Move to Jagran APP

T20 WC: विराट कोहली ने तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड, ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बने भारतीय बल्लेबाज

Virat Kohli टी20 वर्ल्ड कप 2022 की बात करें तो विराट कोहली शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच को छोड़ दें तो उन्होंने पाकिस्तान नीदरलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ शानदार अर्धशतकीय पारी खेली है।

By Umesh KumarEdited By: Published: Wed, 02 Nov 2022 03:50 PM (IST)Updated: Wed, 02 Nov 2022 03:50 PM (IST)
T20 WC: विराट कोहली ने तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड, ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बने भारतीय बल्लेबाज
विराट ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड। फोटो ट्विटर

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। टूर्नामेंट में अब तक विराट कोहली ने चार मैच में से तीन में अर्धशतकीय पारी खेली है। बांग्लादेश के खिलाफ किंग कोहली ने जैसे ही 15 रन पूरे किए वैसे ही दो रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। पहले रिकॉर्ड में टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड तो दूसरे में ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा रन बनाने का सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

loksabha election banner

विराट को ऑस्ट्रेलिया की पिचों पर खेलना बहुत पसंद है। विराट ने ऑस्ट्रेलिया में खेलते हुए 57 अंतरराष्ट्रीय मैचों की 68 पारियों में 56.44 की औसत से 3,350 रन बनाए हैं। ऑस्ट्रेलिया में उनके बल्ले से 11 शतक और 18 अर्धशतक आए हैं। वह ऑस्ट्रेलिया में भारत के पहले सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के नाम था। तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलिया में 67 मैचों में 42 से अधिक की औसत से 7 शतक और 17 अर्धशतक के साथ 3,300 रन बनाए थे।

टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने का तोड़ा रिकॉर्ड

टी20 वर्ल्ड कप 2022 की बात करें तो विराट कोहली शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच को छोड़ दें तो उन्होंने पाकिस्तान, नीदरलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ शानदार अर्धशतकीय पारी खेली है। अब तक खेले गए 4 मैचों में उन्होंने 55 की औसत और 144.74 की स्ट्राइक रेट से 220 रन बनाए हैं।

वहीं विराट कोहली ने टी20 विश्व कप में श्रीलंका के महेला जयवर्धने का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई अर्धशतकीय पारी की बदौलत कोहली टी20 कप में 1065 रन बना चुके हैं। इससे पहले महेला जयवर्धने ने टी20 विश्व कप में 1016 रन बनाए थे।

ऑस्ट्रेलिया में T20I भी बनाएं हैं सबसे ज्यादा रन

बात की जाए T20I की तो ऑस्ट्रेलिया में विराट का रिकॉर्ड अविश्वसनीय है। उन्होंने 15 मैचों की 14 पारियों में 85.00 की औसत से 671 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 8 अर्धशतक आए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 90 नाबाद रहा है। वह ऑस्ट्रेलिया में 600 से अधिक T20I रन बनाने वाले एकमात्र भारतीय खिलाड़ी हैं, दूसरे स्थान पर शिखर धवन (271 रन) हैं।

यह भी पढ़ें- Virat Kohli: T20 World Cup में कोहली ने तोड़ा जयवर्धने का रिकॉर्ड, बने ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.