Move to Jagran APP

अहमदाबाद में होगी देश की पहली स्पो‌र्ट्स सिटी, सरदार पटेल स्पो‌र्ट्स एंक्लेव में होंगी ये सुविधाएं

देश की पहली स्पोर्ट्स सिटी के तौर पर गुजरात के शहर अहमदाबाद को जाना जाएगा। इसके लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं। यहां ओलंपिक खेलों के लिए भी पूरी सुविधाएं मुहैया कराने का वीणा भारत और राज्य सरकार ने उठाया है।

By Vikash GaurEdited By: Published: Wed, 24 Feb 2021 07:26 PM (IST)Updated: Wed, 24 Feb 2021 07:26 PM (IST)
अहमदाबाद में होगी देश की पहली स्पो‌र्ट्स सिटी, सरदार पटेल स्पो‌र्ट्स एंक्लेव में होंगी ये सुविधाएं
Sardar Vallabhbhai Patel Sports Enclave अहमदाबाद में है

अभिषेक त्रिपाठी, अहमदाबाद। केंद्र सरकार गुजरात में ओलंपिक, कॉमनवेल्थ गेम्स और एशियन गेम्स जैसा बड़ा खेल आयोजन करना चाहती है और केंद्रीय खेल मंत्रालय व भारतीय ओलंपिक संघ (आइओए) आने वाले सालों में इसकी मेजबानी हासिल करने के प्रयास में भी है। इस बीच अहमदाबाद को देश की पहली स्पो‌र्ट्स सिटी बनाने की तरफ कदम बढ़ा दिए गए हैं।

loksabha election banner

भारत ने अब तक 1951 और 1982 में एशियन गेम्स और 2010 में कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी की है। ये तीनों खेल देश की राजधानी नई दिल्ली में आयोजित हुए थे, लेकिन अब अहमदाबाद खेलों का हब बनकर उभरेगा। यहां साबरमती रिवर फ्रंट के किनारे-किनारे 236 एकड़ में बन रहे सरदार वल्लभ भाई पटेल स्पो‌र्ट्स एंक्लेव में एथलेटिक्स, ट्रैक एंड फील्ड, फुटबॉल स्टेडियम, फील्ड हॉकी स्टेडियम के साथ टेनिस स्टेडियम, इंडोर स्पो‌र्ट्स हॉल, आउटडोर फील्ड्स, वेलोड्रम, स्केटिंग एरिया, बीच वॉलीबॉल सुविधा के साथ-साथ बोटिंग सेंटर भी होगा। भारत सरकार, गुजरात सरकार और अहमदाबाद शहरी विकास प्राधिकरण इस प्रोजेक्ट को मिलकर बनाएगा।

यहां पर भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार मुझसे कहा था कि हमें गुजरात के बारे में छोटा सोचना बंद कर देना चाहिए। गुजरात में सब बड़ा होगा।

सरदार पटेल स्पो‌र्ट्स एंक्लेव में होंगी ये सुविधाएं

-63 एकड़ में दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम बन चुका है

-215 एकड़ में बाकी खेलों के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर का आधारभूत ढांचा तैयार किया जाएगा

-20 से ज्यादा ओलंपिक खेलों की सुविधा यहां होगी। इसमें एथलेटिक्स, फुटबॉल, बास्केटबॉल, टेनिस, हॉकी, बैडमिंटन और जलक्रीड़ा शामिल हैं। यहां 50 से ज्यादा खेलों का आयोजन हो सकेगा

-3000 अपार्टमेंट (12,500 बेड) वाला एथलीट गांव, मीडिया ऑफिस, होटल, रिटेल शॉप और फूड कोर्ट भी होगा

-50,000 दर्शक क्षमता वाला एथलेटिक्स ट्रैक (400 मीटर ट्रैक) और फुटबॉल स्टेडियम

-12,000 दर्शक क्षमता वाला इंडोर एरीना और बहुउद्देशीय खेल सेंटर

-400,000 स्क्वॉयर फिट में फ्लेक्सिबल हॉल के साथ इंडोर स्पो‌र्ट्स सेंटर और अन्य खेलों के लिए अतिरिक्त जगह

-120,000 स्क्वॉयर फिट में इंडोर जलक्रीड़ा केंद्र (50 गुणा 25 मीटर के इंडोर और आउटडोर पूल के साथ)

-15,000 सीट वाला हॉकी स्टेडियम

-5000 सीट बहुउद्देशीय स्टेडियम

-5000 सीट वाला साइकिलिंग वेलोड्रम

-5000 सीट वाला टेनिस स्टेडियम। इसमें 12 अतिरिक्त टेनिस कोर्ट होंगे

-7500 कार और 1500 टू-व्हीलर्स पार्किंग


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.