभव सूर्यवंशी ने इंग्लैंड में अपनी आक्रामक बल्लेबाजी का एक और नमूना पेश किया है। उन्होंने होव में भारत और इंग्लैंड की अंडर-19 टीमों के बीच खेले जा रहे पहले वनडे मैच में अपनी बैटिंग से गेंदबाजों की रूह कंपा दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत की सीनियर टीम के साथ-साथ भारत की अंडर-19 भी इस समय इंग्लैंड दौरे पर है काउंटी ग्राउंड पर खेले जा रहे पहले मैच में वैभव ने तूफानी पारी खेली है, लेकिन वह अर्धशतक जमाने से चूक गए। हालांकि, उनकी पारी ने जीत की नींव रख दी।

    252.63 की स्ट्राइक रेट से ठोके रन

    इंग्लैंड की टीम ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी की और 174 रनों पर ऑल आउट हो गई। कप्तान आयुश महात्रे के साथ पारी की शुरुआत करने उतरे वैभव ने अपनी तूफानी बैटिंग को रोककर नहीं रखा और शुरुआत से ही आक्रामक तेवर दिखाए। वैभव ने 19 गेंदों पर 252.63 की स्ट्राइक रेट से तीन चौके और पांच छक्कों की मदद से 48 रन बनाए। वह अर्धशतक पूरा नहीं कर सके, लेकिन टीम की जीत की नींव जरूर रख गए। उन्होंने आयुष के साथ मिलकर 71 रन जोड़े। वैभव अपने 50 रन पूरे करते दिख रहे थे जिस पर रालफी अलबर्ट ने पानी फेर दिया। उनकी बैटिंग देख इंग्लैंड के युवा गेंदबाज हैरान रह गए।

    आईपीएल में दिखाया दम

    वैभव आईपीएल-2025 में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेले थे। उन्होंने अपनी शानदार बैटिंग से जो प्रभाव डाला उसने बताया कि भारत के पास प्रतिभा की कमी नहीं है। वैभव ने आईपीएल में गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेलते हुए 35 गेंदों पर शतक जमाया जो इस लीग में किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा लगाया गया सबसे तेज शतक है। वह आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं।