Move to Jagran APP

'तु तो 15 रन बनाकर आउट हो जाएगा', पाक फैंस ने भारतीय बल्लेबाज को वर्ल्ड कप मैच में किया था स्लेज

Shikhar Dhawan has recalled how Pakistani fans were taunting him भारतीय ओपनर बल्लेबाज जब मैदान पर जा रहे थे तब पाकिस्तानी फैंस ने कहा था- 15 रन बनाकर आउट हो जाएगा।

By Sanjay SavernEdited By: Published: Thu, 28 May 2020 07:29 PM (IST)Updated: Thu, 28 May 2020 07:29 PM (IST)
'तु तो 15 रन बनाकर आउट हो जाएगा', पाक फैंस ने भारतीय बल्लेबाज को वर्ल्ड कप मैच में किया था स्लेज

नई दिल्ली, जेएनएन। टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन उजले गेंद के क्रिकेट में बेहतरीन ओपनर माने जाते हैं। रोहित शर्मा के साथ अपनी हिट ओपनिंग जोड़ी बनाने वाले धवन बेहद शांत, धैर्यवान और ठंडे दिमाग के खिलाड़ी है। शिखर धवन चाहे कैसी भी परिस्थिति हो हमेशा ही बेहद शांत अंदाज में अपनी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। हां उनका दिमाग शांत होता है, लेकिन उनके शॉट्स बेहद आक्रामक होते हैं जो विरोधी गेंदबाजों के लिए खतरा बने रहते हैं। 

loksabha election banner

शिखर धवन ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रिग्ज के साथ यूट्यूब शो डबल-ट्रबल में बात करते हुए साल 2015 में पाकिस्तान के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप में खेली गई अपनी पारी को याद किया। 2015 में ऑस्ट्रेलिया में वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन किया गया था। इस वर्ल्ड कप में जब भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत हुई थी तब धवन के साथ क्या कुछ हुआ था उन्होंने बताया। 

धवन ने बताया कि इस वर्ल्ड कप में हमारा पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ था। जब मैं बल्लेबाजी के लिए मैदान पर जा रहा था तब पाकिस्तानी फैंस चिल्ला रहे थे कि 'तु तो 15 रन बनाकर आउट हो जाएगा।' मैंने उस समय कहा ओह ओके। उसके बाद मैंने पाकिस्तान के खिलाफ 73 रन बनाए और फिर वही लोग जब मैं पवेलियन लौट रहा था तब ताली बजा रहे थे। 

धवन ने बताया कि पाकिस्तान के खिलाफ उस मैच में मैं मैदान के कंडीशन की वजह से काफी दवाब महसूस कर रहा था। वो पूरी तरह से एक अलग अनुभव था। मुझे याद है कि 2015 में पाकिस्तान के खिलाफ वो मैच एडिलेड में खेला गया था। उस वक्त मेरा फॉर्म सही नहीं था और वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में मैंने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की थी। 

उस मैच में धवन ने 76 गेंदों पर 73 रन की पारी खेली थी और विराट ने 126 गेंदों पर 107 रन बनाए थे। भारत ने इस मैच में 50 ओवर में 300 रन का स्कोर खड़ा किया था। पाकिस्तान की टीम इस मैच में 47 ओवर में 224 रन की बना पाई और उसे इस मैच में 76 रन से हार मिली थी। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.