Move to Jagran APP

भारत ने बनाया रिकॉर्ड बनाने का भी रिकॉर्ड? एक मैच में बना डाले 20 रिकॉर्ड

भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुए तीसरे टेस्ट मैच में कम से कम 20 रिकॉर्ड बने हैं। इस मैच को 321 रनों से जीतने के साथ ही भारत ने तीन टेस्ट मैचों की सरीज 3-0 से जीत ली।

By bharat singhEdited By: Published: Wed, 12 Oct 2016 01:19 PM (IST)Updated: Thu, 13 Oct 2016 12:56 PM (IST)
भारत ने बनाया रिकॉर्ड बनाने का भी रिकॉर्ड? एक मैच में बना डाले 20 रिकॉर्ड

नई दिल्ली, भारत सिंह। भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुए तीसरे टेस्ट मैच में कम से कम 20 रिकॉर्ड बने हैं। इस मैच को 321 रनों से जीतने के साथ ही भारत ने तीन टेस्ट मैचों की सरीज 3-0 से जीत ली। मैच में आर अश्विन ने 13 विकेट लिए तो कप्तान विराट कोहली ने दोहरा शतक बनाया। एक लिहाज से रिकॉर्ड बनाने के मामले में भी इस मैच ने रिकॉर्ड बनाया है। जानिए, क्या-क्या रिकॉर्ड बने इस मैच में-

loksabha election banner

1- भारत ने चौथी बार टेस्ट मैचों में 3-0 से सीरीज (तीन मैचों की) जीती। इससे पहले भारत इंग्लैंड के खिलाफ 1993 में, श्री लंका के खिलाफ 1994 में और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2013 में ऐसा कर चुका है। भारत ने पहली बार न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैचों में क्लीन स्वीप किया है।

2- भारत की रनों (321 रन) के लिहाज से दूसरी सबसे बड़ी जीत रही। इससे पहले भारत ने पिछले साल दक्षिण अफ्रीका को 337 रनों से हराया था।

3- अश्विन ने एक पारी में 59 रन देकर 7 विकेट लेकर एक पारी में अपना बेस्ट प्रदर्शन किया। इससे पहले उनका बेस्ट पिछले साल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 66 रन देकर 7 विकेट था। यह किसी भारतीय गेंदबाज का न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरा बेस्ट है। उनसे आगे रहे एस. वेंकटराघवन ने 1976 में 72 रनों पर 8 विकेट लिए थे और इ.एस. प्रसन्ना ने इसी साल 76 रनों पर 8 विकेट लिए थे।

4- अश्विन ने मैच में 140 रन देकर 13 विकेट लिए, यह उनका मैच में बेस्ट है। इससे पहले उनका बेस्ट 2012 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 85 रन देकर 12 विकेट था।

5- दूसरी पारी में केवल 44.5 ओवर खेलना न्यूजीलैंड का भारत में सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड है। इससे कम ओवर उन्होंने केवल हैमिल्टन में (38.2 ओवर) और ऑकलैंड में (41.2 ओवर) खेले हैं।

6- करीब तीन साल बाद किसी तीसरे नंबर के भारतीय बल्लेबाज यानी चेतेश्वर पुजारा ने शतक (101 नाबाद) बनाया। इससे पहले भी उन्होंने ही वेस्टइंडीज के खिलाफ नवंबर 2013 में 113 रन बनाए थे।

7- प्रज्ञान ओझा के बाद आर अश्विन सबसे ज्यादा पांच बार न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन को आउट करने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं।

8- सीरीज में 27 विकेट लेने वाले अश्विन कीवी टीम के खिलाफ दूसरे सबसे सफल गेंबदबाज बने। उनसे ज्यादा 34 विकेट सुभाष गुप्ते ने 1976 में पांच मैचों की सीरीज में लिए थे। तीन मैचों की सीरीज में अश्विन ने बिशन सिंह बेदी के सबसे ज्यादा 22 विकेट का रिकॉर्ड तोड़ा। किसी भी टीम के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में बने विकेट लेने के रिकॉर्ड में अश्विन केवल वकार यूनिस (29 विकेट) से पीछे हैं।

9- इस सीरीज में दूसरी बार सबसे ज्यादा 33 खिलाड़ी एलबीडब्ल्यू आउट हुए, जो 1993 में पाक-वेस्टइंडीज के बीच हुई सीरीज के बराबर है। 2012 में पाक-इंग्लैंड के बीच सीरीज में सबसे ज्यादा 43 खिलाड़ियों के एलबीडब्ल्यू आउट होने का रिकॉर्ड बना था।

10- अश्विन ने मैच में छठी बार दस विकेट लेने का कारनमा किया। भारतीय खिलाड़ियों में उनसे आगे सिर्फ अनिल कुंबले हैं, जिन्होंने आठ बार ऐसा किया है।

11- अश्विन इस साल सात मैचों में 19.86 के औसत से 44 विकेट लेकर सबसे आगे आ गए हैं। इसमें उन्होंने एक मैच में पांच बार पांच-पांच विकेट और दो बार दस-दस विकेट लिए हैं।

12- टेस्ट में सबसे विकेट लेने और जीत दिलाने के औसत के मामले में अश्विन ( 151 विकेट) तीसरे नंबर पर हैं। उनसे आगे कुंबले (288 विकेट) और हरभजन सिंह (221 विकेट) हैं। कुंबले और अश्विन दोनों ने जीत दिलाने के मामले में पांच-पांच बार दस विकेट लिए हैं।

13- अश्विन किसी सीरीज में दो बार दस या उससे ज्यादा विकेट लेने के मामले में हरभजन (ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2000-01 में) के बाद दूसरे गेंदबाज बने।

14- अश्विन को टेस्ट मैचों में सातवीं बार मैन ऑफ द सीरीज चुना गया। 2011 के बाद से किसी भारतीय खिलाड़ी ने इतनी बार मैन ऑफ द सीरीज नहीं जीता है।

15- विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने 17 मैचों में दसवीं जीत हासिल की। इस दौरान भारत दो मैच हारा है और पांच मैच ड्रॉ रहे हैं। इस दौरान जीत का औसत 58.82 फीसदी रहा है। भारत के लिए कम से कम पांच मैचों में कप्तान रहने के दौरान किसी के भी कार्यकाल में जीत का औसत 50 फीसदी से ज्यादा नहीं रहा है।

16- न्यूजीलैंड की टीम को टेस्ट में सातवीं बार (कम से कम तीन मैचों की सीरीज में) क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा है।

17- इस मैच में गौतम गंभीर ने अपना 22वां अर्धशतक बनाया।

18- चेतेश्वर पुजारा ने सीरीज में चौथी बार अर्धशतक या उससे ज्यादा का स्कोर बनाया। इस सीरीज के मैचों में पुजारा ने कानपुर में 62 और 78, कोलकता में 87 और 4 और इंदौर में 41 और नाबाद 101 रन बनाए। इससे पहले उन्होंने 2012-13 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन बार ऐसा किया था। उनके अलावा मोहिंदर अमरनाथ और राहुल द्रविड़ भी ऐसा कर चुके हैं।

19- इस मैच में पुजारा ने टेस्ट करियर का अपना आठवां शतक बनाया।

20- विराट कोहली ने भारतीय कप्तान के तौर पर एक मैच में सबसे ज्यादा 228 रन (211 और 17) बनाए। वह केवल सचिन तेंदुलकर के 232 रनों (217 और 15) से पीछे हैं।

क्रिकेट की अन्य खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

खेल की अन्य खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.