Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shardul Thakur पर चढ़ा हल्दी का रंग, मंगेतर मिताली संग जमकर लगाए ठुमके, देखें दिल छू लेने वाला VIDEO

    By Jagran NewsEdited By: Priyanka Joshi
    Updated: Sun, 26 Feb 2023 04:56 PM (IST)

    Shardul Thakur Mithali Haldi Ceremony 27 फरवरी को शार्दुल अपनी गर्लफ्रेंड मिताली पारुलकर से शादी करेंगे। हाल ही में उनकी तस्वीरें तेजी से सोशल मीडिया ...और पढ़ें

    Hero Image
    Shardul Thakur Mithali Parulkar Wedding Haldi Ceremony

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Shardul Thakur Mithali Parulkar Haldi Ceremony। क्रिकेट जगत में नए साल की शुरुआत से ही कई क्रिकेटर्स शादी के बंधन में बंधते हुए नजर आए है। भारतीय क्रिकेट टीम के दो दिग्गज खिलाड़ी केएल राहुल और अक्षर पटेल ने कुछ समय पहले ही शादी की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन दोनों खिलाड़ियों के बाद अब भारतीय टीम के ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर भी शादी करने जा रहे हैं। 27 फरवरी को शार्दुल अपनी गर्लफ्रेंड मिताली पारुलकर से शादी करेंगे। हाल ही में उनकी तस्वीरें तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें शार्दुल और मिताली अपनी हल्दी सेरेमनी को खूब इंजॉय कर रहे हैं।

    Shardul Thakur और मिताली पारुलकर की हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें वायरल

    दरअसल, शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने सोशल मीडिया पर अपनी हल्दी सेरेमनी की कुछ तस्वीरें शेयर की है। वहीं, सोशल मीडिया पर उनकी हल्दी से जुड़ी एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें वह फेमस मराठी गाने झिंगाट पर डां कर रहे हैं। अपनी हल्दी पर शार्दुल ने पीले रंग का कुर्ता पहना हुआ हैं और वह लोगों के कंधों पर बैठकर डांस कर रहे हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Dhee Edits 💕 (@mittali_world)

    View this post on Instagram

    A post shared by Shardul Thakur FC🔵 (@shardulthakur16)

    शार्दुल और मिताली इस दौरान एक दूसरे पर फूल फेंकते हुए दिखाई दिए। फैंस को यह जोड़ी काफी पसंद आ रही है। दोनों ही कपल मराठी रीति-रिवाजों से कल यानी 27 फरवरी को सात फेरे लेने वाला है।

    साल 2021 में शार्दुल-मिताली ने की थी सगाई

    बता दें कि भारतीय टीम के ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने 29 नवंबर को 2021 को अपनी गर्लफ्रेंड मिताली पारुलकर (Mittali Parulkar) से सगाई की थी। दोनों ने मुंबई में आयोजित एक समारोह में सगाई की थी, इस समारोह में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा भी मौजूद थे।

    अगर बात करें मिताली पारुलकर की तो वह एक बिजनसवुमन हैं। मिताली ठाणे में ऑल द बेक्स नाम से एक स्टार्ट-अप कंपनी चलाती हैं। शार्दुल ठाकुर और मिताली दोनों ने एक दूसरे को काफी लंबे समय तक डेट किया और अब यह दोनों एक नई जिंदगी शुरू करने जा रहे है।